30 November 2016

800 जिंदगी गलत शक्स बदल बात करीब मान शायरी


800 

गलत और सही, Wrong & Right

चलो हम गलत थे,
ये मान लेते हैं,
जिंदगी,
पर एक बात बता,
क्या वो शक्स सही था.......?
जो बदल गया इतना,
करीब आनेके बाद.......!!!

Okay I agree that I was Wrong,
Oh Life,
But Tell me One Thing,
Was that Person Right......?
Who Changed so much,
After Comming Closer .......!!!

799 दिल इश्क जहर आँख घूंट शराब शायरी


799

जहर, Poison

तेरी आँखोंसे,
दो घूंट शराब क्या पी ली...
दिलको चढ़ गया,
इश्कका जहर...

With your Eyes
Drunk Two Sips of Wine so,
Heart got addicted to
The Poison of Love ...

798 रिश्ते अमीर मुनाफा शायरी


798

मुनाफा, Profit

कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते,
पर अमीर जरूर बना देते हैं…”

"Some Relations Do not offer Profit,
Though Makes Rich Surely..."

796 वक़्त करवटें उम्र सीख सबक शायरी


796

सबक, Lesson

वक़्त भी लेता हैं करवटें,
जाने क्या क्या
उम्र इतनी तो नहीं थी,
जितने सबक सीख लिए हमने

Time also changes Sides
Do not Understand .
I was not That Old
To Learn Those many Lessons...

797 हक़ीक़त गुमसुम इंसान पागल शायरी


797

हक़ीक़त, Reality

हक़ीक़त कुछ,
और ही होती हैं,
हर गुमसुम इंसान,
पागल नहीं होता ll

The Reality is
Actually something else,
Every Silent person
Is not Mad .

28 November 2016

795 सफर नजर फूल गुलशन खुशबू शायरी


795

जहाँ तक तुम हो, Where You Are There

सफर वहीं तक हैं,
जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक हैं,
जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं,
इस गुलशनमें मगर,
खुशबू वहीं तक हैं,
जहाँ तक तुम हो......

Journey is Till up to,
Where you are there,
Vision is Till up to,
Where you are there,
Thousands of Flowers have seen,
In this Garden Though,
Fragrance is Till up to,
Where you are there.......

794 रूबरू पराया निशाँ ढूंढ शायरी


794

निशाँ, Traces

खुदसे भी रूबरू,
कभी करा दे,
मेरे मालिक मुझको...
कब तक यूँ परायोंमें,
अपने होनेके,
निशाँ ढूंढता फिरुं.......

Introduce Myself,
Do ever,
My Master to me...
Till when With Strangers,
Traces of own being,
Shall I seek Finding.......

793 नाम याद भुला मुस्कुरा खुश शायरी


793

रोना, Cry

कभी रोके मुस्कुराए,
कभी मुस्कुराके रोए,
जब भी तेरी याद आई...
तुझे भुलाके रोए,
एक तेरा ही तो नाम था,
जिसे हज़ार बार लिखा...
जितना लिखके खुश हुए,
उससे ज़यादा मिटाके रोए......

Sometimes Smiled when Crying,
Sometimes Cried with Smile,
When I Missed you...
Cried forgetting you,
Your name was the only one
Which I wrote Thousand Times...
Ever felt Happy while Writting,
Cried More wen Wiping it  although.......

792 तलब नकाब नसीब नज़रे दीदार शायरी


792

दीदार, Wish

दीदारकी 'तलब' हो,
तो नज़रे जमाये रखना,
क्युँकि, 'नकाब' हो या 'नसीब'...
सरकता जरूर हैं।

If you Wish to have Pleased,
Keep your Eyes Scored,
Because 'Mask' or 'Fate'...
Slides for Sure.

791 मोहब्बत ज़िन्दगी तंग अजीब किस्सा शख्स खुदखुशी शायरी


791

खुदखुशी, Suicide

आज अजीब किस्सा देखा हमने,
खुदखुशीका;
एक शख्सने ज़िन्दगीसे तंग आकर...
मोहब्बत कर ली।

Today I have seen a Strange Fantasy
Of Suicide;
One man has Fallen in Love...
In Frustration with Life .

27 November 2016

790 मुआवज़े तबाह भीतर याद बारिश शायरी


790

मुआवज़े, Compensation

हमने भी मुआवज़ेकी,
अर्जी डाली हैं साहिब...
उनकी यादोंकी बारिशने,
खूब तबाह किया हैं भीतरतक...!

I have also Submitted 
Compensation Application Man,
Her Shower of Memories
has Destroyed Deeply...!

788 दिल मोहब्बत इश्क़ हार बरबाद बात शायरी


788

मोहब्बत, Affair

बरबाद कर देती हैं मोहब्बत,
हर मोहब्बत करनेवालेको...
क्युँकि इश्क़ हार नहीं मानता,
और दिल बात नहीं मानता...

Affair Destroys,
Every Lover...
Because Love doesn't admits Defeat,
And Heart doesn't Listen...

789 मुआवज़े तबाह भीतर याद बारिश शायरी


789

रुहानी, Divine

खामोशीमें जीनेका लुफ्त,
वही उठा सकता हैं...
जो फना हो चुका हो ,
रुहानी इश्कमें...

Pleasure of Living in Silence
The one can Bare...
Who is Destroyed
In Divine Love...

787 दिल मोहब्बत इश्क़ हार बरबाद बात शायरी


787

लापता, Missing

दिलसे ज़्यादा महफूज़,
जगह नहीं दुनियाँमें...
पर सबसे ज़्यादा लापता,
लोग यहींसे होते हैं...

More Safer than Heart
A place in the World...
But Most of the Missing
People are from Here...

786 अल्फ़ाज़ ज़रूरत हिसाब ख्याल तहाशा लफ्ज़ शायरी


786

अल्फ़ाज़, Words

अल्फ़ाज़ चुरानेकी,
ज़रूरत ही ना पड़ी कभी;
तेरे बे-हिसाब ख्यालोंने ,
बे-तहाशा लफ्ज़ दिए मुझे।


Stealing of Words
Was never the Need even,
Your Immense Thoughts has,
Given me Ample Words.

26 November 2016

785 आज़मा बिखरा टूटा शायरी


785

बंदा, Man

आज़मा ले मुझको थोडा और,
खुदा
तेराबंदाबस बिखरा हैं,
अब तक, टूटा नहीं...!

Try me Little more
Oh God...
Your "Man" is just Scattered
Not Broken, till now...!

784 मेहरबान गम छुप खुशी हँसी शायरी


784

मेहरबान, Regardful

थोड़ीसी तो मेहरबान हो जा,
मुझपर खुशी,
थक गया हूँ हँसीकी आड़में,
गम छुपाते छुपाते......

Be little Regardful
With me Oh, Happiness,
I am Tired of Hiding Sorrow
Behind Smile...

783 फ़रियाद खोया कल आज शायरी


783

फिर्याद, Complaint

ख़ुदा भी अब किस किसकी,
फिर्याद सुने....
किसीका कल खोया हैं तो,
किसीका आज हीं हैं...

Whose Complaints shall hear
God now...
Someone's Yesterday is Lost and,
Others Today is Vanished...

782 दिल इश्क चर्चा पता दर्द शायरी


782

चर्चा, Discussion

हमने चर्चा बहुत सुनी थी,
तेरे इश्ककी...!
हमें क्या पता था की तुम...
दर्द भी दिल खोलकर देते हो.......!!

I had heard much Discussions
Of your Love...!
Were I was knowing that...
You give Pain also Generously.......!! 

781 सदियाँ गुजार रिश्ते बात एहसास शायरी


781

एहसास, Feelings

बात सिर्फ एहसासोंकी हैं,
बिना मिले भी कई रिश्ते,
सदियाँ गुजार देते हैं ...!!!

The matter is of Feelings,
Without meeting some Relationships,
Spends Centuries ...!!!

25 November 2016

780 नज़र गंदगी कचरा रोटी शायरी


780

रोटी, Bread

क्या खूब कहां हैं किसीने,
गंदगी, देखनेवालोंकी नज़रोंमें होती हैं...!
वरना कचरा बीननेवालोंको तो,
उसमें भी रोटी दिखती हैं...!

What Wonderfully Said Someone -
Dirtiness is in the Eyes who see it...!
Otherwise In that even the Waste Pickers
See the Bread...!

24 November 2016

778 दिन रात बगैर गुजर वक़्त शायरी


778

उनके बगैर, Without Her

उनके बगैर ये वक़्त,
ये दिन और ये रात
गुजर तो जाते हैं,
मगर गुजारे नहीं जाते . . . ! ! !
Without Her this Time ,
This Day and This Night ...
Passes away Though ,
But are not Spent . . . ! ! !

779 खामोशी सुन लफ्ज तलाश शायरी


779

खामोशियाँ, Silences

कौन कहता हैं... खामोशियाँ खामोश होती हैं,
खामोशियोंको खामोशीसे सुनो,
क्या पता खामोशियाँ वो कह दे...
जिसकी लफ्जोमें तलाश होती हैं !
Who says Silences are Silent,
Listen Silence Silently,
Who knows Silence may say...
Which are Awaiting from Words ! 

777 सीने खंजर चुभ घर झलक शायरी


777

झलक, Glance

अच्छा हैं कि तेरा घर,
मेरे घरके बराबर नहीं...!
वरना तेरी हर एक झलक,
सीनेमें खंजर-सी चुभती...

Its good that Your House
is not besides my House...!
Otherwise your Every Glance
May have Sting Like Dagger in Chest...

776 सीने खंजर चुभ घर झलक शायरी


776

दीवाना, Obsessed

दीवाने बन गए हैं तेरे नामके...
अब किसीसे क्या मतलब...
आके बैठ गए तेरी दिलकी गलियोंमें...
अब जो होगा सो देखा जाएगा......

Have Become Obsessed with your Name...
Now What is Concern is with Someone...
Have came and sat in the Lane of your Heart...
Now Lets see What's Happens.......

23 November 2016

775 जिन्दगी दिल दुआ खुशियाँ गम शायरी


775

दुआ, Prayer

दिलसे निकली हैं दुआ,
हमारी जिन्दगीमें मिले आपको खुशियाँ,
गम दे खुदा आपको कभी,
चाहे तो एक ख़ुशी कम कर ले हमारी ।।

Prayers are from my Heart,
In my Life You get all the Happiness,
God should not give you Sadness ever,
I wish he should reduce my one Pleasure.

774 जिदंगी भरोसा दुनियाँ यकीन यार मतलब शायरी


774

भरोसा, Guarantee

जिदंगीका भरोसा नहीं,
दुनियाँपर यकीन क्या करें...
आजकी यारी मतलबकी ,
कोइ किसीके लिये क्यूँ मरें...!!!

No Guarantee of Life ,
Why to Believe on World...
Today's Friendship is Selfishness  ,
Why should One die for Another ...!!!

773 जिदंगी प्यार उम्र रंग इक्तेफ़ाक शायरी


773

उम्र, Age

क्या क्या रंग दिखाती हैं जिंदगी,
क्या खूब इक्तेफ़ाक होता हैं...
प्यारमें उम्र नहीं होती,
पर हर उम्रमें प्यार होता हैं...

What kind of shades shows Life
What kind of Coincidences happens,
There is no Age bar in Love
Though In every Age Love Happens...

772 याद फैसला सुबह शायरी


772

फैसला, Decision

सो जाऊ उनकी यादमें,
या खो जाऊ . . .
ये फैसला भी नहीं होता और,
सुबह हो जाती हैं . . . !

Go to slip in her Memory
Or Should Lost . . .
Could not make Decision and
Sun Sises up . . .

771 सूरज फ़िज़ूल उजाला शायरी


771

उजाला, Light

सूरज रोज़ अब भी,
बेफ़िज़ूल ही निकलता हैं...
वो जबसे निकल गये हैं,
उजाला नहीं हुआ . . . !

Now also Sun Daily
Rises Unnecessarily ...
Since She has Left ,
There is no Light . . . ! ! !

770 सूरज फ़िज़ूल उजाला शायरी


770

अरमान, Desire

प्यारसे चाहे सारे अरमान माँग लो,
रूठकर चाहे मेरी मुस्कान माँग लो,
तमन्ना ये हैं कि ना देना कभी धोखा,
फिर हँसकर चाहे मेरी जान माँग लो. . . !

Whether demand all my Desires with Love ,
Demand my Smile with Agitation ,
The only wish is that Do not Bluff with me ,
Then Demand my Life with a Smile even . . . !

769 मासूमियत अच्छा सामने चेहरे शायरी


769

मासूमियत, Innocence

ना जाने क्या मासूमियत हैं,
तेरे चेहरेपर
तेरे सामने आनेसे ज्यादा,
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता हैं…

Don't Understand what kind of Innocence
Is there on your Face...
More than being in fronts of you,
Is Pleasant to see you by Hiding...

768 खुशबू बात बरस फूल यार शायरी


768

फूल, Flower

खुशबू क्यों ना आये,
मेरी बातोंसे, यारों...
मैने बरसोंसे एक ही फूलसे,
मोहब्बत जो की हैं !

Why should not be Fragrant
By my words, Friends,
Since Years with a same Flower
I am in Love with !

22 November 2016

767 दिल खेल खिलौना टुट पसंद शायरी


767

खिलौना, Toy

दिलसे खेलना तो,
हमे भी आता हैं…
लेकिन जिस खेलमें खिलौना टुट जाए,
वो खेल हमे पसंद नहीं

Playing with the Heart
I also Know...
But the Game in which Toys breaks,
That Game I don't Like... 

766 वादा निभा चाह मुस्कुरा खास दुनियाँ शायरी


766

खास, Special

वादा ना करो, अगर तुम निभा  सको,
चाहो उसको, जिसे तुम पा ना सको,
दोस्त तो दुनियाँमें बहुत होते हैं पर,
एक खास रखो जिसके बिना,
मुस्कुरा  सको !!!

Do not Promise if you could not Fulfil,
Do not Love the One whom you may not get,
Ample Friends are there in the World,
Get one Special without whom
you could not Smile !!!