4 February 2018

2306 - 2310 मोहब्बत जिन्दगी भरोसेपें मुश्किल शक याद गम दर्द मज़ा उम्र फर्क लहजे शायरी


2306
लोगोंके पास बहुत कुछ हैं,
मगर, मुश्किल यहीं हैं कि...
भरोसेपें शक हैं, और
अपने शकपें भरोसा हैं.......!

2307
सुना हैं कि तुम रातोंको,
देर तक जागते हो,
यादोंके मारे हो या,
मोहब्बतमें हारे हो...।

2308
जिन्दगीमें गम हैं,
गममें दर्द हैं,
दर्दमें मज़ा हैं....
और
मजेमें हम हैं.......!

2309
"क्या लिखूँ ,
अपनी जिंदगीके बारेमें, दोस्तों...
वो लोग ही बिछड़ गए,
'जो जिंदगी हुआ करते थे . . . !

2310
"उम्रमें ओहदेमें कौन कितना बड़ा हैं,
फर्क नहीं पड़ता...
लहजेमें कौन कितना झुकता हैं,
फर्क ये पड़ता हैं.......!!!"

2301 - 2305 दुनियाँ अजीब मुलाकात मतलब ज़रूरत खूबसरत आँख आँसू तमन्ना याद अदा गम शायरी


2301
बडी अजीब मुलाकातें होती थी हमारी...
वो किसी मतलबसे मिलते थे और
हमे तो सिर्फ मिलनेसे मतलब था.....

2302
हसरत हैं सिर्फ़ तुम्हे पानेकी,
और कोई ख्वाईश नहीं इस दीवानेकी,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदासे हैं,
क्या ज़रूरत थी तुम्हे इतना खूबसरत बनानेकी...

2303
एक दिन जब हम दुनियाँसे चले जाएंगे,
मत सोचना आपको भुल जाएंगे,
बस एक बार आसमानकी तरफ देख लेना,
मेरे आँसू बारीश बनके बरस जाएंगे...

2304
यह आरजू नहीं कि
किसीको भुलाएं हम,
न तमन्ना हैं कि
किसीको रुलाएं हम,
दुवा तो बस इतनीसी हैं के
जिसको जितना याद करते हैं,
उसे भी उतना याद आयें हम !

2305
यादोंमें हमारी वो भी खोये होंगे,
खुली आँखोंसे कभी वो भी सोये होंगे,
माना हसना हैं अदा गम छुपानेकी,
पर हसते हसते कभी वो भी रोए होंगे...

2 February 2018

2296 - 2300 दिल जिन्दगी पत्थर उदास याद गली मजबूर उदास बात मुलाक़ात वक़्त तलाश शायरी


2296
मत फेंक पत्थर पानीमें,
उसे भी कोई पीता हैं
मत रहो यूँ उदास जिन्दगीमें,
तुम्हे देखकर भी कोई जीता हैं

2297
"उजाले अपनी यादोंको,
हमारे साथ रहने दो...
न जाने किस गलीमें,
जिन्दगीकी शाम हो जाये"...!

2298
जिंदगी तो बचपनमें,
जिया करते थे,
अब तो मजबूर जिंदगी,
गुजरी जा रही हैं !

2299
उनकी ओर जाती...
हर हवासे कहते हैं हम.....
जरा उनको कह देना,
उन्हे बहुत याद करते हैं हम.......

2300
जब दिल उदास हो हमसे बात कर लेना,
जब दिल चाहे मुलाक़ात कर लेना,
रहते हैं आपके दिलके किसी कोनेमें,
वक़्त मिले तो तलाश कर लेना...

2291 - 2295 दिल मोहब्बत याद मासूमियत चेहरे छुप इबादत यार सुकून लफ्ज ज़माने नींद शायरी


2291
आज आई हैं मेरी याद उसे,
ज़रूर किसीने ठुकराया होगा.......!

2292
न जाने क्या मासूमियत हैं तेरे चेहरेपर...
तेरे सामने आनेसे ज़्यादा...
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता हैं...!

2293
अब तेरी इबादत करनेको,
दिल नहीं करता ए खुदा....
तेरी मस्जिदमें वो सुकून नहीं,
जो मेरी यारकी बाहोमें हैं...!

2294
दो लफ्ज उनको...
सुनानेके लिये...
हजार शब्द लिखे...
ज़मानेके लिये.......

2295
तेरी यादोंसे मोहब्बत क्या कर ली ,
नींद तो बुरा ही मान गयी...!

30 January 2018

2286 - 2290 रौनक ज़िन्दगी वफ़ा सिलसिले दर्द ‎महसूस जज़्बात बात मुलाक़ात जवाब सवाल‎ शायरी


2286
चुप्पियाँ जिस दिन
'खबर' हो जायेगी,
कई हस्तियाँ
दर–ब–दर हो जायेगी...

2287
खूश्बु कैसे ना आये,
मेरी बातोंसे यारों...
मैने बरसोंसे एक ही फूलसे,
मोहब्बत जो की है ...।

2288
गुज़र गया दिन,
अपनी तमाम रौनकें लेकर,
ज़िन्दगीने वफ़ा कि तो,
कल फिर सिलसिले होंगे...

2289
बड़ा मुश्किल हैं,
जज़्बातोकोशायरीमें बदलना,
हर दर्द महसूस करना पड़ता हैं,
यहाँ लिखनेसेपहले...

2290
तुझसे एक बार बात करनी थी,
आखरी ही सही मुलाक़ात करनी थी,
दे देता तुझे हर एक जवाब...
बस एक बार तू सवाल तो पूछ लेती थी l

29 January 2018

2281 - 2285 इश्क प्यार ज़िन्दगी निशानी रूह प्यास आँख बख्श अश्क नसीब तकदीर नादान शायरी


2281
जानेवाले मुझे कुछ,
अपनी निशानी दे जा ;
रूह प्यासी न रहे ,
आँखमें पानी दे जा...!!!

2282
“इश्क" हैं साहब...
बचके रहियेगा.....
जो नसीब वालोंको 'बख्श' देता हैं,
और बदनसीबको 'अश्क' देता हैं.......!

2283
सबके चेहरेमें वह बात नहीं होती,
थोड़ेसे अँधेरेसे रात नहीं होती,
ज़िन्दगीमें कुछ लोग बहुत प्यारे होते हैं,
क्या करे उन्हीसे आजकल मुलाकात नहीं होती...

2284
हम तो नादान थे,
जो इतराके गा रहे थे,
सच तो ये हैं की,
महफील उनको देखने आयी थी...!

2285
रबने कितनोकी तकदीर संवारी हैं,
काश आज वो मुस्कुराके कह दे ...
आज तेरी बारी हैं . . . . . . . !

2276 - 2280 आँखें शतरंज उसूल तसल्ली चाल मुहब्बत मिजाज नसीब पसन्द शायरी


2276
रखलो आईने,
हज़ार तसल्लीके लिए.....
पर सचके लिए,
आँखें तो मिलानी पड़ेंगी.......

2277
शतरंजका एक उसूल,
बहुत ही उम्दा हैं...
चाल कोई भी चलो,
पर... अपनोंको नहीं मार सकते !!!

2278
काश मेरा घर,
तेरे घरके करिब होता,
मुहब्बत ना सही...
देखना तो नसीब होता.......!

2279
आज मिजाज अच्छा हैं हमारा...
सितम करना हो तो लौट आओ...

2280
अकेला छोड़ दो मुझे,
या फिर मेरे हो जाओ ।
यूँ मुझे पसन्द नहीं,
कभी पाना और कभी खोना ....॥

27 January 2018

2271 - 2275 दिल याद दर्द जीना नाम खूबसूरत हसीन तन्हाई नादान दुआ बाते मुश्किल शायरी


2271
न वो आ सके, न हम कभी जा सके !
न दर्द दिलका किसीको सुना सके !
बस बैठे हैं यादोंमें उनकी !
न उन्होंने याद किया और...
न हम उनको भुला सके !

2272
अच्छा लगता हैं,
तेरा नाम मेरे नामके साथ,
जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो,
किसी हसीन शामके साथ...

2273
वो अपनी तन्हाईकी खातिर
फिर आ मिली मुझसे
हम नादान ये समझे,
हमारी दुआओंमें असर हैं।

2274
उन्हें छोड़ दूँ...
उन्हें भुल जाऊँ...
कैसी बाते करते हो,
मुझे तो उनके नामके लोग भी,
अच्छे लगते हैं.......

2275
क्या बताऊँ कितना
मुश्किल हैं जीना,
जिसके लिए हैं जीना,
उसके बिना ही जीना !

23 January 2018

2266 - 2270 प्यार रिश्ता याद बरस नाकाम मौसम अदा दिलखुश खुशियाँ भी तरस बातें अजीब ग़म चाह शायरी


2266
उन्होंने तो मुझे,
जी भरकर चाहा.....
पर नहीं पता था कि,
अब उनका मुझसे जी भर गया...

2267
नाकाम हुए हम दोनों,
बहोत बुरी तरहसे,
तुम हमें चाह ना सके और,
हम तुम्हे पा ना सके !

2268
मौसम आज तेरी अदापर,
दिलखुश हो गया...।
याद उसकी मुझे आई...,
और बरस तू गया...॥

2269
खुशियाँ भी तरसती हैं,
मुझसे मिलनेको...
और ग़म तो जैसे,
कोई जिगरी यार हो मेरा...

2270
प्यारका रिश्ता भी,
कितना अजीब होता हैं,
मिल जाये तो बातें लंबी...
और बिछड़ जायें तो यादें लंबी.......

22 January 2018

2261 - 2265 वक्त इशारा नफरत गुजर दुश्मन खेमे याद बात छांव धूप तेज कत्ल लम्बी उम्र साज़िश शायरी


2261
मुझसे नफरत करने वालो,
एक काम करो,
सुधर जाओ नहीं तो,
गुजर जाओ !!

2262
दुश्मनके खेमेमें चल रही थी,
मेरे कत्लकी साज़िश...
मैं पहुंचा तो बोले,
"यार तेरी उम्र बहुत लम्बी हैं"।

2263
पेड़ काटने आये हैं कुछ लोग,
मेरे शहरमें ... !
अभी धूप बहुत तेज हैं कहकर,
उसकी छांवमें बैठे हैं .....!

2264
मैं खुश हूँ कि,
कोई मेरी बात तो करता है...
बुरा कहता हैं तो क्या हुआ,
वो याद तो करता हैं...!

2265
वक्त इशारा देता रहा,
हम इत्तेफाक़ समझते रहे;
बस यूँ ही धोखे खाते रहे,
और इस्तेमाल होते रहे !

21 January 2018

2256 - 2260 प्यार गुस्सा सितम पाबंद वक्त आवारा लफ़्ज़ ख़ामोशी ज़ुबाँ समझदारी आँखें शायरी


2256
नहीं मिला कोई,
तुम जैसा आज तक...
पर ये सितम अलग हैं की,
मिले तुम भी नहीं......

2257
" रात तो पाबंद हैं,
वक्तपर लौट आती हैं रोज़...
नींद ही आवारा हो गयी हैं,
आज कल..."

2258
लफ़्ज़ोंके बोझसे,
थक जाती हैं ज़ुबाँ कभी-कभी...
पता नहीं ख़ामोशी,
मज़बूरी हैं... या समझदारी...!

2259
तुमको आता हैं,
प्यारपर गुस्सा,
हमको आता हैं,
तुम्हारे गुस्सेपर बहुत !!!

2260
वो तो आँखें थी,
जो सब सच बयाँ कर गयी ...
वरना लफ्ज होते तो,
कबके मुकर गए होते... !

20 January 2018

2251 - 2255 प्यार ‎दिल दुनियाँ रिश्ते दर्द प्यास पल हंसी अंदाज़ महक गलतफहमी नज़र शायरी


2251
हर दिलमें दर्द छुपा होता हैं,
बयाँ करनेका अंदाज़ जुदा होता हैं,
कोई अश्कोंसे बहा देता है और...
किसीकी हंसीमें भी दर्द छुपा होता हैं !

2252
भीगी मिट्टीकी महक,
प्यास बढ़ा देती हैं,
दर्द बरसातकी बूँदोंमें,
बसा करता हैं l
           मरग़ूब अली

2253
गलतफहमीका एक पल इतना,
जहरीला होता हैं...
जो प्यार भरे सौ लम्होंको...
एक पलमें भुला देता हैं......

2254
रिश्ते बनानेके लिए...
बस एक पल चाहिए...
पर उसे निभानेके लिए...
एक खुबसूरत  दिल चाहिए !!!

2255
बन्दा खुदकी नज़रमें,
सही होना चाहिए...
दुनियाँ तो,
भगवानसे भी दुखी हैं ...

19 January 2018

2246 - 2250 मोहब्बत ख़ामोशी नजर वक़्त जहर जरूरत रूबरू सलीका बयाँ कदर यकीं शायरी


2246
अगर तुम्हें यकीं नहीं,
तो कहनेको कुछ नहीं मेरे पास,
अगर तुम्हें यकीं हैं,
तो मुझे कुछ कहनेकी जरूरत नहीं !

2247
चलो अब जाने भी दो ,
क्या करोगे दास्ताँ सुनकर...
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं,
और बयाँ हमसे होगा नहीं !!!

2248
चले जायेंगे आपको,
आपके हालपर छोड़कर...
कदर क्या होती हैं,
आपको वक़्त सिखा देगा !

2249
जहरसे खतरनाक हैं,
यह मोहब्बत,
जरासा कोई चखले,
तो मरमरके जीता हैं !

2250
नजरोंसे दूर होकर भी,
यूँ तेरा रूबरू रहना;
किसीके पास रहनेका सलीका हो,
तो तुमसा हो...