6441
जिनकी नजरोंमें,
हम अच्छे नहीं l
वो अपनी आँखोंका,
इलाज करवा ले...ll
6442
इस 'नहीं' का,
कोई इलाज नहीं...
रोज कहते हैं,
आप आज नही...
6443
कुछ जख्म सदियों बाततक भी,
ताजा रहते हैं...
वक़्तके पास भी,
हर मर्जका इलाज नहीं होता...
6444
मरहम लगा सको
तो,
गरीबके जख्मोंपर लगा देना;
हकीम बहुत हैं
बाजारमें,
अमीरोंके
इलाज खातिर...
6445
ऐ इश्क़ अपना,
इलाज तो बता जरा...
मुझे अपने मासूम यारकी,
जान बचानी.......
No comments:
Post a Comment