31 January 2020

5406 - 5410 वफ़ा जन्नत वजह ख़्वाब दुनिया तोहफे कर्ज वक्त शायरी


5406
बस दो ही गवाह थे,
मेरी वफ़ाके...
वक्त और वो,
एक गुज़र गया दूसरा मुकर गया...

5407
सहेलियां जन्नत हैं या दौलत पता नहीं,
पर सहेलियां सुकून होती हैं;
वक्त कितना भी कठिन हो,
वह मुस्कुराहट की वजह होती हैं;
ये मेरे ख़्वाबोंकी दुनिया नहीं सही लेकिन,
अब गया हूँ तो दो दिन क़याम करता चलूँ I
शादाब लाहौरी

5408
कितने चालाक हैं,
कुछ मेरे अपने भी...
तोहफे मे घडी तो दी,
मगर वक्त नही...

5409
खास हैं वो लोग,
इस दुनियामें जो...
वक्त आने पर,
वक्त दिया करते हैं...

5410
सदा उनके कर्जदार रहिये,
जो आपके लिये...,
कभी खुदका वक्त नहीं देखते

30 January 2020

5401 - 5405 वफ़ा जालिम सितम तकदीर दस्तूर याद वक्त शायरी


5401
हम कहते थे न,
वक्त जालिम हैं...
देखों ख्वाब हो गए न,
तुम भी.......

5302
वक्त गूंगा नहीं...
बस मौन हैं ;
वक्त आने पर...
बता देगा किसका कौन हैं...

5403
चलकर देखा हैं अक्सर
मैने अपनी चालसे तेज;
पर वक्त और तकदीरसे आगे,
कभी निकल सका.......

5404
वक्त का पासा,
कभी भी पलट सकता हैं...
तुम वही सितम करना,
जो खुद सह सको...

5405
चलो शामका दस्तूर,
पूरा किया जाए...
उनकी यादोंका वक्त हैं,
एक बार उनको याद किया जाए...!

29 January 2020

5396 - 5400 जिन्दगी किताब तनाव तोहमत गिले शिकवे लहर वक्त शायरी


5396
जिन्दगीको कभी तो,
खुला छोड़ दो जीनेके लिए...
बहुत सम्भालके रखी चीज़,
वक्त पर नहीं मिलती...

5397
यूँ ना छोड़ जिंदगीकी,
किताबको खुला...
बेवक्तकी हवा ना जाने,
कौनसा पन्ना पलट दे........

5398
जिंदगी वक्तके बहावमें हैं,
यहां हर आदमी तनावमें हैं...
हमने लगा दी पानी पर तोहमत,
यह नहीं देखा कि छेद नावमें हैं...!

5399
जिंदगी तुझसे हर कदम पर,
समझोता क्यों किया जाएँ...
शौक जीनेका हैं मगर इतना भी नहीं कि,
मर मर करकेजिया जाएँ...

5400
हर वक्त जिदंगीसे,
गिले-शिकवे ठीक नही...
कभी तो छोड़ दीजिए,
कश्तियोको लहरोंके सहारे...!

28 January 2020

5391 - 5395 तस्वीर रंग गर्दिश किताब कहानी ज़ख्म वक़्त शायरी


5391
उड़ जाएंगे एक दिन,
तस्वीरसे रंगोंकी तरह;
हम वक़्तकी टहनीपर,
बेठे हैं परिंदोंकी तरह l

5392
रुकी वक़्तकी गर्दिश,
और  ज़माना बदला...
पेड सुखा तो,
परींदोने ठिकाना बदला...

5393
बदल जाते हैं,
वक़्तकी तरह वो लोग l
जिन्हें हदसे ज्यादा,
वक़्त दिया जाता हैं ll

5394
वक़्तकी किताबमें,
कुछ पन्ने उलटना चाहता हूँ,
मैं जो कल था...
फिर वही बनना चाहता हूँ...!

5395
लोग कहते हैं कि वक़्त,
हर ज़ख्मको भर देता हैं...
पर किताबोंपर धूल ज़मनेसे,
कहानी बदल नहीं जाती.......

27 January 2020

5386 - 5390 दिल उम्मीद इंतजार यादें बेफिक्र इंकार वक़्त शायरी


5386
उलझ गया था उनके दुपट्टेका,
कोना मेरी घड़ीसे...
वक़्त तबसे जो रुका हैं,
तो अब तक रुका ही पड़ा है...!

5387
तेरे आनेकी उम्मीद,
आज भी दिलमें जिंदा हैं...
इस कदर इंतजार किया हैं तेरा,
कि वक़्त भी शर्मिंदा हैं...

5388
मांगनाही छोङ दिया हमने,
वक़्त किसीसे...
क्या पता,
उनके पास इंकारका भी वक़्त ना हो...

5389
जैसे कहीं रखकर भूल गया हूँ,
वो बेफिक्र वक़्त,
अब कहीं मिलता नहीं.......

5390
वक़्त सोनेंका था...
और यादें जाग उठी !!!

26 January 2020

5381 - 5385 ज़िंदगी यार यादें मोहब्बत साथ जमीन दुश्मन आज़ाद तीर वक़्त शायरी


5381
बस मोहब्बत हमको आपसे होनी थी,
सो हो गयी.......
अब नसीहत छोडिये, साथ दिजीये,
और दुआ किजिए.......!!!

5382
बदल जाओ वक़्तके साथ,
या फिर वक़्त बदलना सीखो...
मजबूरियोंको मत कोसों,
हर हालमें चलना सीखों...!

5383
वो ज़िंदगीही क्या जिसमें यार नही,
वो यारी ही क्या जिसमें यादें नही;
वो यादें क्या जिसमे तुम नही,
और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नही...!

5384
उड़ने दो मिट्टीको,
आखिर कहाँ तक उड़ेगी...?
हवाओंने जब साथ छोड़ा तो...
जमीनपर ही गिरेगी.......!

5385
दुश्मनोंके साथ मेरी,
मोहब्बतभी आज़ाद हैं...
देखना हैं, फेंकता हैं मुझपर...
पहला तीर कौन...?

25 January 2020

5376 - 5380 ज़िंदगी धोख़ा विश्वास ख़ासियत साथ अक़्सर ज़हन गम शायरी


5376
धोखेकी ख़ासियत,
यही हैं जनाब...
ये विश्वासके साथ,
मुफ़्तमें मिलता हैं...

5377
काश कोई अपना हो,
तो आईने जैसा...
जो हँसे भी साथ,
और रोए भी साथ...

5378
अक़्सर हम साथ साथ,
टहलते हैं.......
तुम मेरे ज़हनमें,
और मैं छतपे.......

5379
मेरी जिंदगीमें,
सिर्फ यही गम रहा...
कि मैं उनके साथ,
बहोतही कम रहा...

5380
काश तुम पूछो की,
मुझसे तुम्हे क्या चाहिये...
मैं पकडू बस तेरा हाथ और कहूँ,
सिर्फ तेरा साथ चाहिये.......

23 January 2020

5371 - 5375 दिल मोहब्बत जिंदग़ी ख़ुबसूरत पल याद आँसू भूल बेरुख़ी ख़ामोश क़शमक़श शायरी


5371
क़ुछ ख़ुबसूरत पल याद आते हैं,
पलक़ोंपर आँसू छोड़ ज़ाते हैं,
क़ल क़ोई और मिले ना मिले...
हमें ना भूलना क़्योंक़ि,
क़ुछ रिश्ते जिंदग़ीभर याद आते हैं ll

5372
मोहब्बत मेरी भी,
बहुत असर क़रती हैं...
याद आएंग़े बहुत,
ज़रा भूल क़े देख़ो...

5373
भूलना तो बहोत चाहा,
मग़र यादें तो यादें हैं...
क़भी हम हार ज़ाते हैं,
तो क़भी ये ज़ीत ज़ाती हैं...

5374
मोहब्बत तो मोहब्बत हैं,
और हमेंशा रहेग़ी...
फ़िर चाहे वो नाराज़ हो बेरुख़ी दिख़ाए,
ख़ामोश हो ज़ाए ज़लाए या भूल ज़ाए......

5375
क़भी इसक़ा दिल रख़ा और क़भी उसक़ा दिल रख़ा
इसी क़शमक़शमें भूल ग़ए ख़ुद क़ा दिल क़हाँ रख़ा
क़ौन हैं ज़िसक़े पास क़मी नहीं हैं
आसमाँक़े पास भी ज़मीं नहीं हैं

22 January 2020

5366 - 5370 दिल निशानी कहानी खुशी गम हौसला याद भूल आँसू मुलाक़ात तड़प शायरी


5366
रख सको तो एक निशानी हैं हम,
भूल जाओ तो एक कहानी हैं हम l
खुशीकी धूप हो या गमके बादल,
दोनोमें जो बरसे वो पानी हैं हम ll

5367
भूल जानेका हौसला ना हुआ,
दूर रह कर भी वो जुदा ना हुआ;
उनसे मिल कर किसी और से क्या मिलते,
कोई दूसरा उनके जैसा ना हुआ.......

5368
जिसको तुम भूल गये,
याद करे कौन उसको...
जिसको तुम याद हो,
वो और किसे याद करे...!

5369
तुम दूर बहोत हो हमसे,
ये हम जानते हैं...
तुमसे करीब भी कोई हैं,
बस ये मत भूल जाना तुम...

5370
निकलते हैं आंसू जब मुलाक़ात नही होती,
तड़पता हैं दिल जब बात नही होती...
आप याद आओ ऐसी सुबह नही होती,
हम आपको भूल कर सोये ऐसी रात नही होती...

5361 - 5365 दिल प्यार लफ्जो आँखे वहम आसान भूलना शायरी


5361
जाते जाते उसने पलटकर,
मुझसे कुछ यूँ कहाँ...
तुम हमें भूल जाओ,
हम तो तुमसे प्यार सीखने आए थे...

5362
कितनी आसानीसे कह दिया तुमने,
की बस अब तुम मुझे भूल जाओ;
साफ साफ लफ्जोमें कह दिया होता,
की बहुत जी लिये अब मर जाओ तुम...

5363
उन्हें भ्रम हैं,
मुँह फेर कर भूल पाएंगे हमें...
अब कौन समझाए के,
आँखे मूंद लेनेसे रात नही हुवा करती...

5364
भुलाना और भूल जाना तो,
बस एक वहम हैं दिलका;
भला कौन निकलता हैं दिलसे,
एक बार बस जाने के बाद...

5365
भूलना तो ज़माने की रीत हैं...
मग़र तुमने शुरुआत हमसे ही क्यों की...?

20 January 2020

5356 - 5360 दिल ख्यालों मोहब्बत सुकून हसीन पल साथ तन्हाई नाराज यकीन सफ़र शायरी


5356
ख्यालोंमें बुना करते हैं हम,
तेरे साथ मोहब्बतका ताना बाना...
सुकूनसा दे जाता हैं,
इस वीरान दिलमें तेरा आना-जाना...

5357
अगर लौटा सको तो,
वो हसीन पल दे जाना;
जिसमें तुम हमारे और,
हम तुम्हारे साथ थें...

5358
मोहब्बत एक ख़ुशबू हैं,
हमेशा साथ चलती हैं;
कोई इंसान तन्हाईमें भी,
तन्हा नहीं रहता.......

5359
जानते हो क्यूँ हम नाराज,
होते हैं तुमसे बार बार...
इस यकीनके साथ,
के तुम मना लोगे हर बार...!

5360
हो जायेगा सफ़र आसां,
आओ साथ चलकर देखें...
कुछ तुम बदलकर देखो,
कुछ हम बदलकर देखें...!