7 April 2019

4086 - 4090 मोहब्बत इश्क़ होठ वक़्त याद ख़याल तस्वीर इश्क़ हिसाब जिन्दगी पल शायरी


4086
खुबसूरतसा,
वो पल था;
पर क्या करें,
वो कल था...

4087
तकियेके नीचे दबाकर रखें हैं,
तुम्हारे ख़याल, एक तस्वीर,
बेपनाह इश्क़ और...
बहुत सारे पल.......!

4088
मेरे हिस्सेकी मोहब्बतका,
आज तू हिसाब कर दे...                              
दे दे कुछ पल जिंदगीके और,
मेरी जिंदगी लाजवाब कर दे...!

4089
हर पल हँसकर जिया करते है,
हर बात आपसे किया करते है,
खास हो हमारे लिए आप इसलिए,
हर पल आप ही को याद किया करते है

4090
रहकर उनसे दूर,
कुछ यूँ, वक़्त गुजारा मैंने;
ना होठ हिले... फिर भी,
उन्हे हर पल पुकारा मैंने...

No comments:

Post a Comment