3 October 2016

589 अकेले शामिल नजरें मुस्करा जुर्म शायरी


589

Jurm, Crime

अकेले हम ही शामिल नहीं हैं,
इस जुर्ममें जनाब...
नजरें जब भी मिली थी,
मुस्कराये तुम भी थे।......

Not only me alone Involved
In Violation Man,
When there was an Eye Contact
You also had Smiled.......

588 अच्छे लग अपने शायरी


588

Apne, Mine

जाने तुम किस किसको,
अच्छे लगते हो...
मेरे लिए, तो तुम बस मुझे,
अपने लगते हो !

I don't know who 
Likes you
For me, just You Look
Mine only !


587 दिल हिम्मत हजार मुकम्मल हसरत धड़कता बोझ शायरी


587

Boz, Bordon

हजारों ना-मुकम्मल,
हसरतोंके बोझ तले...
दिल, तेरी हिम्मत हैं,
जो तू धड़कता हैं......

Under the Burden of, 
Thousands of Unfulfilled Wishes...
Oh Heart, I Praise you Daring,
That you Beats.......

586 ज़िन्दगी दुनियाँ हर सख्श झूठ सच शायरी


586

Sach, The Truth

तुम मेरी ज़िन्दगीका,
वो इकलौता सच हो,
जिसके बारेमें मैने,
दुनियाँके हर सख्शसे झूठ कहा हैं...!!!"

You in my Life,
Is the only Truth,
About which I lied to,
everybody of this World...!!!

2 October 2016

585 रात नींद साथ गायब चक्कर शायरी


585

Chakkar, Affair

लगता हैं मेरी नींदका,
किसीके साथ चक्कर चला हैं...
सारी सारी रात,
गायबसी रहती हैं...

I think my Sleep have
An affair with Someone...
Whole the night
She Vanishes...

584 ग़म जाना काम उलझी सँवारे ज़ुल्फ़ शायरी


584

Julfe, Hairs

कुछ और भी हैं काम,
हमें ग़म--जाना,
कब तक कोई,
उलझी हुई ज़ुल्फ़ोंको सँवारे...

I have some other work too,
My Dear, Relief of Sorrow,
Till what time Someone,
May manage your Scrambled hairs...


583 महकसी यादें मुरझा पल खूबसूरत शायरी


583

Khoobsurat, Beautiful

कुछ खूबसूरत पलोंकी,
महकसी हैं तेरी यादें;
ये भी हैं कि,
ये कभी मुरझाती नहीं !

Some of Beautiful Moments,
Aromatic like your Memories;
Its also that
It doesn't Shrivel !


29 September 2016

582 तमन्ना महफ़िल तकदीर शायरी


582

Taqdeer, Luck

तमन्नाओंकी महफ़िल तो,
हर कोई हैं…
पूरी उसकी होती हैं,
जो तकदीर लेकर आता हैं !!!
Concerts of Wishes,
Decorates everybody...
It Fulfils of Those,
Who Brings Luck with him !!!

581 अल्फ़ाज़ यार महसूस एहसास शायरी


581

Ehesas, Emotions

यहां अल्फ़ाज़की तलाशमें,
आया करो यारों,
हम तो बस एहसास लिखते हैं,
महसूस किया करो...

Do not visit Friends,
In search of Phrases,
I just write the Emotions,
Just Feel it...

28 September 2016

580 आँख बंद ख्वाब खुली तलाश जलन शायरी


580

Jalan, Envy

"अब तो इन आँखोंसे भी,
जलन होती हैं मुझे...
खुली हों तो तलाश तेरी,
बंद हों तो ख्वाब तेरे......"

"I Envy,
These Eyes now...
They Search you when Open,
Dream you when Closed......."

579 ज़िन्दगी मौत वजूद मोहलत शायरी


579

Moholat, Discount

अपने वजूदपर,
इतना इतरा...! -ज़िन्दगी,
वो तो मौत हैं,
जो तुझे मोहलत देती जा रही हैं...

Don't be so Pride,
on your Existence...! O-Life,
That is the Death,
Which is Discounting you...

578 जमाने बात नजर दोस्ती चीज जताने भुलाने आदत रिश्ते शायरी


578

Rishte, Relationship

दोस्ती चीज नहीं जतानेकी,
हमें आदत नहीं किसीको भुलानेकी...
हम इसलिये आपसे कम बात करते हैं,
की नजर लग जाती हैं रिश्तोंको जमानेकी...

Friendship is not for Showoff,
I am not habitual to Forget anyone...
I do speak less with you ,
As our Relation should not caught by Eye of Society...

27 September 2016

577 दोस्ती बराबरी शायरी


577

Barabari, Equal

कौन कहता हैं कि,
दोस्ती बराबरीमें होती हैं...
सच तो ये हैं,
दोस्तीमें सब बराबर होते हैं...!

Who says that,
Friendship is made in Equality...
The Truth is that,
Everybody is Equal in Friendship...!

576 दिल तरस मिलने कतरा लोग बदल शायरी


576

Badal, Change

तरसते थे जो मिलनेको हमसे कभी !
आज वो क्यों मेरे साएसे कतराते हैं !
हम भी वहीं हैं, दिलभी वहीं हैं !
जाने क्यों लोग बदल जाते हैं !

Those were desperate to meet me sometime !
They are afraid of my Shadow Today !
I am The Same, My Heart is Same !
Don't Understand Why people Change !

26 September 2016

575 वक़्त गुज़र मोहब्बत आरज़ू सजदा शायरी


575

Sajda, Worship

वो वक़्त गुज़र गया,
जब मुझे तेरी मोहब्बतकी आरज़ू थी;
अब तू ख़ुदा भी बन जाए,
तो मैं तेरा सजदा ना करुँ...

That Time has Passed away
When I was Desperate for your Love;
Now If you become God even,
I may not Worship You...



573 प्यार दुनियाँ भीड पता तन्हा शायरी


573

Tanha, Desolate

निकले हम दुनियाँकी भीडमें,
तो पता चला...
हर वो शक्स तन्हा हैं,
जिसने प्यार किया...!

I went out in the Crowd of World,
And I came to know...
Every person is Desolate,
Who was in Love...!

574 मोहब्बत ज़रूरत समेट अधूरे क़िस्से झूठे वादे शायरी


574

Zoothe Wade, Fake Promises

समेटकर ले जाओ...
अपने झूठे वादोंके अधूरे क़िस्से
अगली मोहब्बतमें तुम्हें फिर...
इनकी ज़रूरत पड़ेगी।

Gather and Take away...
Your Incomplete stories of Fake Promises...
I will need it...
In your Forthcomming Love.

25 September 2016

572 याद बेताब रात जिस्म दर्द टूट बहाना अक्सर शायरी


572

Aksar, Always

बेताबसे रहते हैं
उसकी यादमें
अक्सर,
रातभर नहीं सोते हैं
उसकी यादमें
अक्सर,
जिस्ममें दर्दका बहानासा बनाकर,
हम टूटकर रोते हैं
उसकी यादमें
अक्सर।

Being Desperate
In her Memory
Always,
Could not go to Sleep
In her Memory
Always,
Creating Excuse of some Body pain,
I Break and cry intensely
Always.

571 लिख याद हाथ साथ रुक भूल दोस्त शायरी


571

Dost, Friends

लिखते लिखते आज हाथ रुकसे गए,
कुछ लम्हे याद आये कुछ भूलसे गए,
जो साथ ना होकर भी , साथ हो हमारे,
ऐसे दोस्त कहाँ खोसे गए......

Hands got stuck up while Writting,
Some moments Remembered, Some Forgotten,
Those are not with me , still being together,
Where Lost those Friends.......

24 September 2016

570 लिख याद हाथ साथ रुक भूल दोस्त शायरी


570

Jiddi, Obstinate

सुना हैं तुम,
ज़िद्दी बहुत हो,
इश्क़में मुझे भी अपनी,
जिद्द बना लो

I have heard that,
You are very Obstinate,
Make me In the Love,
Your Obstinate...