24 February 2017

1002 चिराग दिपक आँधी दम शायरी


1002
चिराग का दुसरा नाम दिपक भी हैं,
दिपक तो जलतेही रहते हैं।
आँधीमें इतना दम कहाँ
जो दिपक को बुझा दे।

1001 जिंदगी बँदगी गिरना संभल सँवर शायरी


1001
गिरकर संभलना,
संभलकर जिंदगी सँवरना;
यहीं तो जिंदगी हैं,
बँदगी इससे बढकर क्या होती हैं।

20 February 2017

1000 नफरत प्यार थक मौका शायरी


1000

नफरत, Hate

जब नफरत करते करते थक जाओ,
तो एक मौका प्यार को भी दे देना !

When you get tired of hating,
So give love a chance too!


999 मोहब्बत दिल्लगी आखरी ख्वाहिश शायरी


999

ख्वाहिश, Wish

न जाने ऐसी भी क्या,
दिल्लगी थी तुमसे...
मैने आखरी ख्वाहिशमें भी,
तेरी मोहब्बत मांगी !!!

I don't know what it is like,
I was in love with you...
Even in my last wish,
Asked for your love!!!

998 हौसला याद मेहनत हासिल तख्तोताज मंज़िल अंधेरा जुगनू रौशनी मोहताज़ शायरी


998

हौसला, Courage

जब टूटने लगे हौसला,
तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनतके,
हासिल तख्तोताज नहीं होते,
ढूंढ लेना अंधेरोमें,
मंज़िल अपनी,
जुगनू कभी रौशनीके,
मोहताज़ नहीं होते !

When the courage starts breaking,
So just remember this,
Breaking a sweat,
Achievers are not crowned,
Search in the darkness,
My destination,
Fireflies sometimes bring light,
Are not dependent!

997 सुकून लफ्ज़ कागज आवाज़ शायरी


997

सुकून, Relief

सुकून मिलता हैं,
दो लफ्ज़ कागजपर उतार कर...
कह भी देता हूँ और...
आवाज़ भी नहीं होती l

I get relief,
Putting two words on paper...
Tells sometimes...
There is not even a sound.

996 निगाह मंज़िल हवा संभल चिराग आँधि कोशिश शायरी


996

कोशिश, Try

निगाहोंमें मंज़िल थी;
गिरे और गिरकर संभलते रहें;
हवाओंने तो बहुत कोशिश की;
मगर चिराग आँधियोंमें भी जलते रहें।

Had the destination in mind;
Fall and stay steady after falling;
The winds tried very hard;
But the lamps keep burning even in storms.

995 मोहब्बत इजाजत नजर तबाह शायरी


995

तबाह, Destruction

इजाजत तो हमने भी नहीं दी थी,
मोहब्बत करनेकी उन्हें…
बस वो नजर उठाते गए,
और हम तबाह होते गए……

We didn't even give permission.
To love her…
She just kept looking,
And we got destroyed...


994 इश्क अकल मुकद्दर जुनून चीज शायरी


994

जुनून, Passion

अकलवालोंके मुकद्दरमें,
ये जुनून कहाँ...
हम इश्कवाले हैं,
जो हर चीज लुटा देते हैं......!

In the fate of the wise,
Where is this passion...
We are lovers,
Those who give away everything...!

993 हैरान सब्र आसूँ जमीं दिल चीर शायरी


993

चीर, Torn

जो हैरान हैं मेरे सब्रपर,
उनसे कह दो...
जो आसूँ जमींपर नहीं गिरते,
दिल चीर जाते हैं

Those who are surprised at my patience,
Tell them...
The tears that do not fall on the ground,
Hearts get torn...

992 मोहब्बत खाली हाथ दुआ शायरी


992

दुआ, Prayers

बिन मांगे ही मिल जाती हैं,
मोहब्बत किसीको...
कोई खाली हाथ रह जाता हैं,
हजारों दुआओंके बाद !!!

Without asking they get,
love someone...
Others are left empty handed,
After thousands of prayers!!!

991 अहसास पास शायरी


991

अहसास, Feelings

तुम चले गए,
पर तेरा अहसास रह गया...
चलो, कुछ न कुछ तो,
मेरे पास रह गया…...

You have gone,
But your feeling remained...
Well, Some or the other thing,
Is left with me...

19 February 2017

990 जानता पूछना चाहता बताना आईना पसंद शायरी


990

पसंद, Choice

जानता हूँ,
मगर फिर भी पूछना चाहता हूँ...
आप आईना देखकर बताना...
मेरी पसंद कैसी हैं......!

I know,
But still I want to ask...
You look in the mirror and tell...
How is my choice...!

989 मोती माला तारीफ़ धागा जोड़ शायरी


989

धागा, Thread

मालाकी तारीफ़ तो करते हैं सब,
क्योंकि मोती सबको दिखाई देते हैं...
काबिल-ए-तारीफ़ धागा हैं जनाब,
जिसने सबको जोड़ रखा हैं

Everyone praises the chain,
Because pearls are visible to everyone...
Gentleman, this is a praise worthy thread.
The one who has connected everyone…

988 नब्ज हँस मर्जकी दवा हकीम महफिल पुराने दोस्त शायरी


988

नब्ज, Pulse

देखी जो नब्ज मेरी,
हँसकर बोला वो हकीम,
जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तोंके साथ..
तेरे हर मर्जकी दवा वहीं हैं…

After checking my pulse,
The doctor said laughingly,
Go and have a gathering with old friends.
The medicine for all your wishes is there…

987 दिल तड़प लम्हे याद खामोश नज़र भीगी पलक मुस्करा शायरी


987

खामोश, Silent

दिल तड़पता रहा और वो जाने लगे,
संग गुज़रे हर लम्हे याद आने लगे,
खामोश नज़रोंसे देखा जो उसने मुडकर,
भीगी पलकोंसे हम भी मुस्कराने लगे !

My heart continued to ache and he started leaving.
I started remembering every moment we spent together,
He looked back with silent eyes,
I also started smiling with wet eyelids!

986 दिल लाख शिकायत बयाँ शायरी


986

शिकायत, Complaint

लाख शिकायतें हैं,
मगर कैसे करूँ बयाँ...
इधर दिल अपना,
उधर वो अपने......!

There are lakhs of complaints,
But how should I explain...
Here is my heart,
On the other hand, he is mine...!

17 February 2017

985 दिल मुहब्बत आलम जरूरत साँस शायरी


985

जरूरत, Need

ये दिल ही तो जानता हैं,
मेरी पाक मुहब्बतका आलम, फ़राज़।
के मुझे जीनेके लिए साँसोंकी नहीं, 
तेरी जरूरत हैं......

Only the heart knows,
My pure love world, Faraz.
I don't need breath to live, 
I need you...


984 सोच टूट चाह शायरी


984

टूटे, Broke

सोचा था की  वो बहुत,
टूटकर चाहेगा हमे फ़राज़...
लेकिन चाहा भी हमने,
और टूटे भी हम......

I thought a lot,
He would love intensely, Faraz
Wanted I only,
And I broke too...

983 बेशक खूबसूरत चेहरे मुस्कान शायरी


953

मुस्कान, Smile

बेशक वो खूबसूरत,
आज भी हैं फ़राज़।
पर चेहरेपर वो मुस्कान नहीं,
जो हम लाया करते थे......

Of course she is beautiful,
Still today, Faraz... 
But there is no smile on the face,
Which I used to bring...

982 मोहब्बत सफर किफाय दाम आँसू बिक शायरी


982

आँसू, Tears

तेरी मोहब्बतका सफर,
ऐसा लग रहा हैं, फ़राज़।
जैसे किफायती दामपर,
आँसू बिक रहे हो......

Your love journey,
Looks like this, Faraz.
like at affordable prices,
Tears are being sold...

981 सूरज चौखट खैरात उजाले शायरी


981

उजाले, Light

जिनको सूरज मेरी चौखटपें,
मिला करता था फ़राज़।
वो आज देते हैं,
खैरातमें उजाले मुझको......

Those whom the sun touches my doorstep,
Used to meet, Faraz
They give today,
Give me light in charity...

980 तोहमते हसीन इल्ज़ाम नाम शायरी


980

तोहमत, Accusations

तोहमते तो लगती रहीं,
रोज नयी नयी हम पर फ़राज़।
मगर जो सबसे हसीन इल्ज़ाम था…
वो तेरा नाम था......

The accusations continued,
Every day there is a new threat on us, Faraz
But the most beautiful accusation was…
That was your name...

979 अक्सर हैरत शायरी


979

हैरत, Surprise

अक्सर वो कहते हैं,
वो बस मेरे हैं फ़राज़।
अक्सर क्यों कहते हैं...
हैरत होती हैं......

Often she says,
He is just mine, Faraz.
Why do she often say...
I am surprised...

978 हसीन होठ नजर चुम गुस्ताख पर्दे शायरी


978

गुस्ताख, Impudent

अपने हसीन होठोंको,
किसी पर्देमें छिपा लिया करो फ़राज़।
हम गुस्ताख लोग हैं,
नजरोंसे चुम लिया करते हैं......

Your beautiful lips,
Faraz, hide yourself behind a scarf.
We are impudent people,
We kiss with our eyes...

977 मोहोब्बत काश बेसब्री तसल्ली शायरी


977

तसल्ली, Solace

काश वो आकर कहें,
किसी दिन मोहब्बतसे फ़राज़।
ये बेसब्री कैसी...
तेरी ही हूँ मैं तसल्ली रख......

I wish she should come and say,
Some day with love, Faraz.
What kind of impatience...
I am yours, Be my solace...

976 भुला वक़्त सब्र कदर रुह शायरी


976

वक़्त, Time

भुला देंगे तुझे,
जरा तो सब्र कर फ़राज़।
बसे हो इस कदर रुहमें,
कुछ तो वक़्त लगेगा......

I will forget you,
Have some patience, Faraz.
You are so settled in your soul,
It will take some time...

15 February 2017

975 जिक्र महफ़िल नाम ग़ैर लब शायरी


975

नाम, Name

जिक्र तेरा हुआ तो,
हम महफ़िल छोड़ आये फ़राज़।
हमे ग़ैरोंके लबपें...
तेरा नाम अच्छा नहीं लगता......

When your name was mentioned,
I left the concert, Faraz.
On the lips of strangers...
I don't like your name...

974 दिल बुरा बाज़ार मकान दिन शायरी


974

बाज़ार, Market

ये दिल बुरा ही सही,
सरे बाज़ार तो ना कहो फ़राज़।
आखिर तुमने इस मकानमें...
कुछ दिन गुजारे भी थे......

This heart is bad indeed,
Faraz, don't say anything in the whole market.
After all, in this house...
You have also spent a few days......

973 हजार दुआ माँग खुशनसीब शायरी


973

खुशनसीब, Lucky

हजार दुआओंमें माँगकर भी,
वो हमारी ना हो सकी फ़राज़।
खुशनसीबने बिना मांगे ही,
उन्हें अपना बना लिया......

Even after asking in a thousand prayers,
She couldn't be mine Faraz.
The Lucky one without asking,
Made her his own...

972 दिल गलत सुन इश्क़ आँख पलके शायरी


972

पलके, Eyelids

गलत सुना था की,
इश्क़ आँखोंसे होता हैं फ़राज़।
दिल तो वो भी ले जाते हैं...
जो पलके तक नहीं उठाते......

I heard it wrong,
Love is expressed through eyes.
They also take away hearts...
Who don't even raise their eyelids...

971 मुहब्बत अजीब कश्मकश धड़कन संभल जान शायरी


971

जान Life

अजीब कश्मकशसी होती हैं,
मुहब्बतमें फ़राज़।
धड़कने संभलती नहीं,
और जान निकलती नहीं......

There are strange dilemmas,
In love Faraz.
I can't control my heartbeats,
And life does not leave...

14 February 2017

970 दिल चाह जुदा नाता टूटे जोड़े शायरी


970

नाता, Relationship

दिलसे चाहने वाला कभी जुदा नहीं होता,
जो होता हैं वो अपना नहीं होता,
किसी टूटे हुए तो नाता जोड़ो,
जो टूटे हुए दिल जोड़े...
उससे बड़ा खुदा नहीं होता l

The one who loves from the heart never gets separated,
Whatever happens is not ours,
Mend any broken relationship.
The one who mends broken hearts...
There is no God greater than him.

969 महबूब खुदा कबूल शायरी


969

दुआ, Prayers

उसने महबूब ही तो बदला हैं,
फिर ताज्जुब कैसा …
दुआ कबूल ना हो तो लोग,
खुदा तक बदल लेते हैं !!!

She has changed her lover only,
Then why wonder…
If prayers are not accepted then people,
Change the God even !!!

968 दिल खूबसूरत चेहरे दुनियाँ खूबसूरत तलाश उमर गुजर शायरी


968

तलाश, Search

खूबसूरत "चेहरे",
तो बहुत देखे इस दुनियाँमें मगर...
खूबसूरत "दिल",
तलाशनेमें उमर गुजर गयी...!

Beautiful "faces",
I have seen a lot in this world but...
Beautiful "heart",
I spent ages in searching...!

967 खिल मसले कुचले फूल शर्त सीने शायरी


967

शर्त, Conditions

खिल भी सकते हैं,
ये मसले कुचले हुए फूल.....
शर्त यह हैं की,
सीनेसे लगाना होगा ।।

Can also bloom,
These crushed flowers...
The condition is that,
Will have to be hugged.

966 दिल सस्ते दौलत जिस्म खर्च शायरी


966

जिस्म, Body

दिल तो आज भी
सस्ते हैं साहब ...
दौलत तो जिस्मोंपर 
खर्च होती हैं…

The heart is still,
Cheaper Messrs...
Wealth is spent,
On the bodies...

965 दिल खत सफर जज़्बात बात शायरी


965

जज़्बात, Emotions

खतोंसे मीलों सफर करते थे,
जज़्बात कभी...
अब घंटों बातें करके भी,
दिल नहीं मिलते…

Used to travel miles with letters,
Emotions sometimes...
Now even after talking for hours,
Hearts don't match...

964 हिम्मत समुन्दर मजबूर बूँद आँसु शायरी


964

आँसु, Tears

मजबूत इतने थे कि,
समुन्दर भी पार कर सकते थे,
मजबूर इतने हुए कि,
दो बूँद आँसुओंने डुबो दिया…

I was so strong that,
Could also cross the ocean,
I was so Compelled that,
Two drops of tears drowned…

963 दिल काँच हाथ जख्म ख्याल शायरी


963

जख्म, Wound

 "बनाने वालेने दिल काँचका बनाया होता,
तोड़ने वालेके हाथमें जख्म तो आया होता…
जबभी देखता वो अपने हाथोंको,
उसे हमारा ख्याल तो आया होता…"

"The maker would have made the heart out of glass,
The person who broke it would have got a wound on her hands…
Whenever she would look at her hands,
She would have thought of me..."

962 तस्वीर सिने जुदाई गम जिक्र पलक शायरी


962

जुदाई, Separation

"उनकी तस्वीरको सिनेसे लगा लेते हैं,
इस तरह जुदाईका गम मिटा देते हैं,
किसी तरह कभी उनका जिक्र हो जाये तो,
भिगी पलकोंको हम झुका लेते हैं l"

"I hug her picture,
In this way we erase the sorrow of separation,
If by any chance she is ever mentioned,
"We bow my wet eyelids."

961 प्यार आँख दीवाने बात इंकार कसूर गुनहगार नाम शायरी


961

गुनहगार, Culprit

“दीवाने हैं तेरे नामके,
इस बातसे इंकार नहीं,
कैसे कहें कि तुमसे प्यार नहीं...
कुछ तो कसूर हैं आपकी आँखोंका,
हम अकेले तो गुनहगार नहीं l

“I am crazy about your name,
There is no denying this,
How to say that I don't love you...
There is some fault in your eyes,
I am not the only culprit.”

11 February 2017

960 रात शाम याद बात साँस खामोश आवाज़ शायरी


960

आवाज़, Voice

रात हुई जब शामके बाद,
तेरी याद आई हर बातके बाद,
हमने खामोश रहकर भी देखा,
तेरी आवाज़ आई हर साँसके बाद !

When it became night after evening,
I remembered you after everything,
I experienced even while remaining silent,
Your voice came after every breath!

959 दिल शाम चराग़ याद शायरी


959

याद, Memory

शाम होते ही,
चराग़ोंको बुझा देता हूँ…
दिल ही काफ़ी हैं,
तेरी यादमें जलनेके लिए !

As evening approaches,
I extinguish the lamps…
Hearts is enough,
To burn in your memory!

958 शक मुहब्बत सबूत बदनाम शायरी


958

सबूत, Evidence

शक ना कर,
मेरी मुहब्बतपर पगली......
अगर मैं सबूत देनेपर आया तो...
तु बदनाम हो जायेगी...!!!

Don't doubt,
about my love, Crazy ...
If I come to give evidences...
You will be disgraced...!!!

957 दिल नाम उलझ होंठ शायरी


957

होंठ, Lips

हमने लिया सिर्फ होंठोंसे,
जो तेरा नाम…
दिल होंठोंसे उलझ पड़ा,
कि ये सिर्फ मेरा हैं !

We took it only with our lips,
Which is your name…
The heart got entangled with the lips,
That these are only mine!

956 दिल प्यार वादे जिक्र मोहब्बत बाजार डर सोच रुसवाई ऐतबार शायरी


956

रुसवाई, Ignominy

वादेपें वो ऐतबार नहीं करते,
हम जिक्र मोहब्बत सरे बाजार नहीं करते;
डरता हैं दिल उनकी रुसवाईसे,
और वो सोचते हैं हम उनसे प्यार नहीं करते ।।

They don't believe in promises,
We do not mention love openly;
The heart is afraid of her ignominy,
And they think I don't love them.

10 February 2017

955 उदासी वजह इजाजत नाम शायरी


955

उदासी, Sadness

लोग मुझसे मेरी,
उदासीकी वजह पूछते हैं फ़राज़।
इजाजत हो तो...
तेरा नाम बता दूँ......

People from me,
Faraz asks the reason for sadness.
If allowed...
Shall I tell your name...

954 वाकिफ हार कमजोरी शायरी


954

रो, Cry

वाकिफ हैं वो मेरी,
हर कमजोरीसे फ़राज़।
वो रो देती हैं...
और मैं हार जाता हूँ......

She is aware of my,
Every weakness Faraz.
She cries...
And I lose...

953 दिल कोशिश सूखे परिन्दे बसेरा शायरी


953

बसेरा, Nest (Shelter)

टूटे हुए दिलमें रहनेकी,
कोशिश ना कर फ़राज़।
क्योंकी सूखे हुए पेड़पर तो,
परिन्दे भी बसेरा नहीं करते......

To live in a broken heart,
Don't try, Faraz.
Because on a dry tree,
Even birds don't nest...

952 मलाल ग़ैर छत परिन्दे शायरी


952

परिन्दे, Birds

जो उड़ गए परिन्दे,
उनका मलाल क्या करूँ फ़राज़। 
यहां तो पाले हुए भी,
ग़ैरोंके छतोंपर उतरते हैं......

The birds that flew away,
Faraz, why should I feel sorry for them? 
Even after getting frost here,
Land on the rooftops of strangers...

951 फायदा बारिश बरस सीने शख्स बिजलि डर शायरी


951

बारिश, Rains

अब क्या फायदा,
बारिशोंके बरसनेका फ़राज़,
वो शख्स ही पास नही,
जो सीनेसे लगता था...
बिजलियोंकी डरसे II

What is the advantage now,
The forecast of rains,
That person is not around,
The one who used to hug...
Scared of Lightning II

9 February 2017

950 कम सज़ा पेशेवर मुज़रिम गलती इश्क़ शायरी


950

सज़ा, Punishment

उससे कह दो मेरी सज़ा,
कुछ कम करदे फ़राज़।
मैं पेशेवर मुज़रिम नहीं हूँ......
गलतीसे इश्क़ हुआ हैं ll

Tell him my punishment,
Faraz, do something less.
I am not a professional criminal...
I fell in love by mistake.

949 खुबसुरत रिश्ता शायरी


949

रिश्ता, Relationship

कितना खुबसुरत हैं,
उसका मेरा रिश्ता...
उसने कभी बांधा,
हमने कभी छोड़ा......

How beautiful they are,
Her and my relationship...
Nor did she ever tie it,
Nor did I ever leave...

948 लफ्ज़ कहर असर खामोश शायरी


948

कहर, Havoc

अपने हर लफ्ज़में,
कहर रखते हैं हम,
रहें खामोश फिरभी,
असर रखते हैं हम...!

In every word of yours,
We wreak havoc,
Still remain silent,
We have influence...!

947 जीना सब कुछ शायरी


947

जीना, Living

जी चुके हैं उनके लिये,
जो मेरे लिये सब कुछ थे...
अब जीना हैं उनके लिये,
जिनके लिये मैं सब कुछ हूँ...

Have lived for them,
Who were everything to me...
Now I have to live for them,
For whom I am everything..

946 जिंदगी कदम समझौता शौक मरमर शायरी


946

समझौता, Compromise

"जिंदगी तुझसे हर कदमपर,
समझौता क्यों किया जाए...
शौक जीनेका हैं मगर,
इतना भी नहीं,
की मरमरके जिया जाए..."

"Life meets you at every step,
Why compromise...
My passion is to live but,
Not even that much,
That one may live by dying moment by moment..."

945 यकीनन फर्क खास नजरअंदाज़ शायरी


945

नजरअंदाज़, Ignore

आ गया हैं फर्क,
तुम्हारी नजरोंमें यकीनन...
अब एक खास अंदाज़से,
नजरअंदाज़ करते हो हमे...

There has been a difference,
Surely in your eyes...
Now in a special way,
You ignore me...