4061
पतझड भी हिस्सा
हैं,
जिंदगीके
मौसमका...
फर्क सिर्फ इतना हैं,
कुदरतमें पत्ते सूखते हैं और...
हकीकतमें रिश्ते
।
4062
पतझड़में सिर्फ,
पत्ते गिरते हैं l
नज़रोंसे गिरनेका कोई,
मौसम
नहीं होता ll
4063
कोई मुझसे
पूछ बैठा,
'बदलना'
किस को कहते
हैं ?
सोचमें पड़
गया हूँ मिसाल
किसकी दूँ
?
"मौसम"
की "अपनों" की या
"इंसानियातकी...
4064
मौसममें अजबसी,
खुमारी हब्बतकी...
ऋत आ रही हैं....... छा
रही हैं...!
सुना हैं कि
मोहब्बतकी...
ऋत
आ रही हैं.......!
4065
मुट्ठीभर बीज बिखेर दो,
दिलोंकी जमीनपर...
बारिशका मौसम हैं,
शायद अपनापन पनप जाए...!दिलोंकी जमीनपर...
बारिशका मौसम हैं,
No comments:
Post a Comment