4941
वक्त बेवक्त कुछ नही
होता,
सिर्फ ठिकाना
होता है।
जिंदगीको तो
आखिरी वक्त तक,
थकाना होता है।।
4942
जिंदगी भी अजीब
है,
जैसे जैसे कम
हो रही है...
वैसे वैसे ज्यादा
पसंद,
आती जा रही
है.......!
4943
हमने उनको बडे
गुरूरसे कहा,
कि आप हमारी
जिंदगी है !
और वो मुस्करा
कर बोले...
जिंदगीका कोई
भरोसा नहीं होता...!
4944
बेसबब होती नहीं रूसवाइयाँ
क़ुछ हक़ीक़त थी तो अफ़साने बने.
4945
हमे क्या पता
था की,
जिंदगी
इतनी अनमोल है...
कफ़न ओड़ कर
देखा तो,
नफरत
करनेवाले भी
रो रहे थे...!
No comments:
Post a Comment