7 June 2020

5986 - 5990 दिल ज़रुरतें नसीब ख़्वाहिशे पल सुकून शायरी



5986
ज़रुरतें तो कभी ख़त्म नहीं होती,
सुकून ढूंढिये...
और वो तो फ़क़ीरोंके,
दरपरही नसीब होता...

5987
चलें चलकर,
सुकूनही ढूंढ़ लाएँ...
ख़्वाहिशे तो,
खत्म होनेसे रहीं...

5988
चलो थोड़ा,
सुकूनसे जिया जाएँ...
जो दिल दुखाते हैं,
उनसे थोड़ा दूर रहा जाएँ...

5989
सुकूनकी बात मत कर,
गालिब.......
बचपनवाला इतवार,
अब नहीं आता...

5990
थक गयी हूँ हररोज भीड़से,
सुलझते, उलझते;
बस एक सुकूनसा चाहती हूँ,
कुछ पल सिर्फ,
तुमसे सहेजते सँवरते.......!
                                    भाग्यश्री

6 June 2020

5981 - 5985 फ़ुर्सत बात लफ़्ज़ इश्क़ याद वक़्त जुनून ख़्वाहिश पल सुकून शायरी



5981
फ़ुर्सत ही महंगी हैं...
वरना सुकून तो,
इतना सस्ता हैं की,
चायकी प्यालीमें मिल जाता हैं...!

5982
नहीं आता मुझे यूँ,
दूर रहकर सुकून से रह लेना...
मेरी ख्वाहिश है कि,
हर पल मैं बात करुँ तुमसे...!

5983
लोग कहते हैं,
रातको सोनेसे सुकून मिलता हैं l
हमने वो वक़्त भी,
किसीकी यादोमें बिता दिया.......

5984
उसने लफ़्ज़ोंमें इश्क़ कहा,
मैने जुनून लिखा...!
उसने अपना नाम कहा,
मैने सुकून लिखा.......!!!


5985
सुकून तो हमे भी नहीं आता,
आपसे दूर रहनेमें...
पर क्या करें... जुटे हैं,
अपनोकी ख़्वाहिशे पुरी करनेमें...

5976 - 5980 मोहब्बत प्यार राह ज़ख्म अश्क रब ताबीज इंतज़ार इजहार इबादत शायरी



5976
किसीको राह दिखलाई,
किसीका ज़ख्म सहलाया;
किसीके अश्क जब पोंछे,
इबादतका मज़ा आया ll

5977
इबादतमें बहुत,
ताकत हैं जनाब...
फकत धागा भी,
ताबीज बन जाता हैं...!

5978
जो पूछते हैं,
बिन देखे, बिन मिले...
मोहब्बत कैसे होती हैं...?
कह दो उनसे,
बिल्कुल उस खुदाकी,
इबादत जैसी होती हैं.......!

5979
इंतज़ार, इजहार, इबादत...
सब तो किया मैंने...
और कैसे बताऊँ,
प्यारकी गहराई क्या हैं...?

5980
तो क्या हुआ जो,
तुम नहीं मिलते हमसे...
मिला तो रब भी नहीं,
पर इबादत कहाँ रुकी हमसे...!

4 June 2020

5971 - 5975 इश्क़ ख्याल रोशनी जनाजा तन्हाई शायरी



5971
तेरे ख्यालमें डूबके,
अक्सर.......
अच्छी लगी तन्हाई...!

5972
ऐसा कम ही होता हैं,
जब सूरज तो हैं पर रोशनी नहीं;
चाँद तो हैं पर चाँदनी नहीं,
ऐसा कम ही होता हैं,
वो तो हैं पर तन्हाई भी ll

5973
जला हुआ जंगल,
छुपकर रोता रहा तन्हाईमें...
लकड़ी उसीकी थी,
उस दियासलाईमें.......

5974
क़ैद मंजूर हैं,
तेरे इश्क़की मुझको...
आज़ाद तन्हाई मग़र,
सही नहीं जाती.......

5975
सारा ही शहर उसके,
जनाजेमें था शरीक...
तन्हाईयोंके खौफसे जो,
शख्स मर गया.......!

5966 - 5970 दिल इश्क़ याद सफ़र ख्याल ख्वाब परेशान तनहा शायरी



5966
तुझसे ज्यादा तेरी यादको,
हैं मुझसे हमदर्दी...!
देखती हैं मुझे तनहा तो,
बिन पूछे चली आती हैं...!!!

5967
तेरी यादें भी ...
मेरे बचपनके खिलौने जैसी हैं ;
तनहा होता हूँ तो,
इन्हें लेकर बैठ जाता हूँ...!

5968
तेरे होते हुए,
जाती थी दुनिया सारी...
आज तनहा हूँ तो,
कोई नहीं आने वाला.......

5969
रखलो दिलमें संभालकर,
थोड़ीसी यादें हमारी...
रह जाओगे जब तनहा,
बहुत काम आयेंगे हम...!

5970
मेरे तनहा सफ़रको,
आसान करो तुम...
मेरे ख्वाबोमें आकर मुझे,
जरा परेशान करो तुम...!

2 June 2020

5961 - 5965 इश्क़ बेरुखी गम ख़ुशी तनहा तलाश शायरी



5961
पहले जो था,
वो सिर्फ़ उनकी तलाश थी...
लेकिन जो उनसे मिलके हुआ हैं,
वो इश्क़ हैं.......!

5962
मैं कलको,
तलाशता रहा दिनभर...
और शाम होते होते,
मेरा आज डूब गया...

5963
ना ख़ुशीकी तलाश हैं,
ना गम--निजातकी आरज़ू...
मैं खुदसे नाराज़ हूँ,
तेरी बेरुखीके बाद.......

5964
खुबी और खामी,
दोनो होती हैं लोगोमें...
आप क्या तलाशते हो,
यह मायनें रखता हैं.......

5965
मैं तनहा हूँ,
मुझे तलाशता भी कौन...?
रोज खोता हूँ,
फिर खुदको ढूढ़ लाता हूँ...!

5956 - 5960 दिल इश्क़ जिंदगी ज़ख्म हुनर किरदार शुक्र जज्बात सनम तलाश शायरी



5956
जिंदगीमें कभी भी अपने,
किसी हुनरपें घमंड मत करना;
क्यूँकी पत्थर जब पानीमें गिरता हैं,
तो अपने ही वजनसे डूब जाता हैं|

5957
मुझे हर किसीको,
अपना बनानेका हुनर आता हैं...
तभी मेरे बदनपर रोज़,
एक घाव नया नज़र आता हैं...!

5958
मुमकिन हैं मेरे किरदारमें,
बहुतसी कमीयाँ होगी;
पर शुक्र हैं किसी जज्बातसे खेलनेका,
हुनर नहीं आया.......!

5959
ज़ख्म छुपाना भी,
एक हुनर हैं वरना...
यहाँ हर एक मुट्ठीमें,
नमक हैं.......

5960
सनम इश्क़का हुनर,
क्या बखूबी दिखाते हो...!
दिल खुद चुराते हो और,
चोर हमें बताते हो.......!!!

31 May 2020

5951 - 5955 दिल संगीत चिंगारी फजूल चाह राह यार पत्थर शायरी



5951
झरनोंसे मधुर संगीत,
सुनाई देता...
अगर राहोमें उनके,
पत्थर होते.......

5952
फजूल ही पत्थर रगङ कर,
आदमीने चिंगारीकी खोज की;
अब तो आदमी,
आदमी से जलता हैं...

5953
पत्थर मुझे कहता हैं,
मेरा चाहनेवाला...
मैं मोम हूँ,
काश के मुझे छुँकर वो आजमाता...

5954
कोई मुझे भी,
पत्थरसा दिल ला दो यारों...!
आखिर मुझे भी इंसानोकी,
बस्ती में ही जीना हैं...!!!

5955
ख़ुद तराशना पत्थर और ख़ुदा बना लेना,
आदमी को आता है क्या से क्या बना लेना;
अभी सर का लहू थमने पाया,
उधर से एक पत्थर और आया !

5946 - 5950 दिल प्यार शख्स ग़म खूबी इन्तजार बुनियाद संगीत मंजिल पत्थर शायरी



5946
जानता हूँ एक ऐसे शख्सको,
मैं भी 'मुनीर'...
ग़मसे पत्थर हो गया,
लेकिन कभी रोया नहीं...!

5947
पत्थरमें एक ही कमी हैं,
कुछ भी करों वह पिघलता नहीं;
लेकिन उसकी एक ही खूबी हैं,
वह कभी बदलता भी नहीं l

5948
लोग इन्तजार करते रह गये,
कि हमें टूटा हुआ देखें...
और हम हैं कि सहते सहते,
पत्थरके हो गये.......!

5949
दिखाई कब दिया करते हैं,
बुनियादके पत्थर...
ज़मींमें जो दब गये,
इमारत उन्हींपे क़ायम हैं...!

5950
पत्थरके दिलमें भी,
जगह बना ही लेता हैं...
ये प्यार हैं,
अपनी मंजिलको पा ही लेता हैं !

29 May 2020

5941 - 5945 दुनिया दिन बात रिश्ता उम्र आँसू ग़म शायरी



5941
हमने सोचा के,
दो चार दिनकी बात होगी, लेकिन...
तेरे ग़मसे तो उम्रभरका,
रिश्ता निकल आया.......

5942
दुनिया भी मिली,
ग़म--दुनिया भी मिली हैं...
वो क्यूँ नहीं मिलता जिसे,
माँगा था खुदासे.......

5943
जब्त--ग़म कोई,
आसमान काम नहीं फ़राज़...
आग होते हैं वो आँसू,
जो पिये जाते हैं....

5944
मौत--हस्तीकी कश्मकशमें,
कटी तमाम उम्र....
ग़मने जीने दिया,
शौक़ ने मरने दिया.......!

5945
मुद्दतसे उसकी छाँवमें,
बैठा नहीं कोई...
वो सायादार पेड़,
इसी ग़ममें मर गया.......
                             गुलज़ार

28 May 2020

5936 - 5940 खता सनम दवा बात आँख अश्क बात तन्हा तबाही मोहब्बत ग़म शायरी



5936
ग़म देकर तुमने खता की,
सनम तुम ये समझना;
तेरा दिया हुआ ग़म भी,
हमें दवा ही लगता हैं !

5937
अगर वो पूछले हमसे,
कहो किस बात का  हैं...?
तो फिर किस बात का  हैं...?
अगर वो पूछले हमसे.......!

5938
बाज़ार बड़ा मंदा हैं साहाब,
ख़ुशी की किल्लत हैं
और.......
ग़म कोई ख़रीद नहीं रहा l

5939
अब तो मेरी आँखमें, एक अश्क भी नहीं,
पहलेकी बात और थी,  था नया नया...
मेरे कमरेमें अँधेरा नहीं रहने देता,
आपका ग़म मुझे तन्हा नहीं रहने देता...

5940
अपनी तबाहियोंका मुझे,
ग़म तो हैं मगर...
तुमने किसीके साथ,
मोहब्बत निभा तो दी.......