15 June 2017

1397 दिल प्यार बोल हक़ छीन खामोशि घर पता शायरी


1397

बेघर, Homeless

वो मेरे बोलनेका हक़ छीन सकते हो...
मेरी खामोशियोंका नहीं...
सोचा था उनको प्यार लुटाकर,
उनके दिलमें घर बनायेंगे l
हमे क्या पता था दिल देकर भी,
हम बेघर रह जाएँगे...!

They can take away my right to speak...
Not of my silences...
I thought that by showering love on them,
Will make a home in their hearts.
How did we know even after giving our hearts,
We will remain homeless...!

1398 पंख दरवाज़े मुस्कुरा होंठ फड़फड़ बीती सफलता वक़्त चेहरा दोस्त शायरी


1398

महफिल, Gathering

शाम-ए-महफिल !

चलो कुछ पुराने दोस्तोंके,
दरवाज़े खटखटाते हैं,
देखते हैं उनके पंख थक चुके हैं,
या अभी भी फड़फड़ाते हैं,
हँसते हैं खिलखिलाकर,
या होंठ बंद कर मुस्कुराते हैं,
वो बता देतें हैं सारी आपबीती,
या सिर्फ सफलताएं सुनाते हैं,
हमारा चेहरा देख वो,
अपनेपनसे मुस्कुराते हैं,
या घड़ीकी और देखकर,
हमें जानेका वक़्त बताते हैं,
चलो कुछ पुराने दोस्तोंके,
दरवाज़े खटखटाते हैं !


Evening Gathering !

Let's meet some old friends,
knocking on doors,
Look, their wings are tired.
Or flutter still,
laughing cheerfully,
Or smile with closed lips,
He tells all his ordeal,
Or just tell about successes,
He looks at our face,
smile with affection,
Or by looking at the clock,
Tell us it's time to go,
Let's meet some old friends,
Knocking on doors !

1396 दिल झलक तरस खुशकिस्मत दीदार शायरी


1396

झलक, Glimpse

तेरी इक झलक पानेको,
तरस जाता हैं दिल मेरा...!
खुशकिस्मत हैं वो लोग,
जो तेरा दीदार रोज करते हैं...!

To get a glimpse of you,
My heart yearns...!
Lucky are those people,
Who see you every day...!

13 June 2017

1395 रूह तड़प मोहब्बत खुश जिस्म शायरी


1395

तड़प, Suffer

खुश तो वो रहते हैं जो,
"जिस्मों" से मोहब्बत करते हैं ...
क्युँकि...
"रूह" से मोहब्बत करने वालोंको अक्सर ...
"तड़पते" ही देखा हैं...

Happy are those who
Love "Bodies"...
Because...
Those who love "Soul" often...
Have seen only "Suffering"...

1394 जिंदगी सजा वक़्त यादें शायरी


1394

यादें, Memories

सजा बन जाती हैं,
गुजरे हुए वक़्तकी यादें...
न जाने क्यों छोड़ जानेके लिए,
जिंदगीमें आते हैं लोग......

Becomes a punishment,
Memories of times gone by...
Don't know why to leave,
People come into life...

1393 बोल सब रोना शायरी


1393

रोना, Crying

हमने उन्हें कहां की,
तुम नहीं होते तो रोना आता हैं...
वो बोले रोते तो सब हैं,
क्या मैं सबका हो जाऊँ...

I told him that,
When you are not there I feel like crying...
He said, everyone cries.
Should I be everyone's...

1392 ज़िंदगी वक़्त मंज़िल तज़ुर्बा शायरी


1392

तज़ुर्बा, Experience

क्यों डरें कि ज़िंदगीमें क्या होगा;
हर वक़्त क्यों सोचें कि बुरा होगा;
बढ़ते रहें मंज़िलोंकी ओर हम;
कुछ ना मिला तो क्या हुआ,
तज़ुर्बा तो नया होगा...।

Why be afraid of what will happen in life;
Why think all the time that bad will happen;
Let us keep moving towards our destination;
What if nothing is found?
The experience will be new...

1391 रूह घर मतलब मय्यत शायरी


1391
रूह, Soul
अपने मतलबके अलावा,
कौन किसीको पूछता हैं,
बिना रूहके तो घर वाले,
मय्यतको भी नहीं रखते...

Except their own interests,
Who cares about anyone,
Family members also, A body without soul,
Doesn't keep...

12 June 2017

1390 सवाल जवाब मिट्टी फूल शायरी


1390

सवाल जवाब, Question Answer

आजकल सवाल ही सवाल खिलते हैं,
फूलोंकी तरह . . . ,
जवाब गुम-सुमसे मिट्टीमें,
दबे रहते हैं . . . !

These days questions keep blooming,
Like flowers. . . .
The answer is lost in the dust,
Remain buried. . . .

1389 मुस्कुरा आँखें दर्द बात शायरी


1389

आँखें, Eyes

कभी मुस्कुराती आँखें भी,
कर देती हैं कई दर्द बयाँ,
हर बातको रोकर ही बताना,
जरूरी तो नहीं...

Sometimes even smiling eyes,
Express a lot of pain,
Tell everything by crying,
Is not necessary...

1388 ज़िंदगी ख्वाब सवाल जवाब झूठा अपना पराया चेहरे नकाब शायरी


1388

नकाब, Mask

ज़िंदगी जीनेको एक यहाँ ख्वाब मिलता हैं,
यहाँ हर सवालका झूठा जवाब मिलता हैं,
किसे समझे अपना किसे पराया,
यहाँ हर चेहरेपें एक नकाब मिलता हैं !

Here one gets a dream to live life,
Here one gets a false answer to every question,
Whom do we consider our own or  a stranger,
Here one finds a mask on every face!

1387 जिंदगी अलविदा पनाह दुआ शायरी


1387

दुआ, Prayer

सोया तो था मैं,
जिंदगीको अलविदा कहकर दोस्तो…
किसीकी बे-पनाह दुआओने मुझे,
फिरसे जगा दिया…

I was sleeping,
Saying goodbye to life, friends...
Someone's endless prayers
Woke me up again...

1386 पता दर्द कर्ज शायरी


1386

कर्ज, Debt

तुम्हे क्या पता,
किस दर्दमें हूँ मैं,
जो लिया नहीं...
उस कर्जमें हूँ मैं......

You don't know
What pain I am in,
Which I haven't taken...
I am in debt to the same......

8 June 2017

1385 मनुष्य ख़्वाहिश पहचान साथ डर शायरी


1385

पहचान, Recognize

मनुष्यकी ख़्वाहिश होती हैं,
उसे सब "पहचाने"......
साथमें उसे डर सताता हैं कि,
कोई उसे सहीमें "पहचान" न ले ।।

A man wishes that
Everyone should "recognize" him...
At the same time,
He is afraid that no one should actually "recognize" him.

1384 दिल दुनियाँ रस्म उल्फ़त सिख आग कयामत वक्त रुखसत हंसते रुला शायरी


1384

रुखसत Departure

रस्म-ए-उल्फ़त सिखा गया कोई,
दिलकी दुनियाँपें छा गया कोई... 

ता कयामत किसी तरह न बुझे,
आग ऐसी लगा गया कोई... 

दिलकी दुनियाँ उजड़ीसी क्युँ हैं,
क्या यहांसे चला गया कोई... 

वक्त-ए-रुखसत गले लगाकर दाग़.
हंसते-हंसते रुला गया कोई...!

Someone taught me the rituals of love,
Someone took over the world of my heart...

Let the fire does not extinguish till doomsday
Someone lit a fire like that 

Why does the world of my heart look desolate,
Did someone left from here...

At the time of departure, hugged and stained me
Someone made me cry while laughing...!

1383 दिल शीशे घुबार शायरी


1383

घुबार, Fog

दिलके शीशेपें घुबार बहुत हैं,
आज कुछ देर रो लिया जाए...

There is a lot of fog in my heart,
Let's cry for a while today...

1381 शब्द सुन वाह मौन सुन शायरी


1381

Maun, Silence


शब्द मेरे सुनकर,
'वाह वाह' सब करते हैं...
मौन मेरा सुन सके,
काश ऐसा कोई मिले।

After hearing my words,
Everyone does 'Wow wow'...
Those who is able to listen my silence,
I wish I could find someone like that.

1382 इश्क़ बेजुबां ढूंढता ख़ामोशी इंतज़ार लिख भेज ख़त शायरी


1382

ख़त, Letter

किस ख़तमें लिखकर भेजूं,
अपने इंतज़ारको तुम्हें;
बेजुबां हैं इश्क़ मेरा और,
ढूंढता हैं ख़ामोशीसे तुझे।

In which letter should I write and send,
Your waitting to you;
My love is voiceless and,
searches for you silently.

7 June 2017

1380 पतझड़ हिस्सा जिंदगी मौसम फर्क कुदरत पत्ते सूख रिश्ते हकीकत शायरी


1380

हकीकत,  Reality

पतझड़ भी हिस्सा हैं,
जिंदगीके मौसमका...
फर्क सिर्फ इतना हैं,
कुदरतमें पत्ते सूखते हैं और,
हकीकतमें रिश्ते।

Autumn is also a part,
Season of life...
The only difference is,
In nature the leaves dry and,
Relationships in reality.

1379 चैन मशवरा मजा जिन्दगी मुश्किलें शायरी


1379

मशवरा, Advise

चैनसे रहनेका हमको,
मशवरा मत दीजिये l
अब मजा देने लगी हैं,
जिन्दगीकी मुश्किलें...!

Let me live peacefully,
Don't advise.
Life's difficulties have started,
giving me pleasure now...!

1378 सुन खामोश सिसकियाँ आवाज़ रोना शायरी


1378

खामोश सिसकियाँ, Silent Sobs

तू सुन पाता,
खामोश सिसकियाँ मेरी...
आवाज़ करके रोना तो मुझे,
आज भी नहीं आता...।

If you could have heard,
My silent sobs...
Even today I don't know,
How to cry loudly...

1377 वक़्त बदल बातें आँख नमी कमी मोहब्बत शायरी


1877

बदल, Change

बदल गया वक़्त,
बदल गयी बातें,
बदल गयी मोहब्बत. . . ;
कुछ नहीं बदला तो वो हैं,
इन आँखोंकी नमी और
तेरी कमी।

Time has changed,
Things have changed,
Love has changed. . . ;
What hasn't changed is the moisture in these eyes
and your absence.

1376 प्यार दुनियाँ चल रूक कमी पता दूर शायरी


1376

कमी, Shortcomming

चलती नहीं दुनियाँ, किसीके आनेसे,
रूकती नहीं दुनियाँ, किसीके जानेसे...
प्यार तो सबको मिल जाता हैं,
कमीका पता तो चलता हैं,
किसीके दूर जानेसे...

The world doesn't move on with someone's arrival,
The world doesn't stop with someone's departure...
Everyone gets love,
The shortcomings are known,
When someone goes away...

6 June 2017

1375 शिकायतें घर नाम शायरी


1375

शिकायतें, Complaints

बहुत शिकायतें आती हैं,
तुम्हारे घरसे...
यूँ सोते हुए,
मेरा नाम ना लिया करो......!

I get a lot of complaints,
From your house...
while sleeping,
Don't take my name......!

1374 दिल उजड़ कब्र ज़िंदा शायरी


1374

उजड़, Destroy

फिर नहीं बसते वो दिल,
जो एक बार उजड़ जाते हैं...
कब्रें जितनी भी सजालो पर...
कोई ज़िंदा नहीं होता...

Never settle down again those hearts,
Which are destroyed once...
No matter how beautifully you decorate grave...
No one comes back alive...

1373 बात उम्र इंतज़ार शाम वादे शायरी


1373
इंतज़ार, Waitting
उनकी बातोंपर यक़ीं,
हम उम्रभर करते रहें,
इंतज़ार-ए-शामके वादे,
उम्र भर होते रहें...

I kept believing in her words,
Throughout the life,
I kept waitting for the evening's promises,
I keep fulfilling that all our life...

1372 रास्ते आजकल मुस्कुरा नशा शायरी


1372

नशा, Intoxication

आज वो मिली थी रास्तेपर,
पूछ रही थी कहाँ रहते हो आजकल...
हमने भी मुस्कुराके कह दिया,
"नशे" में...!

Today I met her on the road,
She was asking where do you stay these days...
I smiled and replied,
"Intoxicated"...!

1371 दिल प्यार इंतजार बेकरार काश समझ चुप शायरी


1371

इंतजार, Waitting

तेरा इंतजार होता हैं,
रोज ये दिल बेकरार होता हैं,
काश तुम समझ सकते की…
चुप रहनेवालोंको भी,
किसीसे प्यार होता हैं !

I am waiting for you,
Every day this heart becomes restless,
I wish you could understand that…
even those who remain silent,
Love someone!

5 June 2017

1370 लोग कमी एहसास शायरी


1370

एहसास, Feelings

कुछ लोगोंमें सब कुछ होता हैं,
बस एक कमी होती हैं.....
"एहसासकी" !

Some people have everything,
There is just one drawback...
"Feelings" !

1369 हाथ रिज़्क़ लोग शायरी


1369

रिज़्क़, Provision

अच्छा हुआ के रिज़्क़ हैं,
हाथोमें ख़ुदाके,
वरना यहाँ कुछ लोग,
ख़ुदा हो गए होते...

It's good that there is a Provision,
In God's hands,
Otherwise some people here,
Would have been God...

1368 पता सामने बिना साथ चुप धोखा शायरी


1368

धोखा, Deception

कभी कभी पता होता हैं की...
सामनेवाला हमको धोखा दे रहा हैं,
फिरभी हम चुप रहते हैं...
क्योंकी हम जानते हैं की,
हम उसके धोखेके साथ जी सकते हैं,
पर उसके बिना नहीं......

Sometimes you know that...
The other person is cheating on you,
Still we remain silent...
Because we know that,
We can live with his deception,
But not without him...

1367 फ़िक़र बेवजह रात यक़ीन चैन शायरी


1367

यक़ीन, Faith

जिन्हें फ़िक़र थी कलकी,
बेवजह वो रोए रातभर...
जिन्हें यक़ी खुदापर
चैनसे वो सोए रातभर...!!!

Those who were worried about tomorrow,
They cried all night without any reason...
Those who had faith in God,
Slept whole night peacefully...!!!

1366 जिंदगी ताल्लुक बदल रिश्ते निभा लिबास शायरी


1366

ताल्लुक, Relationship

हम रखते हैं ताल्लुक,
तो निभाते हैं जिंदगीभर l
हमसे बदले नहीं जाते रिश्ते,
लिबासोंकी तरह...!!!

I keep the relationship,
To maintain throughout the life.
I am unable to change Relationships,
Like clothes...!!!