1496
बोतलपें बोतल पीनेसे क्या फायदा, मेरे दोस्त;
रात गुजरेगी तो उतर जाएगी !
पीना हैं तो सिर्फ एक बार किसीकी बेवफाई पियो;
प्यारकी कसम, उम्र सारी नशेंमें गुजर जाएगी!
1497
करेगा जमाना कदर,
हमारी भी एक दिन देख लेना...
बस जरा ये भलाईकी,
बुरी आदत छुट जाने दो.......
1498
उसकी हसरतोंको,
मेरे दिलमें लिखनेवाले...
काश उसको मेरे नसीबमें भी,
लिख दिया होता ... ... ...
1499
रिश्तोंकी एहमियतको समझो,
इन्हें जताया नहीं,
निभाया जाता हैं !!!
1500
देखली न तुमने.......
मेरे आँसुओंकी ताकत...
कल रात मेरी आँखे नम थी !
आज तेरा सारा शहर भीगा हैं !!!
No comments:
Post a Comment