14 December 2020

6896 - 6900 दिल दर्द याद किस्मत मोहब्बत खुशी आँख आँसू शायरी


6896
हँसोगे तो साथ हँसेगी दुनिया,
बैठ अकेले रोना होगा...
चुपके चुपके बहाकर आँसू,
दिलके दुःखको धोना होगा...
बैरन रीत बड़ी दुनियाकी,
आँखसे जो भी टपका मोती...
पलकोंसेही उठाना होगा,
पलकोंसे ही पिरोना होगा...ll

6897
आँखोंसे आँसू निकले,
तो दर्द बढ़ जाता हैं;
उसके साथ बिताया हुआ,
हर पल याद आता हैं;
शायद वो हमें अभीतक,
भूल गए होंगे;
मगर अभी भी उसका चेहरा;
सपनोमें नज़र आता हैं...!

6898
ज़िंदगी जबभी आपको रुलाने लगे,
आप इतना मुस्कुराओ कि दर्दभी शर्माने लगे;
निकले ना आँसू आँखोंसे आपके कभी,
किस्मतभी मज़बूर होकर आपको हँसाने लगे ll

6899
दिल हर राज़ दबाकर रखते हैं,
होंठोंपर मुस्कराहट सजाकर रखते हैं l
ये दुनिया सिर्फ़ खुशीमें साथ देती हैं,
इसलिए अपने आँसुओंको छुपाकर रखते हैं ll

6900
मोहब्बतके सपने वो दिखाते बहुत हैं,
रातोंमें वो हमको जगाते बहुत हैं...
मैं आँखोंमें काजल लगाऊ तो कैसे,
इन आँखोंको सब रुलाते बहुत हैं.......

No comments:

Post a Comment