9 October 2021

7736 - 7740 याद साँस महक़ फ़ितरत इश्क़ ग़ुलिस्तां क़ाँटें वज़ूद शायरी

 

7736
उसक़े वज़ूदसे,
बनी हूँ मैं...!
पहले ज़िन्दा थी,
अब ज़ी रही हूँ मैं...!!!

7737
तेरी यादसे ही,
महक़ ज़ाता हैं वज़ूद मेरा...!
यक़ीनन ये फ़क़त इश्क़ नहीं,
क़ोई ज़ादू हैं तेरा.......!

7738
तेरे वज़ूदसे हैं,
मेरे ग़ुलिस्तांमें रौनक़ें सारी...
तेरे बग़ैर इस दुनियाक़ो,
हम वीरान लिख़ते हैं.......

7739
छू लिया तूने आक़र क़े,
इस तरह मेरा वज़ूद...
साँसभी तेरी अब मुझे,
अपने ज़ैसी ही लग़ती हैं...!!!

7740
मेरी फ़ूलसी फ़ितरत,
तेरा क़ाँटेंदार वज़ूद...
तो क़्यों ना मिलक़र हम,
गुलाब हो जाएं.......!

8 October 2021

7731 - 7735 रूह इश्क़ साँसें मोहब्बत ज़िंदगी क़यामत आईना ज़नाज़ा शक़ वज़ूद शायरी

 

7731
मुझे शक़ हैं,
होने होनेपें ख़ालिद...
अग़र हूँ,
तो अपना पता चाहता हूँ...
                  ख़ालिद मुबश्शिर
7732
हमारी ही रूहक़ो,
वज़ूदसे ज़ुदा क़र ग़या...
एक़ शक़्स ज़िंदगीमें आया,
क़यामतक़ी तरह.......

7733
अदा हुआ क़र्ज़,
और वज़ूद ख़त्म हो ग़या ;
मैं ज़िंदगीक़ा देते देते,
सूद ख़त्म हो ग़या.......
                    फ़रियाद आज़र

7734
तेरी मर्ज़ीसे ढ़ल ज़ाऊँ,
हर बार ये मुमकिन तो नहीं...
मेरा भी अपना वज़ूद हैं,
मैं क़ोई आईना तो नहीं.......!

7735
मेरा वज़ूद ख़त्म हुआ,
अब सिर्फ साँसें चलती हैं...
इश्क़क़ा ज़नाज़ा तुम भी देख़ लो,
सच्ची मोहब्बत क़ैसे ज़लती हैं.......!

6 October 2021

7726 - 7730 महबूब ज़वानी रूह ख़ामुशी महक़ निग़ाहें आँख़ें वज़ूद शायरी

 

7726
मिरे महबूब इतराते फ़िरते थे,
ज़वानीपें अपनी...
मिरे बिना अपना वज़ूद,
ज़ो देख़ा तो रूह क़ांप ग़ई...

7727
उसक़ा वज़ूद,
ख़ामुशीक़ा इश्तिहार हैं...
लग़ता हैं एक़ उम्रसे,
वो मक़बरोंमें हैं.......
तारिक़ ज़ामी

7728
मेरी आँख़ोंमें,
तू अपना वज़ूद रहने दे !
क़ुछ देरही सही,
मुझे तू अपने क़रीब रहने दे...!!!

7729
महक़ जाता हैं वज़ूद मेरा,
ज़ब तुम साथ मेरे होते हो l
फ़िर ज़मानेक़ा क़्या,
वो मेरे साथ हो ना हो ll

7730
यह गुमशुम चेहरा,
ये झुक़ी निग़ाहें,
और ख़ोया ख़ोयासा...
वज़ूद मेरा...!!!

5 October 2021

7721 - 7725 बेइंतेहा बेहिसाब ख़ोज़ तलाश इंसाँ ख़ाक़ नूर ज़मीं चाँद सूरज़ वज़ूद शायरी

 

7721
मुझक़ो मेरे वज़ूदक़ी,
हद तक़ ज़ानिए...
बेहद हूँ बेइंतेहा हूँ,
बेहिसाब हूँ मैं.......

7722
हमें तो इसलिए,
ज़ा--नमाज़ चाहिए हैं !
क़ि हम वज़ूदसे बाहर,
क़याम क़रते हैं.......!
अब्बास ताबिश

7723
तू ख़ुदक़ी ख़ोज़में निक़ल,
तू क़िस लिए हताश हैं l
तू चल तेरे वज़ूदक़ी,
समयक़ो भी तलाश हैं ll

7724
अब क़ोई ढूँड-ढाँडक़े,
लाओ नया वज़ूद...
इंसान तो बुलंदी--इंसाँसे,
घट गया.......
कालीदास गुप्ता रज़ा

7725
ख़ाक़ हूँ लेकिन,
सरापा नूर हैं मेरा वज़ूद...
इस ज़मींपर चाँद सूरज़क़ा,
नुमाइंदा हूँ मैं.......!
                          अनवर सदीद

3 October 2021

7716 - 7720 रूह तलब ज़हर साथ लम्हा ख़्याल आइना नक़्श ज़िंदगी तूफ़ान वज़ूद शायरी

 

7716
वज़ूदक़ी तलब ना क़र,
हक़ हैं तेरा रूह तक़...
सफ़र तो क़र.......

7717
ख़त्म होने दे मिरे साथही,
अपना भी वज़ूद...
तू भी इक़ नक़्श ख़राबेक़ा हैं,
मर ज़ा मुझमें.......
मुसव्विर सब्ज़वारी

7718
मिरे वज़ूदक़े अंदर,
उतरता ज़ाता हैं l
हैं क़ोई ज़हर जो मेरी,
ज़बाँक़ी ज़दमें हैं ll
                आफ़ताब हुसैन

7719
उदास लम्होंक़ी क़ोई याद रख़ना,
तूफ़ानमें भी वज़ूद अपना संभाल रख़ना;
क़िसीक़ी ज़िंदगीक़ी ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख़्याल रख़नाll

7720
लहूलुहान हैं चेहरा,
वज़ूद छलनी हैं...
सदी ज़ो बीत ग़ई,
उसक़ा आइना हूँ मैं.......
                 शफ़ीक़ अब्बास

1 October 2021

7711 - 7715 फ़ितरत गम ख़्वाब साँस तक़लीफ शहादत मुश्किल इंक़ार वज़ूद शायरी

 

7711
मेरी फ़ितरतमें नहीं,
अपना गम बयाँ क़रना...
अगर तेरे वज़ूदक़ा हिस्सा हूँ,
तो महसूस क़र तक़लीफ मेरी...

7712
मैं भी यहाँ हूँ,
इसक़ी शहादतमें क़िसक़ो लाऊँ...
मुश्किल ये हैं क़ि,
आप हूँ अपनी नज़ीर मैं.......
फ़रहत एहसास

7713
सितारा--ख़्वाबसे भी,
बढ़क़र ये क़ौन बे-मेहर हैं...!
क़ि जिसने चराग़ और आइनेक़ो,
अपने वज़ूदक़ा राज़-दाँ क़िया हैं....!!!
                             ग़ुलाम हुसैन साजिद

7714
तेरे वज़ूदसे भला,
इंक़ार हो क़िसे...
तू क़ि ज़र्रे ज़र्रेमें,
जल्वा-नुमा भी हैं...!
द्वारक़ा दास शोला

7715
अपने वज़ूदक़ा,
अंदाजा इसीसे लगा...
तू साँस हैं मेरी,
वो भी रूक़ी हुई.......!

30 September 2021

7706 - 7710 मोहब्बत गज़ब ज़हर कदर तलाश मौज़ूद इरादा बिखर वज़ूद शायरी

 

7706
क़भी मोहब्बतसे बाज़ रहनेका,
ध्यान आए तो सोचता हूँ...
ये ज़हर इतने दिनोंसे,
मेरे वज़ूदमें कैसे पल रहा हैं...!
                         ग़ुलाम हुसैन साजिद

7707
अपने वज़ूदक़ो खोकर,
तुझे चाहा था...
तूने कदर नही की,
क़मी मुझमें ही होगी.......!

7708
तलाश क़र मिरे अंदर,
वज़ूदक़ो अपने...
इरादा छोड़ मुझे,
पाएमाल क़रनेक़ा...
                मोहसिन असरार

7709
वज़ूद होगा मुज़स्सम,
मिरा क़भी क़भी...
अभी तो तेरी फ़ज़ामें,
बिखर रहा हूँ मैं...!!!
ख़्वाजा जावेद अख़्तर

7710
गज़ब हैं मेरे दिलमें,
तेरा वज़ूद...
मैं ख़ुदसे दूर और,
तु मुझमें मौज़ूद.......

29 September 2021

7701 - 7705 साँस नजर याद ज़िक्र इज़हार इश्क़ महक़ खुशबु उम्र वज़ूद शायरी

 

7701
तेरी यादसे ही,
महक़ ज़ाता हैं वज़ूद मेरा...!
यक़ीनन ये फक़त इश्क़ नहीं,
क़ोई ज़ादू हैं तेरा.......!!!

7702
उनसे इज़हार--मुद्दआ क़िया,
क़्या क़िया मैंने,
हाए क़्या क़िया ll
अनीसा हारून शिरवानिया

7703
तेरे वज़ूदक़ी खुशबु,
बसी हैं साँसोंमें...
ये और बात हैं,
नजरोंसे दूर रहते हो...

7704
तेरे इश्क़से मिली हैं,
मेरे वज़ूदक़ो ये शोहरत...
मेरा ज़िक्र ही क़हाँ था,
तेरी दास्ताँसे पहले.......?

7705
तमाम-उम्र भटक़ता रहा,
मैं तेरे लिए...
तिरा वज़ूद ही हस्तीक़ा,
मुद्दआ निक़ला.......
                       शक़ील आज़मी

28 September 2021

7696 - 7700 क़िस्मत हालात ख़ामोश तूफ़ान ख़्याल तन्हा लम्हा सज़ा वज़ूद शायरी

 

7696
हमारे हालातसे न लगाओ,
अंदाज़ा हमारे वज़ूदक़ा...
हम वो ख़ामोश समंदर हैं,
ज़िसक़े पहलूमें तूफ़ान पलते हैं.......

7697
लम्होंक़े अज़ाब सह रहा हूँ...
मैं अपने वज़ूदक़ी सज़ा हूँ...l
अतहर नफ़ीस

7698
इतना ना तराशोक़े,
वज़ूदही ना रहे...l
हर पत्थरक़ी क़िस्मतमें,
ख़ुदा बनना नहीं लिख़ा...ll

7699
मिरे वज़ूदक़ो,
परछाइयोंने तोड़ दिया,
मैं इक हिसार था,
तन्हाइयोंने तोड़ दिया ll
फ़ाज़िल ज़मीली

7700
अब भी आ ज़ाता हैं,
अक़्सर वो ख़्यालोंमें...
आज़ भी वज़ूदमें लग़ती हैं,
हाज़री उस गैर-हाज़िरक़ी...!!!

26 September 2021

7691 - 7695 रूह ख़याल मर्ज़ी फ़िक़्र इंक़ार आईना क़हानी वज़ूद शायरी

 
7691
तेरी मर्ज़ीसे ढ़ल ज़ाऊं,
हर बार ये मुमक़िन नहीं...
मेरा भी वज़ूद हैं,
मैं क़ोई आईना नहीं.......

7692
मैं तो क़ुछ भी नहीं, तेरे बिन...
तू तो सार हैं, मेरी क़हानीक़ा l
तेरा वज़ूद समंदरसे भी बड़ा हैं,
मैं बस क़तरा हूँ पानीक़ा...ll

7693
मिरा वज़ूद,
मिरी रूहक़ो पुक़ारता हैं l
तिरी तरफ़ भी चलूँ तो,
ठहर ठहर जाऊँ.......ll
             अहमद नदीम क़ासमी

7694
हम एक़ फ़िक़्रक़े पैक़र हैं,
इक़ ख़यालक़े फूल...
तिरा वज़ूद नहीं हैं,
तो मेरा साया नहीं.......
फ़ारिग़ बुख़ारी

7695
तिरा वज़ूद ग़वाही हैं,
मेरे होनेक़ी...
मैं अपनी ज़ातसे,
इंक़ार क़िस तरह क़रता...
                     फ़रहत शहज़ाद

25 September 2021

निक़ाह और ज़नाज़ा

 

निक़ाह और ज़नाज़ा.......
 
"फर्क़ सिर्फ इतना सा था
 
तेरी "डोली" उठी,
मेरी "मय्यत" उठी,
"फुल" तुझपर भी बरसे,
"फुल" मुझपर भी बरसे,
फर्क़ सिर्फ इतना सा था,
तू "सज़" गयी,
मुझे "सज़ाया" गया ....
 
तू भी "घर" क़ो चली,
मै भी "घर" क़ो चला
फर्क़ सिर्फ इतना सा था,
तू "उठ" क़े गयी,
मुझे "उठाया" गया......
 
 "महफ़िल" वहॉं भी थी,
"लोग" यहॉं भी थे,
फर्क़ सिर्फ इतना सा था
"उनक़ा हँसना" वहॉं,
"इनक़ा रोना" यहॉं......
 
"क़ाझी" उधर भी था,
"मौलवी" इधर भी था,
दो बोल तेरे पढे,
दो बोल मेरे पढे,
तेरा "निक़ाह" पढा,
मेरा "ज़नाज़ा" पढा,
फर्क़ सिर्फ इतना सा था,
तुझे "अपनाया" गया,
मुझे "दफनाया" गया.......

24 September 2021

7686 - 7690 मोहब्बत ज़िस्म लहू ख़ून मौत दफ़न क़फ़न शायरी

 

7686
मौक़ा दीज़िये अपने ख़ूनक़ो,
क़िसीक़ी रगोंमें बहनेक़ा...
ये लाज़वाब तरीक़ा हैं,
क़ई ज़िस्मोंमें ज़िंदा रहनेक़ा...!

7687
खून-ए-ज़िगर और ख़ून-ए-लहू,
सब क़ुछ खोया दिया...
मोहब्बतमें हमने ग़ालिब...,
तूटी कश्तियाँ तो
बिना साहीलक़े भी लेहरा लेती हैं...

7688
दिन ख़ूनक़े हमारे,
यारो न भूल ज़ाना...
सूनी पड़ी क़बरपें,
इक़ ग़ुल खिलाते ज़ाना...

7689
बूढ़ोंक़े साथ,
लोग क़हाँ तक़ वफ़ा क़रें...
बूढ़ोंक़ो भी जो मौत आए,
तो क्या क़रें.......
अक़बर इलाहाबादी

7690
दफ़नानेक़े वास्ते,
हर क़ोई ज़ल्दीमें था...
बस माँ ही थी जो,
क़फ़न छुपाये बैठी थी...