8 April 2019

4096 - 4100 दुनिया पल सबर साँस वक्त ख्वाहिश जिंदगी दिल खुशियाँ ख्वाहिशों तोहफा शायरी


4096
सब कुछ मिला हैं हमको,
फिर भी सबर नहीं हैं...
बरसोंकी सोचते हैं,
पलकी ख़बर नहीं हैं.......

4097

एक साँस सबके हिस्सेसे,
हर पल घट जाती हैं l
कोई जी लेता हैं जिंदगी,
किसीकी कट जाती हैं ।।

4098
पल पल तरसते थे जिस पलके लिए,
वो पल भी आया एक पलके लिए...
सोचा था उस पलको रोक लूँ हर पलके लिए,
पर वो पल ना रुका एक पलके लिए ll

4099
दुनियाका सबसे अच्छा तोहफावक्त” हैं ,
क्योंकी, जब आप किसीको अपना वक्त देतें हैं l
तो आप उसे अपनीजिंदगीका वह पल देतें हैं,
जो कभी लौटकर नहीं आता ll

4100
छोटी छोटी खुशियाँ ही तो,
जीनेका सहारा बनती हैं 
ख्वाहिशोंका क्या वो तो,
पल पल बदलती हैं ।।

No comments:

Post a Comment