25 August 2020

6381 - 6385 दिल जीवन कदर इश्क़ इलाज आशिक बात चैन दर्द दवा शायरी

 

6381
महँगाईके दौरमें,
दुआएं मिल जाएँ तो काफी हैं;
दवाएं तो कीमत अदा करनेपर,
मिल ही जाती हैं.......

6382
जिन्दा रहनेके लिए हवा चाहिए,
मरीजको जिन्दा रहनेके लिए दवा चाहिए;
इश्क़का कोई इलाज नहीं,
इश्क़के मरीजको सिर्फ़ दुआ चाहिए...!

6383
जो किसीके दर्दकी,
दवा बन गया...
समझो उसका जीवन,
सफल हो गया.......!

6384
दिल टूट जायें,
तो मुझे बताना...
दवा रखते हैं,
आशिकोके शहर आना...

6385
उनसे बात करके,
जिस कदर दिलको चैन आता...
इतना असर तो,
दवा भी नही दिखा पाता हैं.......!

No comments:

Post a Comment