5666
मत पुछ मेरे
जागनेकी वजह,
ए-चाँद...
तेरी ही हमशक्ल
हैं वो,
जो मुझे सोने
नहीं देती...!
5667
बात चली चाँदसे
सुंदर कौन हैं...
हम गलतीसे गुलाब कह
बैठे;
झुंझलाए
वो इस कदर,
झटकेसे नकाब उठा
बैठे...!
5668
कहाँसे लाऊँ वो
लफ्ज़,
जो सिर्फ तुझे सुनाई
दे...
दुनिया देखे अपने
चाँदको,
मुझे बस तू
ही दिखाई दे...!
5669
मेरी वफाकी गवाही,
सितारे देते रहें...
बस मेरे चाँदको
ही,
मुझपें यकीन ना
आया...
5670
एक अदा आपकी
दिल चुरानेकी,
एक अदा आपकी
दिलमें बस जानेकी...
चेहरा आपका चाँद
और,
जिद हमारी चाँदको पानेकी.......!
No comments:
Post a Comment