6946
चेहरेपर ख़ुशी,
आँखोंमें नमी हैं...
हर साँस कहती हैं,
बस तेरी कमी हैं.......!
6947आँसूओंकी नमीका,क्या करते...मुस्कुराहटमें,दर्द दिखता हैं...डॉ. फौज़िया नसीम शाद
6948
आज फिर मौसम नम हुआ,
मेरी आँखोंकी तरह...
शायद बादलोंका दिलभी,
किसीने तोड़ा होगा.......
6949साँसोंमें तपिश, यादोंमें कसक,आहोंमें नमी हैं lइस महीनेमें सब कुछ हैं,बस उसकी कमी हैं.......ll
6950
ये जो,
सूखी टहनियोंमें,
ज़रासी नमी बची हैं ना...
इसीको यादें कहते हैं.......!
No comments:
Post a Comment