30 April 2021

7486 - 7490 याद तन्हाई गुफ्तगू बहाना, बहाने शायरी

 

7486
अब क़्या याद क़रनेपर भी,
ज़ुर्माना क़रोगे...
वो भी चुक़ा देंगे,
तो क़्या बहाना क़रोगे...?

7487
उसक़ा हँसना याद आता हैं,
रुलानेक़े लिए...
क़ुछ बहाना चाहिए,
आँसू बहानेक़े लिए.......
मुंशी देबी प्रसाद सहर बदायुनी

7488
क़भी तफ़सीली गुफ्तगू क़रनेक़ा,
बहाना क़र लो...!
मुझक़ो बुला लो या,
मेरे पास आना ज़ाना क़र लो...!!!

7489
तन्हाईक़ी ये क़ौनसी,
मंज़िल हैं रफ़ीक़ो...
ता हद्द--नज़र,
एक़ बयाबान सा क़्यूँ हैं...?

7490
हर शाम,
क़ोई बहाना ढूँढती हूँ...
ज़िंदगी हरदम तेरा,
ठिक़ाना ढूँढती हूँ.......!

29 April 2021

7481 - 7485 बाते आँख़ें चाहत दर्द तक़लीफ गुमराह राहत मुश्क़िल वज़ह बहाना, बहाने शायरी

 

7481
ये जिन्दगी भी आजक़ल,
बाते बहुत बनाती हैं तुझसे...
मुझसे रूठनेक़े बहाने,
बहुत बनाती हैं.......

7482
इक़ खेल पुरानाक़ा;
इक़ दर्द बहाना राहतक़ा ll
मसूद मिर्ज़ा नियाज़ी

7483
ढूँढ रहे हो,
मुझसे दूर जानेक़े बहाने...
सोचता हूँ दुनिया छोड़क़र,
तेरी मुश्क़िल आसान क़र दूँ...!

7484
तेरे पास जानेक़ी,
वज़ह नहीं बची...
तुझसे दूर जानेक़ा,
बहाना मिला...

7485
हँसी तो बस बहाना हैं,
तुम्हे गुमराह क़रनेक़ा...
वगरना तुम मेरी आँखोंक़ी,
सब तक़लीफ पढ़ लोगे.......

28 April 2021

7476 - 7480 दिल चाह याद ज़ख्म तबाह बहाना, बहाने शायरी

 

7476
हम बने ही थे,
तबाह होनेक़े लिए...
तेरा छोड़ ज़ाना तो महज़,
इक़ बहाना था.......

7477
यूँही दिलने चाहा था,
रोना-रुलाना...
तिरी याद तो बन गई,
इक़ बहाना.......
साहिर लुधियानवी

7478
उसे मेरा साथ छोड़नेक़ा,
बहाना चाहिये था...
वरना साथ निभानेवाले तो,
मौतक़े दरवाज़ेतक़ भी साथ चलते...

7479
बहाने वो ज़ब भी बनाती हैं...
दिल हमारा हर बार टूट ज़ाता हैं...

7480
तुम्हारी यादक़े ज़ब,
ज़ख्म भरने लग़ते हैं...
तो क़िसी बहानेसे,
तुम्हें याद क़रने लग़ते हैं...!

27 April 2021

7471 - 7475 मोहब्बत मेहँदी नज़र तमाशा तरीक़े वक़्त बहाना, बहाने शायरी

 

7471
तेरी मोहब्बत भरी,
इक़ नज़रक़े लिए...
हमने हर बार,
संवरनेक़े क़ई बहाने ढूँढे...!

7472
तमाशा--दैर--हरम देख़ते हैं l
तुझे हर बहानेसे हम देख़ते हैं ll
दाग़ देहलवी

7473
ढूँढे हज़ारों तरीक़े मैंने,
तुमसे नज़रे मिलानेक़े...
अब ढूँढ लो बहाने तुम भी,
मेरे क़रीब आनेक़े.......!!!

7474
चाँदनी रातमें बैठक़र,
यूँ मेहँदी रचाया क़रो...!
सुख़ानेक़े बहाने चाँदक़ो,
यूँ ज़लाया क़रो.......!!!

7475
हर वक़्त ज़िंदा मुझमें तू हैं,
क़िसी बहाने ये समझानेंक़ो आ;
क़ुछ और क़रीब आनेक़ो आ,
मेरे सीनेमें अब समानेक़ो आ ll

26 April 2021

7466 - 7470 दिल आँख ठिक़ाने तलाश शिक़ायत इल्ज़ाम ख़फ़ा गुनाह बहाना, बहाने शायरी

 

7466
हमक़ो पहले भी मिलनेक़ी,
शिक़ायत क़ब थी...
अब जो हैं तर्क--मरासिमक़ा,
बहाना हमसे.......

7467
क़ोई अच्छासा बहाना बनाना तुम,
मुझसे ख़फ़ा होनेक़ा...
क्यूँकि तुझे चाहनेक़े सिवा,
मैने अब तक़ क़ोई गुनाह नहीं क़िया हैं...!

7468
जाना था हमसे दूर,
बहाने बना लिए...
अब तुमने क़ितनी दूर,
ठिक़ाने बना लिए.......

7469
वो पूछता था,
मिरी आँख भीगनेक़ा सबब...
मुझे बहाना बनाना भी,
तो नहीं आया.......
वसीम बरेलवी

7470
मैं और क़ोई,
बहाना तलाश क़र लूँगा...
तू अपने सर ले,
इल्ज़ाम दि
ल दुखानेक़ा...
                         शाज़ तमक़नत

25 April 2021

7461 - 7465 प्यार मोहब्बत इश्क रंग तस्वीर ख़ुश्बू ज़ुस्तुज़ू तबाही बहाना, बहाने शायरी

 

7461
रंग ख़ुश्बू और मौसमक़ा,
बहाना हो गया...
अपनी ही तस्वीरमें,
चेहरा पुराना हो गया...
                         ख़ालिद गनी

7462
मुझसे मिलनेक़ो,
क़रता था बहाने क़ितने...
अब मेरे बिना गुज़ारेगा,
वो ज़माने क़ितने.......

7463
ज़ुस्तुज़ू ज़िसक़ी थी,
उसक़ो तो पाया हमने;
इस बहानेसे मगर देख़ली,
दुनिया हमने ll
                             शहरयार

7464
उसने आब--हवाक़ा,
बहाना बना दिया...
बीमार--यारक़ा दिल,
क़ुछ और दुखा दिया.......

7465
ये प्यार, मोहब्बत, इश्कक़ी बातें,
हैं ये सारी बेक़ारक़ी बातें...
क़िस्से हैं अफ़सानें हैं,
ज़ह्मत और तबाहीक़े बहानें हैं.......

7456 - 7460 दिल ज़िंदगी ख्याल ख्वाब ख्वाहिश क़ाश वक़्त याद वक़्त तड़प बहाना, बहाने शायरी

 

7456
क़ाश तुम भी हो ज़ाओ,
तुम्हारी यादोंक़ी तरह...
ना वक़्त देखो,
ना बहाना, बस चले आओ...

7457
दिल तड़पता हैं एक जमानेसे.
भी ज़ाओ क़िसी बहानेसे l
बन गए दोस्त भी मेरे दुश्मन,
इक तुम्हारे क़रीब आनेसे ll

7458
ख्याल, ख्वाब, ख्वाहिशे हैं...
तुझसे सब...!
हर वक़्त तुझे याद क़रनेक़ा,
बहाना सब.......!!!

7459
मैं हर रोज नींदक़ो,
बहानेसे बुलाता हूँ...
तुम एक रोज तो बहानेसे,
आओ ख्व़ाबमें.......!

7460
मेरी ज़िंदगीमें,
खुशियाँ तेरे बहानेंसे हैं...
आधी तुझे सतानेमें,
आधी तुझे मनानेमें...!

23 April 2021

7451 - 7455 दिल अज़ीब बात ख़्वाहिश ख़्वाब दीदार नज़रें बहाना, बहाने शायरी

 

7451
अज़ीब तज़रबा था,
भीड़से गुज़रनेक़ा...!
उसे बहाना मिला,
मुझसे बात क़रनेक़ा...!!!
              राज़ेन्द्र मनचंदा बानी

7452
ज़िस तरफ़ तू हैं,
उधर होंगी सभीक़ी नज़रें...
ईदक़े चाँदक़ा दीदार,
बहाना ही सही.......!!!
अम इस्लाम अम

7453
ज़ैसे तुझे आते हैं,
आनेक़े बहाने...
क़भी आक़र वैसा ही,
ज़ानेक़ा बहाना क़र...!

7454
ये बहाना तेरे,
दीदारक़ी ख़्वाहिशक़ा हैं,
हम ज़ो आते हैं इधर...
रोज़ टहलनेक़े लिए.......!

7455
हर रात वही बहाना हैं,
मेरे दिलक़ा...
मैं सोता हूँ तो तेरा,
ज़ाता हैं.......!!!

21 April 2021

7446 - 7450 इंतज़ार मुस्कुराहट पसंद नज़रे बचपन ज़माना वज़ह शायरी

 

7446
आपक़ी मुस्कुराहटक़ो हमने,
अपनी नज़रोंसे चुराया हैं...
लेक़िन ऐसे क़भी ना पूछना,
क़ी आख़िरक़ार वज़ह क़्या हैं...?

7447
क़हता था वो क़भी,
ना भूलेगा तुझे...
बेवज़हक़े इंतज़ारने भुलानेक़ी,
हर वज़ह दे दी हैं.......!

7448
क़भी मिल सक़ो तो,
इन पंछियोक़ी तरह बेवज़ह मिलना...
वज़हसे मिलने वाले तो,
ज़ाने हररोज़ क़ितने मिलते हैं...

7449
पसंद हैं मुझे,
उन लोग़ोंसे हारना...
ज़ो मेरे हारनेक़ी वज़हसे,
पहली बार ज़ीते हों.......!

7450
रोनेक़ी वज़ह थी,
हसनेक़ा बहाना था...
क़्याे हो गए हम इतने बडे,
इससे अच्छा तो वो,
बचपनक़ा ज़माना था...

20 April 2021

7441 - 7445 दिल वक़्त सज़ा प्यार मुस्कुराहट ज़िंदगी बेचैनियाँ उदासियाँ वज़ह शायरी

 

7441
तुम्हारी ख़ुशियोंक़े ठिक़ाने,
बहुत होंगे, मगर...
हमारी बेचैनियोंक़ी वज़ह,
बस तुम हो.......!!!

7442
उदासियोंक़ी वज़ह तो,
बहुत हैं ज़िंदगीमें, पर...
बेवज़ह ख़ुश रहनेक़ा,
मज़ा ही क़ुछ और हैं...!

7443
आज़ शायरी नहीं,
बस इतना सुन लो;
मैं अक़ेला हूँ,
और वज़ह तुम हो ll

7444
बेवक़्त, बेवज़ह मुस्कुराहट...
चेहरेपर आने लगती हैं !
शायद पता नहीं आपक़ो...
लेक़िन वज़ह आप ही होती हैं !!!

7445
पूछती रहती हैं अक़्सर,
हमारे प्यारक़ी वज़ह क़्या हैं...?
अब क़ैसे बताएँ उस नादानक़ो,
दिल लुटानेक़ी सज़ा क़्या हैं...?

19 April 2021

7436 - 7440 दिल प्यार इश्क़ मोहब्बत ख़ूबसूरती साज़िश चिराग़ ख़िलाफ ग़म बेवज़ह शायरी

 

7436
ख़ूबसूरती, दिल और
ज़मीरमें होनी चाहिए...
लोग़ बेवज़ह उसे शक़्ल,
और क़पड़ोंमें टटोलते हैं...

7437
बेवज़ह हैं,
तभी तो दोस्ती हैं !
वज़ह होती तो,
साज़िश होती...!!!

7438
मैं तो चिराग़ हूँ,
मेरी लड़ाई तो सिर्फ अँधेरेसे हैं l
ये हवा तो बेवज़ह हीं,
मेरे ख़िलाफ हो ज़ाती हैं...ll

7439
बेवज़ह नहीं रोता,
इश्क़में क़ोई ग़ालिब...
ज़िसे ख़ुदसे बढ़कर चाहो,
वो रूलाता ज़रूर हैं.......

7440
बेवज़ह अब ज़िंदगीमें,
प्यारक़े बीज़ ना बोये क़ोई...
मोहब्बतक़े पेड़ हमेशा,
ग़मक़ी बारिश ही लाते हैं.......

18 April 2021

7431 - 7435 आदत राहत मुद्दत ज़ीना नाराज़गी नज़दीक़ियाँ वज़ह शायरी

 

7431
बस यूँ ही लिख़ता हूँ,
वज़ह क़्या होगी...
राहत ज़रासी,
आदत ज़रासी.......!

7432
वज़ह क़ुछ और थी,
क़ुछ और ही बताते रहें...
अपने थे इसलिये,
क़ुछ ज्यादा ही सताते रहें...!

7433
अपनी नज़दीक़ियोंसे,
दूर ना क़रो मुझे...
मेरे पास ज़ीनेक़ी वज़ह,
बस आप हो.......!!!

7434
मुद्दतोंसे था,
ज़ो नाराज़ मुझसे...
 वहीं मुझसे मेरी,
नाराज़गीक़ी वज़ह पूछता हैं...

7435
क़ोई रोये हमारी वज़हसे,
तो हमारा होना व्यर्थ हैं;
क़ोई रोये हमारे लिए तो,
ज़ीनेक़ा अर्थ हैं ll

17 April 2021

7426 - 7430 दिल इश्क़ मन चाह होंठ झलक़ रूबरू ज़ीना रंज़िश वज़ह शायरी

 

7426
अपने तो होंठ भी हिले,
उसक़े रूबरू...
रंज़िशक़ी वज़ह 'मीर',
वो क्या बात हो गई...
                        मीर तक़ी मीर

7427
दिलमें ना ज़ाने क़ैसे तेरे लिए,
इतनी ज़गह बन गई...
तेरे मनक़ी हर छोटीसी चाह,
मेरे ज़ीनेक़ी वज़ह बन गई.......

7428
जो ज़ीनेक़ी वज़ह हैं,
वो तेरा इश्क़ हैं...
जो चैनसे ज़ीने नहीं देता,
वो भी तेरा इश्क़ हैं.......!

7429
इक़ झलक़ ज़ो मुझे,
आज़ तेरी मिल गयी...!
मुझे फ़िरसे आज़ ज़ीनेक़ी,
वज़ह मिल गयी.......!!!

7430
मुझे मरना पसन्द नहीं...
क़्यूँक़ि;
मेरी वज़हसे,
क़ोई ज़ीता हैं.......!

16 April 2021

7421 - 7425 दीवाना मायूस उम्र ज़ालिम परवाह ख़िलाफ सबक़ क़िताब ज़माना ज़माने शायरी

 

7421
ज़माना अहल--ख़िरदसे तो,
हो चुक़ा मायूस...
अज़ब नहीं क़ोई दीवाना,
क़ाम क़र ज़ाए.......

7422
चाहतें मेमनेसे भी भोली हैं,
पर ज़माना...
क़साईसे भी ज़ालिम हैं...

7423
एक उम्रसे तराश रहा हूँ खुदक़ो,
कि हो ज़ाऊँ लोगोंके मुताबिक़...
पर हर रोज़ ये ज़माना मुझमें,
एक नया ऐब निक़ाल लेता हैं...

7424
परवाह नहीं चाहे ज़माना,
क़ितना भी ख़िलाफ हो...
चलूँगा उसी राहपर,
जो सीधी और साफ़ हो...!

7425
वो क़िताबोमें दर्ज,
था ही नहीं;
ज़ो पढ़ाया सबक़,
ज़मानेने.......!!!

15 April 2021

7416 - 7420 दिल मंज़िल क़दम सफ़र तबाही दामन मुस्क़ुरा ज़माना ज़माने शायरी

 

7416
यह इन्क़िलाबे-दौरे-ज़माना,
तो देख़िए...
मंज़िल पै वो मिले,
ज़ो शरीक़े-सफ़र थे...!
                            अनवर साबरी

7417
ज़माना उसक़ी तबाही पै,
क़िस लिये राये...?
ज़ो आप अपनी तबाही पै,
मुस्क़ुराता हैं.......!!!

7418
लुफ़्ते बहार क़ुछ नहीं,
गो हैं वहीं बहार...
दिल क़्या उज़ड़ गया क़ि,
ज़माना उज़ड़ गया.......
                     आर्जू लख़नवी

7419
क़्या ख़बर हैं उनक़ो क़े,
दामन भी भड़क़ उठते हैं...
ज़ो ज़मानेक़ी हवाओंसे,
बचाते हैं चिराग़...
फ़राज़

7420
यह हादिसे ज़ो इक़-इक़ क़दम पै हाइल हैं,
ख़ुद एक़ दिन तेरे क़दमोंक़ा आसरा लेंगे;
ज़माना अगर ची--ज़बीं हैं तो क़्या हैं,
हम इस इताब पै क़ुछ और मुस्क़ुरा लेंगे ll
                                                रविश सिद्दक़ी