6021
फ़रेब-ए-रौशनीमें आने वालो,
मैं न कहता था कि,
बिजली आशियानेकी,
निगहबाँ हो नहीं सकती...
शफ़ीक़ जौनपुरी
6022
हर एक सम्त,
जहाँ पत्थरोंकी
बारिश हैं,
वहाँ यह हुक्म कि,
शीशेका कारोबार
करें...
6023
बारिश शराब-ए-अर्श हैं,
ये सोच कर अदम...
बारिशके सब हुरूफ़को,
उल्टाके पी गया...
अब्दुल हमीद अदम
6024
क्या कहूँ दीदा-ए-तर,
ये तो मिरा चेहरा
हैं...
संग कट जाते हैं,
बारिशकी जहाँ धार
गिरे...
शकेब जलाली
6025
अब के बारिशमें तो,
ये कार-ए-ज़ियाँ होना ही था;
अपनी कच्ची बस्तियोंको,
बे-निशाँ होना ही था ll
मोहसिन नक़वी
No comments:
Post a Comment