6056
उजाला तो हुआ कुछ देरको,
सहने-गुलिस्ताँमें...
बलासे फूँक डाला बिजलियोंने,
आशियाँ मेरा...
मिर्जा गालिब
6057
चाँदपर अब कुछ
नहीं पाओगे,
गढ्ढोंके
सिवा...
छोड आया हूँ
मै कबका,
वो पुराना आशियाँ.......
6058
सब बाँध चुके कबके,
सरे-शाख नशेमन...
हम हैं कि गुलिस्ताँकी,
हवा देख रहे हैं.......
जलील मनिकपुरी
6059
बिजली गिरेगी,
सेहन-ए-चमनमें
कहाँ कहाँ...
किस शाख़-ए-गुलिस्ताँपें,
मिरा आशियाँ नहीं.......
सलाम संदेलवी
6060
इधर सैयाद फिरते थे,
उधर सैयाद फिरते थे,
कुछ अंदाजसे मेरे,
गुलिस्ताँमें बहार आई...!
जगन्नाथ
आजाद
No comments:
Post a Comment