22 March 2017

1123 आँख जादू जीना मरना वाक़िफ़ शौक़ शायरी


1123

शौक़, Fond

"तेरी आँखोंके जादूसे,
तू ख़ुद नहीं हैं वाक़िफ़,
यह उसे भी जीना सिखा दे,
जिसे मरनेका शौक़ हो l"

"With the magic of your eyes,
You yourself are not aware,
Let this teach him to live too,
"Who is fond of dying."

1122 किताब फूल बाग तोड कीमती चीज़ दिल शायरी


1122

मना, Forbidden

किताबोंमें कहते हैं,
फूल तोना मना हैं,
बागोंमें कहते हैं,
फूल तोड़ना मना हैं,
फूलोंसे कीमती चीज़ हैं दिल,
कोई नहीं कहता दिल तोड़ना मना हैं !

It is said in the books,
plucking flowers is prohibited,
It is said in the gardens,
plucking flowers is prohibited,
Hearts are more precious than flowers,
No one says breaking hearts is forbidden!

1121 पता सुन बेहद बुरा अच्छा गैर शायरी


1121

गैर, Stranger

तुम आए थे,
पता लगा,
सुनकर अच्छा भी लगा,
पर गैरोंसे पता चला,
बेहद बुरा लगा l

You came,
I came to know,
It was nice to hear it too,
But came to know from strangers,
I felt very bad.

21 March 2017

1120 दिल सच्चे आँखें बात भीग कमजोर शायरी


1120

सच्चे दिल, True Hearts

जिनकी आँखें बात बातमें,
भीग जाती हैं,
वो कमजोर नहीं...
दिलसे सच्चे होते हैं…!

Whose eyes while talking,
gets wet,
He is not weak...
His Heart is true…!

1119 उम्र बर्बाद नुक़्स तराश शायरी


1119

नुक़्स, Faults

उम्र बर्बाद कर दी हमने,
औरोंमें नुक़्स निकालते निकालते......
इतना कभी खुदको तराशते तो,
कबके खुदा तो हो गए होते......।

We have wasted our lives,
Finding faults in others...
If ever hone myself so much,
Would have become God long ago...

1118 बरस सफर ख़ाक शायरी


1118

ख़ाक, Destroyed

इतने बरसोंका सफर,
यूँ ही ख़ाक हुआ...
जब उन्होंने कहां,
“कहो... कैसे आना हुआ ?”

The journey of so many years,
It was destroyed just like that...
When she said,
“Tell me… how did you come?”

1117 लिख सोच माँग चाह लफ्ज़ ख्याल मन्नत मोहोब्बत शायरी


1117

चाह, Desire

लिख दूँ तो लफ्ज़ तुम हो,
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो,
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो, और...
चाह लूँ तो मोहोब्बत भी तुम ही हो…!!!

If I write, the word is you,
If I think, the thought is you,
If I ask, my wish is you, and...
If I desire, love is also you...!!!

1116 मुस्कराहट मोल रिश्त तोल मोड़ अनमोल मोहोब्बत शायरी


1116

अनमोल, Precious

मुस्कराहटका कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तोंका कोई तोल नहीं होता,
लो तो मिल जाते हैं हर मोड़पर...
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता !!!

Value of Smile is matchless,
Some relationships have no comparison,
People are found at every turn...
But not everyone is precious like you!!!

20 March 2017

1115 ज़िक्र सजदे झुक फर्क झुक शायरी


1115

सजदा, Bow

तेरा हुआ ज़िक्र,
तो हम तेरे सजदेमें झुक गये,
अब क्या फर्क पड़ता हैं,
मंदिरमें झुक गये या मस्जिदमें झुक गये !!!

You were mentioned,
So we bowed before you,
What difference does it make now?
Did I bow down in the temple or in the mosque!!!

1114 ताबीज गले पहन आराम दीदार शायरी


1114

आराम, Easement

सारे ताबीज,
गलेमें पहनकर देख लिए...
आराम तो बस,
तेरे दीदारसे ही मिला . . . !!!

All the amulets,
Tried wearing around my neck...
Just Easement,
Found it only from your sight. . . !

1113 इश्क़ औरका शायरी


1113

इश्क़, Love

इश्क़ वो नहीं जो,
तुझे मेरा कर दे...
इश्क़ वो हैं जो,
तुझे किसी औरका ना होने दे !!!

Love is not that which,
Make you mine...
Love is that which,
Don't let you be someone else's!!!

1112 तीनका साँस जोड नजर इंतजlर जान शायरी


1112

नजर, Glance

तीनका तीनका साँसोंको,
जोडते रहें हम,
नके इंतजlमें...
.......
न्होने एक नजरमें ,
जान ही ले ली . . . !

Whit like breaths,
I keep adding,
Waiting for them...
Oops......
She at a glance,
Took my life. . . !

1111 ख़ामोश बात अन्दाज़ नाराज़ शायरी


1111

नाराज़गी, Resentment

तेरी हर बात,
"ख़ामोशी" से मान लेना,
यह भी अन्दाज़ हैं,
मेरी नाराज़गीका...!

Everything about you,
To accept with silence,
These are also guesses,
My resentment...!

19 March 2017

1110 तन्हा आँसू बहाने हुनर पास जज्बात दफन खातिर शायरी


1110

जज्बात, Feelings

तन्हा आँसू बहानेका हुनर,
सबके पास नहीं होता...
जज्बात दफन करने पडते हैं,
किसी अपनेकी खातिर ।

The skill of shedding lonely tears,
Not everyone has...
You have to bury your feelings,
For someone own.

1109 मुस्कुराहट झूठी यार इंसान देखना समझना सीख शायरी


1109

झूठी, Fake

मुस्कुराहटें झूठी भी,
हुआ करती हैं यारों...
इंसानको देखना नहीं,
बस समझना सीखो...!!!

Even smiles are fake
Used to friends...
Don't see a human being,
Just learn to understand...!!!

1108 अल्फ़ाज़ कंकर फ़ेंक झील गहरी ख़ामोशी शायरी


1108

ख़ामोशी, Silence

अल्फ़ाज़के कुछ तो,
कंकर फ़ेंको...
यहाँ झीलसी गहरी,
ख़ामोशी हैं....

Something of the alphabet,
Throw the pebble...
Here is deep lakelike,
Silence...

1107 सोच दोस्त मुक़दमा तारीख़ बहाने मुलाक़ात शायरी


1107

मुक़दमा, Sue

सोच रहा हूँ की,
कुछ दोस्तोंपर मुक़दमा कर हीं दूँ...!!
कमसे कम इसी बहाने,
हर तारीख़पर उनसे,
मुलाक़ात तो हो ही जाया करेगी...!!!

I am thinking that,
I should sue some friends...!!
At least on this pretext,
With him on every date,
We will definitely meet...!!!

1106 शहर मजदूर दरबदर घर शायरी


1106

घर, House

इस शहरमें मजदूर जैसा,
दरबदर कोई नहीं,
सैंकड़ों घर बना दिये,
पर उसका कोई घर नहीं...

Like a laborer in this city,
There is no one outside,
Built hundreds of houses,
But he has no home...

18 March 2017

1105 हवा आजमा चिराग बुझा जला शायरी


1105

चिराग, Lamps

हवासे कह दो की,
खुदको आजमाके दिखाये;
बहुत चिराग बुझाती हैं,
एक जलाके दिखाये...

Tell the Air,
Checkup yourself;
Extinguishes many lamps,
Show me one lighting it...

1104 ज़िंदगी नादान चुप दर्द सुबह शाम जमाने दास्तां नाम शायरी


1104

नाम, Name

ज़िंदगी हैं नादान इसलिए चुप हूँ...
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ...
कह दूँ जमानेसे दास्तां अपनी...
उसमें आयेगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ...!

Life is innocent so I am silent...
Day and Night there is only pain, that's why I am silent...
Let me tell you my story from the past...
Your name will appear in it, that's why I am silent...!

1103 दुनियाँ अजीब दर्द आँख कायर बात शायर शायरी


1103

दर्द, Pain

ये दुनियाँवाले भी बडे अजीब हैं...
दर्द आँखोसे निकले,
तो कायर कहते हैं...
और बातोंसे निकले,
तो शायर कहते हैं......

These people of this world are also very strange...
If Pain came out of the eyes,
They say cowards...
And if it came with words,
They called as poet...

1102 दुआएं दौलत और शोहरत साथ शायरी


1102

दुआएं, Blessings

दुआएं जमा करनेमें लगा हूँ यारों...
..... सुना हैं…..
दौलत और शोहरत साथ नहीं जाते...

Friends, I am busy collecting blessings...
..... Have heard.....
Wealth and fame do not go along (the afterlife)...

1101 दिल सोच हाल मुहब्बत डर शायरी


1101

हाल-ए-दिल, Condition of  Heart

सोचते हैं कह तो दें,
हाल-ए-दिल तुमसे,
पर डरते हैं कहीं फिरसे तुम्हें...
हमसे मुहब्बत हों जायें !

Thinking of telling you.
Condition of my heart,
But I am afraid Somewhat again you...
May fall in love with me!

17 March 2017

1100 जिंदगी खूबसूरत पल किस्सा हिस्सा टूट रिश्ता शायरी


1100

पल, Moment

खूबसूरतसा एक पल किस्सा बन जाता हैं,
जाने कब कौन जिंदगीका हिस्सा बन जाता हैं l
कुछ लोग जिंदगीमें मिलते हैं ऐसे,
जिससे कभी ना टूटनेवाला रिश्ता बन जाता हैं ll

A beautiful moment becomes a story,
Who knows when who becomes a part of life.
We meet some people like this in life,
Due to which an unbreakable relationship is formed.

1099 किस्मत लड़न मजा हार जीत शायरी


1099

किस्मत, Fate

किस्मतसे लड़नेमें
मजा आ रहा हैं दोस्तों !
ये मुझे जीतने नहीं दे रहीं,
और हार मैं मान नहीं रहा !

Fighting with fate
Having fun guys!
She is not letting me win,
And I am not accepting defeat!

1098 शाम चराग़ सजा इंतजार पलके ​हवा शमा शर्त शायरी


1098

शर्त, Bet

हमने ये शाम चराग़ोंसे सजा रक्खी हैं;​​
आपके इंतजारमें पलके बिछा रखी हैं;
​हवा टकरा रहीं हैं शमासे बार-बार;​​
और हमने शर्त इन हवाओंसे लगा रक्खी हैं

We have decorated this evening with lamps;
Laid out eyelids in your waiting;
​The wind is hitting the lamps again and again;​
And we have placed a bet on these winds.

1097 जिंदगी याद शाम बात समा बाद रात तनहा साथ शायरी


1097

साथ, Support

"शामके बाद मिलती हैं रात,
हर बातमें समाई हुई हैं तेरी याद...
बहुत तन्हा होती ये जिंदगी,
अगर नहीं मिलता जो आपका साथ ll"

Every after an evening, Night embraces,
Your memory is present in everything...
This life would be very lonely,
If you don't find someone who will support you."

1096 सच खुली किताब राज़ लहर नदी समन्दर प्यास शायरी


1096

प्यास, Thirst

कहनेको खुली किताब हूँ मैं  !
मगर सच कहूँ तो एक राज़ हूँ मैं,
सबको लगता हैं...
लहर हूँनदी हूँ,
या समन्दर हूँ मैं,
मगर सच कहूँ तो बस...
प्यास हूँ मैं ! ! !

I am an open book!
But to tell the truth, I am a secret.
Everyone feels...
I am a wave, I am a river,
Or am I the ocean?
But to be honest...
I am a thirst! ! !

16 March 2017

1095 दिल मौसम कोहराम हवा बदल नाम शायरी


1095

कोहराम, Ruckus

"कोहराम मचा रखा हैं सर्द हवाओंने...
और एक तुम्हारे दिलका मौसम हैं,
जो बदलनेका नाम ही नहीं लेता...!"

"The cold winds have created a ruckus...
And one is the season of your heart,
Which doesn't even agree to change...!"

1094 कलम सहारे उतर कागज ख्याल कमबख़्त जिद्दी शायरी



1094

जिद्दी, Stubborn

उतर ही आते हैं,
कलमके सहारे,
कागजपर तेरे ख्याल..!
कमबख़्त ये जिद्दी बहुत हैं !!!

Just come down,
With the help of pen,
Your thoughts on paper..!
They are so stubborn!!!

1093 यादें बातें साथ पास शायरी


1093

यादें, Memories

इतनी यादें तेरी,
पर तू मेरे पास ही नहीं,
इतनी बातें हैं करनेको,
पर तू साथ नहीं...

So many memories of you,
But you are not with me,
There are so many things to talk about, 
But you are not with me...

1092 दिल हार जीत शायरी


1092

हार, Defeated

मुझे कहांसे आएगा,
लोगोंका "दिल" जीतना...
मैं तो अपना भी,
"हार" बैठा हुँ...!

Where will I get it from?
Winning people's hearts...
I am mine too,
I am "defeated"...!

1091 धड़कने टूट बिखर बेहिसाब याद शायरी


1091

बेहिसाब, Endless

धड़कने टूटकर बिखर जाती हैं…
जब तुम बेहिसाब याद आते हो।

Heartbeats break and scatter…
When I miss you endlessly.

1090 मुहब्बत सिलसिला अजीब अपना बना शायरी


1090

अजीब, Strange

उसकी मुहब्बतका सिलसिला भी,
क्या अजीब हैं . . .
अपना भी नहीं बनाती और,
किसीका होने भी नहीं देती . . . !

Her love affair also,
What a strange. . .
She don't make me her own and,
Doesn't even let me be of anyone else. . .!

15 March 2017

1089 मिलावट इश्क इत्र शराब महक बहक शायरी


1089

बहक, Delude

मिलावट हैं तेरे इश्कमें,
इत्र और शराबकी...,
वरना हम कभी महक,
तो कभी बहक क्यों जाते...!

There is adulteration in your love,
Of perfume and liquor...,
Otherwise I would never smelt,
And why would get deluded...!

1088 मिलावट इश्क इत्र शराब महक बहक शायरी


1088

ख़्वाहिश, Desire

छोटासा तालिका हैं,
मेरी "ख़्वाहिशों" का l
पहले भी "तुम" और,
आख़िरी भी "तुम" ll

There is a small table,
Of my "desires".
First on is "you" and,
The last one is also "you".

1087 प्यार सोच ठुकरा शायरी


1087

ठुकराना, Reject

मेरे जितना प्यार तुमसे किया हैं,
उतना किसीसे नहीं किया होगा,
अगर इसे ठुकराओगे तो...
सोच लो क्या होगा…!

I love you so much,
Would not have done that much to anyone,
If you reject it...
Imagine what will happen…!

1086 मोहब्बत बातें अधूरी बता समझ शायरी


1086

अधूरी, Incomplete

मोहब्बतकी आजतक बस,
दो ही बातें अधूरी रही...
इक मैं तुझे बता नहीं पाया,
और दूसरी तुम समझ नहीं पाये…

Of the Love till today,
Only two things remained incomplete...
I couldn't tell you,
And secondly you could not understand…

13 March 2017

1085 आदत बेबस फूल खुशबू सजा शायरी


1085

सजा, Punishment

हम तो फूलोंकी तरह,
अपनी आदतसे बेबस हैं...
तोडनेवालेको भी,
खुशबूकी सजा देते हैं...!!!

I am like flowers,
I am helpless due to my habit...
Even the one who plucks it,
I punishes with fragrance ...!!!

1084 खुशियाँ तकदीर तस्वीर मुस्कुरा शायरी


1084

मुस्कुरा, Smile

खुशियाँ तो,
तकदीरमें होनी चाहिये l
तस्वीरोंमें तो,
हर कोई मुस्कुराता हैं...ll

Happiness should be,
In the destiny.
In the Photograph,
Everyone smiles...ll