3 September 2021

7601 - 7605 दिल तड़पन तसल्ली इरादा लम्हा उम्र तबाह सज़ा मौत शायरी

 

7601
जो दे रहे हो हमें,
ये तड़पनेक़ी सज़ा तुम...
हमारे लिए ये,
सज़ा--मौतसे भी बदतर हैं...

7602
ना आये मौत,
ख़ुदाया तबाह-हालीमें,
ये नाम होग़ा,
ग़म--रोज़ग़ार सह सक़े…

7603
मौतक़े साथ हुई हैं,
मिरी शादी सो ''ज़फ़र'
उम्रक़े आख़िरी लम्हातमें,
दूल्हा हुआ मैं.......!
                      ज़फ़र इक़बाल

7604
तुम आए, चैन आया...
मौत आई, शब--अदा...
दिल--मुज़्तर था, मैं था...
और थीं बेताबियाँ मेरी.......
फ़य्याज़ हाशमी

7605
तुम तसल्ली दो, यूँ ही बैठे रहो,
वक्त क़ुछ मेरे, मरनेक़ा टल ज़ाएग़ा...
ये क्या क़म हैं, मसीहाक़े होने ही से,
मौतक़ा भी इरादा बदल ज़ाएग़ा.......!
                                             बेनियाज़ी

2 September 2021

7596 - 7600 ज़िन्दगी शौक़ सफ़र आफत ज़िन्दगी नज़र साथ क़ब्र मौत शायरी


7596
मौतसे क्या ड़र,
मिनटोंक़ा ख़ेल हैं...
आफत तो ज़िन्दगी हैं,
जो बरसो चला क़रती हैं...!

7597
अगर हैं शौक़े सफ़र तो,
हमारे साथ चलो;
नहीं हैं मौतक़ा ड़र तो,
हमारे साथ चलो ||

7598
मौत ज़बतक़,
नज़र नहीं आती...
ज़िन्दगी राहपर,
नहीं आती...
      ज़िगर मुरादाबादी

7599
वक़्फा-ए-मर्ग अब ज़रूरी हैं,
उम्र तय क़रते थक़ रहे हैं हम...!
मीरतक़ी मीर

7600
ढूंढोगे क़हाँ मुझक़ो,
मेरा पता लेते ज़ाओ;
एक़ क़ब्र नई होगी,
एक़ ज़लता दिया होग़ा.......

1 September 2021

7591 - 7595 ज़िन्दगी साथ ज़ुदा सवाल ज़वाब अफ़्सोस बेवफाई मौत शायरी

 
7591
ना ज़ाने मेरी मौत...
क़ैसी होगी...?
पर ये तो तय हैं क़ी,
तेरी बेवफाईसे तो बेहतर होगी...!!!

7592
थक़ गई मेरी ज़िन्दगीभी,
लोग़ोंक़े ज़वाब देते देते...
अब क़हीं मेरी मौतही लोग़ोंक़ा,
सवाल बन ज़ाएँ.......!

7593
अक़ेला रातभर,
तड़पता मरीज़ै शामे ग़म...
तुम आये, नींद आयी,
चैन आया, मौत आयी...!

7594
हम चाहते थे,
मौतही हमक़ो ज़ुदा क़रे...
अफ़्सोस अपना साथ,
वहाँ तक़ नहीं हुआ.......
वसीम नादिर

7595
वो इतना रोई मेरी मौतपर,
मुझे ज़ग़ानेक़े लिए...
मैं मरता ही क्यूँ अगर वो,
थोडा रो देती मुझे पानेक़े लिए...!

2 June 2021

7586 - 7590 दिल दुनिया दर्द ज़िस्म सुक़ून ज़िन्दग़ानी अंदाज़ मौत ज़नाज़ा शायरी


7586
दर्द गूंज़ रहा दिलमें,
शहनाईक़ी तरह...
ज़िस्मसे मौतक़ी ये,
सग़ाई तो नहीं.......?

7587
ज़नाज़ा रोक़क़र मेरा,
वो इस अंदाज़से बोले...
गली हमने क़हीं थी,
तुम तो दुनिया छोड़े ज़ाते हो...

7588
तुम साथ हो ज़ब 
अपने ,
दुनियाक़ो दिख़ा देंगे...l
हम मौतक़ो ज़ीनेक़े,
अंदाज़ सिख़ा देंगे.......ll

7589
मौतने भी,
ज़ानना चाहा मगर;
ज़िन्दग़ानीक़ा भरम,
ख़ुलता नहीं...ll
फ़िराक़ गोरख़पुरी

7590
दिलक़ो सुक़ून मिल ज़ाये,
ऐसी नींद ना आई क़भी l
मौत, अब तुझे...
आज़मानेक़ो ज़ी चाहता हैं ll

1 June 2021

7581 - 7585 दिल शब ज़वानी तमन्ना इश्क़ मरना मौत शायरी

 
7581
साज़--दिलक़ो,
महक़ाया इश्क़ने...
मौतक़ो लेक़र,
ज़वानी गई...!

7582
तमन्ना यहीं हैं,
बस एक़ बार आये...
चाहे मौत आये,
चाहे यार आये.......

7583
तुम आओगे तो,
मरनेक़ी हैं सौ तदबीरें...
मौत क़ुछ तुम तो नहीं हो क़ि,
बुला भी सकूँ.......
                             मिर्ज़ा ग़ालिब


7584
वो ना आएँगे, दिल...
तो मौत आएगी ज़रूर l
आज़क़ी शब तुझक़ो,
हर सूरत क़रार आनेक़ो हैं ll
रहबर

7585
मुझे आज़ भी यक़ीन हैं क़ी,
तु एक़ दिन लौटक़र आयेग़ा...
चाहे वो दिन मेरी,
मौतक़ा ही क्यों ना हो...!!!

31 May 2021

7576 - 7580 दिल दर्द ज़ीस्त सबूत अफ़सोस मोहलत मर मौत शायरी

 

7576
अंदरसे तो क़बक़े,
मर चुक़े हैं हम...
मौत, तू भी आज़ा,
लोग सबूत मांगते हैं...

7577
सुना हैं, मौत एक़ पलक़ी भी,
मोहलत नहीं देती l
मैं अचानक़ मर ज़ाऊ तो,
मुझे माफ़ क़र देना ll

7578
रंज़ उठानेसे भी ख़ुशी होगी,
पहले दिल दर्द आशना क़ीज़ै...
मौत आतीं नहीं क़हीं ग़ालिब,
क़बतक़ अफ़सोस ज़ीस्तक़ा क़ीज़ै...

7579
मौतसे क्यों इतनी दहशत,
ज़ान क्यों इतनी अज़ीज़...
मौत आनेक़े लिये हैं,
ज़ान ज़ानेक़े लिये हैं...!!!

7580
हम उसी ज़िन्दगीक़े दर पै हैं...
मौत हैं ज़िसक़े पासबानोंमें.......

30 May 2021

7571 - 7575 ज़माना मिज़ाज़ दर्द रुस्वाई मोहलत ज़हर वज़ूद मौत शायरी

 

7571
मौतसा मिज़ाज़ हैं मेरा,
दर्द भी हैं...
रुस्वाई भी.......

7572
अपने वज़ूदपर,
इतना इतरा, ज़िन्दगी...
वो तो मौत हैं,
जो तुझे मोहलत देती ज़ा रही हैं...!

7573
ज़हर पीनेसे,
क़हाँ मौत आती हैं...
मर्जी ख़ुदाक़ी भी चाहिए,
मौतक़े लिए.......!!!

7574
मौत, उन्हें भुलाये,
ज़माने ग़ुज़र गए...
आज़ाक़े ज़हर ख़ाये,
ज़माने ग़ुज़र गए...!!!

7575
ख़ुदा, इन्साफ़ क़र,
हम मज़लूम आशिक़ोंक़ा l
इश्कक़ो सज़ा--मौत दे,
हमें बाइज्ज़त बरी क़र...ll

29 May 2021

7566 - 7570 ज़िन्दगी नाम इश्क़ तक़दीर ड़र महफ़िल हुनर मौत शायरी

 

7566
इश्क़ क़हता हैं,
मुझे इक़ बार क़रक़े देख़...
तुझे मौतसे मिलवा दिया तो,
मेरा नाम बदल देना.......

7567
सुना हैं, तुम तक़दीर देख़नेक़ा,
हुनर रख़ते हो...!
मेरा हाथ देख़क़र बताना क़ि.
पहले तुम आओगे या मौत.......?

7568
अपनी मौत भी,
क़्या मौत होगी...?
एक़ दिन यूँ ही मर ज़ायेंगे,
तुमपर मरते मरते.......!

7569
उससे बिछड़े तो मालूम हुआ क़ी,
मौत भी क़ोई चीज़ हैं, फ़राज़...
ज़िन्दगी वो थी जो हम उसक़ी,
महफ़िलमें ग़ुज़ार आए.......
अहमद फ़राज़

7570
मैं जो चाहूँ तो,
अभी तोड़ लूँ नाता तुमसे...
पर मैं बुज़दिल हूँ,
मुझे मौतसे ड़र लगता हैं.......!

28 May 2021

7561 - 7565 रूह दिल ज़िस्म जिंदगी लिबास अरमान हयात राज़ी मौत ज़हर शायरी

 

7561
ज़हरक़े असरदार होनेसे,
क़ुछ नहीं होता साहब...
ख़ुदा भी राज़ी होना चाहिये,
मौत देनेक़े लिये.......

7562
क़ौन क़हता हैं क़ि,
मौत आई तो मर ज़ाऊँगी...
मैं तो नदी हूँ,
समुंदरमें उतर ज़ाऊँगी.......

7563
क़ैद--हयात बंद--ग़म,
अस्लमें दोनों एक़ हैं...
मौतसे पहले आदमी,
ग़मसे नज़ात पाए क्यूँ.......
                                मिर्ज़ा ग़ालिब

7564
सुलग़ती जिंदगीसे,
मौत ज़ाये तो बेहतर हैं l
हमसे दिलक़े अरमानोंक़ा,
अब मातम नहीं होता...ll

7565
मौत ज़िस्मक़ी रिवायत हैं,
रूहक़ो बस लिबास बदलना हैं...!

14 May 2021

7556 - 7560 ज़िन्दग़ी मोहब्बत मतलब इलाज़ वादा पल इंतेज़ार मौत ज़हर शायरी

 

7556
क़ोई नहीं आऐगा,
मेरी ज़िन्दग़ीमें तुम्हारे सिवा...
एक़ मौत ही हैं,
ज़िसक़ा मैं वादा नहीं क़रता...

7557
तुझे भूलनेक़े लिए मुझे,
सिर्फ़ एक़ पल चाहिए...
वो पल ज़िसे लोग़ अक्सर,
मौत क़हते हैं.......!

7558
पता नहीं क़ौनसा ज़हर मिलाया था,
तुमने मोहब्बतमें...!
ना ज़िन्दग़ी अच्छी लग़ती हैं,
और ना ही मौत आती हैं.......

7559
मैं उसक़ी आसमें,
यूँ बैठा हूँ...
ज़ैसे क़िसी लाइलाज़क़ो,
इंतेज़ार हो मौतक़ा.......

7560
ज़िन्दग़ी और मौतक़ा मतलब,
तुमक़ो पाना हैं...!
तुमक़ो ख़ोना हैं.......!!!

13 May 2021

7551 - 7555 ज़िन्दग़ी रूबरू इंतजार ख़बर शिक़वा तरीक़ा ग़म हयात मौत शायरी

 

7551
छोड़ दिया मुझक़ो आज़ मेरी,
मौतने यह क़हक़र...
हो ज़ाओ ज़ब ज़िंदा,
तो ख़बर क़र देना.......

7552
हद तो ये हैं क़ि,
मौत भी तक़ती हैं दूरसे;
उसक़ो भी इंतजार मेरी,
खुदक़ुशीक़ा हैं.......!

7553
ज़िन्दग़ीसे तो ख़ैर शिक़वा था,
मुद्दतों मौतने भी तरसाया.......!

7554
क़ैदे-हयात बंदे-ग़म,
अस्लमें दोनों एक़ हैं !
मौतसे पहले आदमी,
ग़मसे निज़ात पाए क्यों...?

7555
हर मोड़पे क़ोई,
अपना छूट ही ज़ाता हैं...
ये क़्या तरीक़ा हैं ज़िन्दग़ी,
मौतसे रूबरू क़रनेक़ा...?

12 May 2021

7546 - 7550 ज़िंदगी आरज़ू ख़्वाब हादसे हयात ज़ीना सिलसिला मौत शायरी

 

7546
क़ैसे बताऊँ क़्या हुई,
ज़ीनेक़ी आरज़ू...
एक़ हादसेमें आप अपनी,
मौत मर गई.......

7547 
ख़ाक़ और ख़ूनसे,
इक़ शम्अ ज़लाई हैं नुशूर...
मौतसे हमने भी सीख़ी हैं,
हयात-आराई.......
            नुशूर वाहिदी
7548
मुझे मौतसे डरा मत,
बार मर चुक़ा हूँ...!
क़िसी मौतसे नहीं कम,
क़ोई ख़्वाब टूट ज़ाना...!!!

7549
अपने ही दिलक़े आग़में,
शम्अ पिघल गई...
शम्म--हयात मौतक़े,
साँचेमें ढल गई.......
असर लख़नवी

7550
ज़िंदगी  हादसा हैं,
और क़ैसा हादसा...
मौतसे भी ख़त्म ज़िसक़ा
,
सिलसिला होता नहीं.......

11 May 2021

7541 - 7545 दिल मोहब्बत चाहत तड़प दुनिया क़ब्र मौत शायरी

 

7541
मुझे थी उसीसे सनम,
यादोंमें उसक़ी यह दिल तड़पता रहा...
मौत भी मेरी चाहतक़ो रोक़ सक़ी,
क़ब्रमें भी यह दिल धड़क़ता रहा.......!

7542 
अपने क़ाँधोंपें लिए फ़िरता हूँ,
अपनी ही सलीब...
ख़ुद मिरी मौतक़ा मातम हैं,
मिरे ज़ीनेमें...
हनीफ़ क़ैफ़ी

4543
क़ैसे सक़ती हैं,
ऐसी दिल-नशीं दुनियाक़ो मौत...
क़ौन क़हता हैं क़ि,
ये सब क़ुछ फ़ना हो ज़ाएगा...
                                 अहमद मुश्ताक़

4544
क़ौन क़हता हैं क़ि,
मौत आई तो मर ज़ाऊँगा...
मैं तो दरिया हूँ,
समुंदरमें उतर ज़ाऊँगा.......
अहमद नदीम क़ासमी

7545
ख़ूब--ज़िश्त--ज़हाँक़ा,
फ़र्क़ पूछ ;
मौत ज़ब आई,
सब बराबर था.......!!!
                    इम्दाद इमाम असर

10 May 2021

7536 - 7540 आँख़े इश्क़ बेख़ुदी होश बंदगी इंतज़ार पैगाम रुबरु इश्क़ मोहब्बत शायरी

 

7536
मोहब्बतक़े नशेमें आक़र,
उसे ख़ुदा बना दिया...!
होश तब आया ज़ब समझे.
ख़ुदा क़िसी एक़क़ा नहीं होता...!

7537
सुनो, बार बार इस तरह...
रुबरु हुआ क़रो l
हम होशमें नहीं रहते,
तुमसे मिलनेक़े बाद...!

7538
होक़े तैयार नशीली आँ‌‍खोंसे...
क़र रहे थे इंतज़ार क़िसीक़ा !
पर उडाक़े होश तक़ती आँखोंसे,
ज़ालीमने भेजा पैगाम ना आनेक़ा...
                                           भाग्यश्री

7539
मुझे शाम सहरक़ा होश नहीं...
मैं इश्क़क़े सुरूरमें हूँ l
तुम सिर्फ मेरे हो और,
मैं इसी गुरूरमें हूँ ll

7540
होशवालोंक़ो ख़बर,
बेख़ुदी क़्या चीज़ हैं...?
इश्क़ क़िज़े फिर समझिये,
बंदगी क़्या चीज़ हैं.......?

9 May 2021

7531 - 7535 दिल ज़लवे गुरूर नाम होश तलाश हुस्न शायरी


7531
ज़हाने-रंगो-बूमें,
क़्यों तलाशे-हुस्न हो मुझक़ो...
हज़ारों ज़लवे रख्शिंदा हैं,
मेरे दिलक़े पर्देमें.......
                      शक़ील बदायुनी

7532
तेरे हुस्नक़ो परदेक़ी,
ज़रुरत ही क़्या हैं...?
क़ौन होशमें रहता हैं,
तुझे देखनेक़े बाद...!!!

7533
तुम अपने हुस्नक़े दफ्तरमें,
क़ोई नोक़री दे दो...
मेरे सरक़ार क़ाफी दिनोंसे,
हम बेक़ार बैठे हैं.......

7534
गुरूर हुस्नपें इतना ही क़र,
बुरा लगे;
तू सिर्फ़ हुस्नक़ी देवी लगे,
खुदा लगे...ll

7535
वो ज़िसक़े सेहनमें,
क़ोई गुलाब खिल सक़ा...
तमाम शहरक़े बच्चोंसे,
प्यार क़रता था...
चौराहोंक़ा तो,
हुस्न बढ़ा शहरक़े मगर...
ज़ो लोग नामवर थे,
वो पत्थरक़े हो गए.......