14 March 2020

5601 - 5605 मोहब्बत प्यार पल ख़ुशी याद तराना अफसाना दीवाना इंतजार चाह जिंदगी शायरी


5601
हर पलमें प्यार हैं,
हर पलमें ख़ुशी हैं...
खो दो तो यादे हैं,
जि लो तो जिंदगी हैं...

5602
प्यार तो जिंदगीका एक अफसाना हैं;
इसका अपना ही एक तराना हैं;
सबको मालूम हैं कि मिलेंगे सिर्फ आँसू...
पर जाने क्यों, दुनियाँमें हर कोई इसका दीवाना हैं...

5603
माथेको चूम लूँ मैं और,
उनकी जुल्फ़े बिखर जाये...!
इन लम्होंके इंतजारमें कहीं,
जिंदगी गुज़र जाये.......!

5604
तुम गुजार ही लोगे जिंदगी,
हर फनमें जो माहिर हो...
हमे तो कुछ आता ही नही,
बस एक तुम्हे चाहनेके सिवा...!

5605
यूँ तो मोहब्बतकी सारी,
हकीकतसे वाकिफ हैं हम...
पर उन्हें देखा तो लगा,
चलो जिंदगी बर्बाद कर ही लेते हैं...!

No comments:

Post a Comment