9541
आपने तस्वीर भेज़ी मैंने,
देख़ी ग़ौरसे...
हर अदा अच्छी,
ख़मोशीक़ी अदा अच्छी नहीं...
ज़लील मानिक़पूरी
9542ख़मोशी दिलक़ो हैं,फ़ुर्क़तमें दिन रात lघड़ी रहती हैं,ये आठों पहर बंद llलाला माधव राम जौहर
9543
ख़मोशीसे मुसीबत,
और भी संगीन होती हैं l
तड़प ऐ दिल तड़पनेसे ज़रा,
तस्कीन होती हैं....... ll
शाद अज़ीमाबादी
9544ख़मोशी मेरी मअनी-ख़ेज़ थी,ऐ आरज़ू क़ितनी,क़ि ज़िसने ज़ैसा चाहा,वैसा अफ़्साना बना डाला...llआरज़ू लख़नवी
9545
उसे बेचैन क़र,
ज़ाऊँगा मैं भी...
ख़मोशीसे गुज़र ज़ाऊँगा,
मैं भी.......
अमीर क़ज़लबाश
No comments:
Post a Comment