6886
हसीं तेरी आँखें,
हसीं तेरे आँसू...!
यहीं डूब जानेको,
जी चाहता हैं.......!!!
6887ख़्यालोंमें तेरी तस्वीर रखकर,चूम लेता हूँ हथेली...पर तुम्हारा नाम,लिखकर चूम लेता हूँ...तुम्हारे आँखके आँसू,जो मुझको याद आते हैं...तो मैं चुपकेसे,खुद आँसू बहाकर चूम लेता हूँ...
6888
जब जब आपसे,
मिलनेकी उम्मीद नजर आयी...
मेरे पाँवमें,
मेरे पाँवमें,
ज़ंजीर नजर
आयी...l
गिर पड़े आँसू आँखसे,
और हर एक आँसूमें...
गिर पड़े आँसू आँखसे,
और हर एक आँसूमें...
आपकी
तस्वीर नजर आयी...ll
6889भर आयी मेरी आँखे,जब उसका नाम आया ;इश्क नाकाम सही,फिरभी बहुत काम आया ;हमने मोहब्बतमें ऐसीभी,गुजारी कई रातें ;जब तक आँसू न बहे,दिलको आराम न आया ll
6890
न जाने क्यों हमें,
न जाने क्यों हमें,
आँसू बहाना
नहीं आता...
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल,
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल,
बताना नहीं आता...
क्यों वो बिछड़ गए हमसे,
क्यों वो बिछड़ गए हमसे,
शायद हमेंही,
साथ निभाना नहीं
आता...
No comments:
Post a Comment