29 July 2017

1581 - 1585 दिल धड़कन मोहब्बतें पल अधूरी उम्र असर मौत दुआ खबर बात पसंद अजीब शायरी


1581
मोहब्बतें अधूरी रह जाती हैं...!
तभी तो शायरीयाँ पूरी होती हैं...!

1582
वो बात क्या करूँ जिसकी खबर ही न हो;
वो दुआ क्या करूँ जिसमे असर ही न हो;
कैसे कह दूँ आपको लग जाये मेरी भी उम्र;
क्या पता अगले पल मेरी उम्र ही न हो !!!

1583
मोहब्बत और मौत दोनोंकी पसंद... अजीब हैं...!
एकको दिल चाहिए और दूसरेको धड़कन...!

1584
"मैं तो रंग हुँ तेरे चेहरेका...
जितना तू खुश रहेगी,
उतनाही मैं निखरता जाऊँगा...!

1585
ज़िंदगीमें हमने कभी कुछ चाहा ही नहीं;
जिसे चाहा उसे कभी पाया ही नहीं;
जिसे पाया उसे यूँ खो दिया;
जैसे ज़िंदगीमें कभी कोई आया ही नहीं।

28 July 2017

1576 - 1580 दिल मोहब्बत जिन्दगी आँखे नशा शराब गुरूर सम्भल नींद खातिर शायरी


1576
न रख इतना गुरूर,
अपने नशेमें ए शराब !
तुझसे ज्यादा नशा रखती हैं,
आँखे किसीकी !

1577
रात तो क्या,
पूरी जिन्दगी भी जागकर,
गुजार दूँ तेरी खातिर,
एक बार तू कहकर तो देख,
कि," मुझे तेरे बिना नींद नहीं आती..."

1578
मेरे दिलसे खेल तो रहे हो तुम...
पर जरा सम्भल के;
ये थोडा टूटा हुआ हैं;
कहीं तुम्हे ही लग ना जाए..!

1579
हर चीज़में खुशबु हैं
तेरे होनेकी...!
गजब निशानियाँ दी हैं
तूने चाहतकी.....!!!

1580
क्यूँ हर बातमें कोसते हो
तुम लोग नसीबको,
क्या नसीबने कहा था...
की मोहब्बत कर लो !

27 July 2017

1571 - 1575 दिल मोहब्बत आरजू गुनाह सजा ज़हर दुश्मन खफा सितम खौफ खामोशि लफ्ज सब्र आँख बेखबर शायरी


1571
"गुनाह करके सजासे डरते हैं,
ज़हर पीके दवासे डरते हैं . . .
दुश्मनोंके सितमका खौफ नहीं हमे,
हम तो दोस्तोंके खफा होनेसे डरते हैं !!!"

1572
तुम मुझमे पहले भी थे,
तुम मुझमे आज भी हो।
पहले मेरे लफ्जोमें थे,
अब मेरी खामोशियोंमें हो।

1573
रात तकती रही आँखोमें,
दिल आरजू करता रहा...,
कोई बेसब्र रोता रहा,
कोई बेखबर सोता रहा...

1574
आज मिलते ही उसने...
मेरा नाम पूछ लिया...
बिछड़ते वक्त जिसने कहा था,
तुम बहुत याद आओगे।

1575
क्यूँ कर रहे हो भला,
तुम बगावत खुदसे...
मान क्यों नहीं लेते की;
तुम्हे भी हैं मोहब्बत मुझसे !!!

25 July 2017

1566 - 1570 जिन्दगी मोहब्बत साँस हद शर्त मुलाकात उसूल बिछड़ बेबस काबिल कागज शायरी


1566
चंद लम्होंकी मोहब्बतमें,
यूँ भी ना हदसे गुजर जाना,
शर्तोंकी मुलाकातोंसे बेहतर हैं,
उसूलोंपर बिछड़ जाना...!

1567
सुनो....
या तो मिल जाओ,
या बिछड़ जाओ...!
यूँ साँसोंमें रहकर,
बेबस ना करो......!!

1568
निकाल दिया उसने हमे अपनी जिन्दगीसे,
भीगे कागज कि तरहा।
ना लिखनेके काबिल छोडा,
ना जलानेके काबिल।।

1569
मुहब्बत नहीं हैं नाम,
सिर्फ पा लेनेका...
बिछड़के भी अक्सर दिल,
धड़कते हैं साथ-साथ...!

1570
ना जाने कौन मेरे,
हक़में दुआ पढता हैं,
डूबता भी हु तो,
समुन्दर उछाल देता हैं !!!

24 July 2017

1561 - 1565 मोहब्बत ज़िन्दगीकी हकीकत परवाह ताना लहरें तुफान कश्ती काम जमाना ख़ुशी दर्द अकेले शायरी


1561
मत परवाह कर उनकी, जो आज देते हैं ताना,
झुका देंगे ये सर, जब आएगा तेरा जमाना,
लहरें बन जाए तुफान, कश्तीका काम हैं बहना,
कुछ तो लोग कहेंगे लोगोंका काम हैं कहना !!!

1562
ज़िन्दगीकी हकीकतको
बस इतना जाना हैं;
दर्दमें अकेले हैं और
ख़ुशीमें जमाना हैं...!

1563
रंग तेरी मोहब्बतका
उतर न पाया अबतक,
लाख बार खुदको
आँसुओंसे धोया हमने !!!

1564
"कभी उसको नजरअंदाज न करो,
जो तुम्हारी बहुत परवाह करता हो,
वरना किसी दिन तुम्हें एहसास होगा,
के पत्थर जमा करते करते तुमने हीरा गवा दिया हैं..."

1565
चुप रहना ही बेहतर हैं,
ज़मानेके हिसाबसे दोस्तों,
धोकाखा जाते हैं अक्सर...,
ज्यादा बोलने वाले !

23 July 2017

1556 - 1560 मोहब्बत जिंदगी हाल शर्मिंदा ख़्वाहिश कैदी शख्स हकीक़त सज़ा मज़बूर तवायफ मशहूर शायरी


1556
मेरा हाल देखकर,
मोहब्बत भी शर्मिंदा हैं,
कि ये शख्स सब कुछ हार गया,
फिर भी ज़िंदा हैं...

1557
ख़्वाहिशोंका कैदी हूँ,
मुझे हकीक़तें सज़ा देती हैं…

1558
जिंदगी भी तवायफकी तरह होती हैं..!!
कभी मज़बूरीमें नाचती हैं,
कभी मशहूरीमें...!!

1559
तोड़ना होता तो रिश्ता ना बनाते,
उम्मीद ना होती तो सपने ना सजाते,
एतबार किया हैं हमने आपकी दोस्तीपें,
भरोसा ना होता तो दिलका हिस्सा ना बनाते...

1560
अदाओ वफाओंका,
जमाना गया यारो...
सिक्कोकी खनक बताती हैं,
रिश्ता कितना मजबूत हैं...!

21 July 2017

1551 - 1555 इश्क मोहब्बत जल उम्र बोझ तारीफ़ तस्वीर होश शौक वजूद टुकडे शायरी


1551
गीली लकड़ीसा इश्क,
उन्होंने सुलगाया हैं...
ना पूरा जल पाया कभी,
ना बुझ पाया हैं...!!!

1552
उम्रभर उठाया बोझ,
उस ''खीली'' ने…
और लोग तारीफ़...
''तस्वीर'' की करते रहे.......

1553
बहुत शौक था;
सबको जोडके रखनेका...
होश तब आया जब,
अपने वजूदके टुकडे देखे.......

1554
बड़ा अजीब होता हैं,
ये मोहब्बत हैं खेल भी,
एक थक जाये तो,
दोनों हार जाते हैं...!

1555
वो करीब बहुत हैं,
मगर कुछ दूरियोंके साथ...,
हम दोनों जी तो रहे हैं,
पर बहुतसी मजबूरीयोंके साथ.......

20 July 2017

1546 - 1550 मुहब्बत जिंदगी कारोबार खरीद किमत किस्मत मुकम्मल अधूरे आशिक वजह बात जज्बात रोग शायरी


1546
खरीद सकते उन्हें,
तो अपनी जिंदगी देकर भी खरीद  लेते,
पर कुछ लोग "किमत" से नहीं,
"किस्मत" से मिला करते हैं !!!

1547
मुहब्बत मुकम्मल होती,
तो ये रोग कौन पालता...
अक्सर अधूरे आशिक ही,
शायर हुआ करते हैं...!!!

1548
बेवजह हैं, तभी तो दोस्ती हैं ;
वजह होती, तो कारोबार होता ।

1549
"बात तो सिर्फ
जज्बातोंकी हैं...
वरना... मोहब्बत तो
सात फेरोके बाद भी नहीं होती हैं..."

1550
मसरूफ़ रहनेका अंदाज़,
तुम्हें तनहा ना कर दे ;
रिश्ते फ़ुर्सतके नहीं,
तवज्जोके मोहताज होते हैं !

19 July 2017

1541 - 1545 दिल ज़िन्दगी झूम याद बात निगाहनज़र रुला किस्मत खूबि जुबां ऐतबार भूल कहानी शायरी


1541
रुलाया ना कर,
हर बातपर ऐ जिंदगी...
जरूरी नहीं सबकी किस्मतमें,
चूप कराने वाले हो...

1542
खूबियाँ इतनी तो नहीं हममें,
कि तुम्हे कभी याद आएँगे,
पर इतना तो ऐतबार हैं हमें खुदपर,
आप हमे कभी भूल नही पाएँगे..

1543
आपने नज़रसे नज़र कब मिला दी,
हमारी ज़िन्दगी झूमकर मुस्कुरा दी,
जुबांसे तो हम कुछ भी न कह सके,
पर निगाहोंने दिलकी कहानी सुना दी..

1544
गमको बेचकर खुशी खरीद लेगे,
ख्याबोंको बेचकर ज़िन्दगी खरीद लेगें,
होगी इम्तहान तो देखेगी दुनियाँ,
खुदको बेचकर आपकी दोस्ती खरीद लेगे…

1545
आज उसने हमें एक और दर्द दिया...
तो हमें याद आया;  
के दुआओंमें हमने ही तो,
सारे दर्द मांगे थे...!!!

18 July 2017

1536 - 1540 ज़िन्दगी दिन रात शाम साँस खामोश बात अच्छे वक्त याद खुशि जुदा दोस्त दूरी मुराद शायरी


1536
दिन भी अच्छे गुजर रहे थे,
और खुशियाँ भी.....
ऐ वक्त...
बता क्या मिला तुझे.....
उसको मुझसे जुदा करके.......

1537
"मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते,
चाहे लाख दूरी होनेपर,
यहाँ लोगोंके भगवान बदल जाते हैं,
एक मुराद ना पूरी होनेपर।।"

1538
रात हुई जब शामके बाद,
तेरी याद आई हर बातके बाद,
हमने खामोश रहकर भी देखा,
तेरी आवाज आई हर साँसके बाद।

1539
चल आ तेरे पैरोंपर,
मरहम लगा दूं ऐ मुक़द्दर...
कुछ चोटे तुझे भी आई होगी,
मेरे सपनोको ठोकर मारकर.......

1540
ना छेड़ किस्सा उल्फ़तका,
बड़ी लम्बी कहानीके...
मैं ज़िन्दगीसे नहीं हारा,
ये किसी अपनेकी मेहरबानीके...

1531 - 1535 दिल प्यार जिंदगी महफ़िल नफरत उमर तरस काबिल हाथ तमाशा दर्द तोहफे शायरी


1531
हम नफरतके काबिल थे,
तो नफरतसे ही मार देते...!
क्यों अपनी महफ़िलमें बुलाकर...
प्यारसे कह दिया,
" कौन हो तुम.... "

1532
डाल देना अपने ही हाथोंसे कफन,
मेरी लाशपर.....
के तेरे दिये जख्मोंके तोहफे,
कोई और ना देख ले.......

1533
अब ना करूँगा,
अपने दर्दको बया किसीके सामने,
दर्द जब मुझको ही सहना हैं...
तो तमाशा क्यूँ करना.......

1534
दिलसे हम जिसको प्यार देंगे,
सच केहेते हैं उसकी जिंदगी सवार देंगे...
देख लेना तरस जायेंगे वो लोग उमर भरके लिये,
जिनको हम दिल दे निकाल देंगे......।

1535
तेरी साँसके साथ चलती हैं,
मेरी हर धड़कन.......
और तुम पूछते हो,
मुझे याद किया या नहीं.......

16 July 2017

1526 - 1530 दिल मोहब्बत याद जहर वक्त राजी मौत बेवफा क़दम कायनात सौदा शायरी


1526
“जहरके असरदार होनेसे,
कुछ नहीं होता साहेब...
खुदा भी राजी होना चाहिए,
मौत देनेके लिए...!”

1527
मेरे क़दमोंमें पूरी कायनात भी,
रख दी गई ए-बेवफा...
हमने तब भी तुम्हारी यादोंका ,
सौदा नहीं किया.....!

1528
थोड़ी मोहब्बत तो,
तुझे भी थी मुझसे...
वरना इतना वक्त तो न लगता,
सिर्फ एक दिल तोड़नेमें...

1529
कभी थक जाओ तुम,
दुनियाँकी महफ़िलोंसे...
हमें आवाज़ दे देना,
अक्सर अकेले होते हैं हम l 

1530
तेरी महफ़िलसे उठे तो
किसीको खबर तक ना थी.....
तेरा मुड़-मुड़कर देखना हमें,
बदनाम कर गया.......

15 July 2017

1521 - 1525 दिल वफा मोहब्बत जिंदगी उम्मीद दुनियाँ जीत तरसे इंतजार कागज मिट्टी अजीब रंग राज याद सहारे शायरी


1521
अब वफाकी उम्मीद भी,
किससे कीजाए भला,
मिट्टीके बने लोग,
कागजमें जो बिक जाते हैं।

1522
अपनी जिंदगी,
अजीब रंगमें गुजरी हैं.....
राज किया दिलोंपें
और तरसे मोहब्बतको हैं.....

1523
उनके इंतजारके मारे हैं हम,
बस उन्ही कि यादोंके सहारे हैं हम,
दुनियाँ जीतके करना क्या हैं अब,
जिसे दुनियाँसे जितना था उसीसे हारे हैं हम...

1524
मोहोब्बत हर इन्सानको आजमाती हैं,
किसीसे रुठ जाती हैं,
किसीपें मुस्कुराती हैं,
मोहोब्बत खेल ही ऐसा हैं,
किसीका कुछ नहीं जाता ऒर
किसीकी जान ही चली जाती हैं।

1525
राख बेशक हूँ मगर...
मुझमें हरकत हैं अभी भी...
जिसको जलनेकी तमन्ना हो,
हवा दे मुझको.......