10 October 2016

614 सुधर इश्क बदनाम शायरी


614

बदनामDishonored

हुए बदनाम मगर,
फिर भी सुधर पाए हम,
फिर वहीं शायरी,
फिर वहीं इश्क,
फिर वहीं तुम…

Though become Dishonored,
Still not Improved myself,
Again that Poetry,
Again that Love,
Again that You...

613 ज़िन्दगी सिलसिले जीने मर बावजूद ज़िन्दगी नाम साँस शायरी


613

साँस, Breath

साँसोंके सिलसिलेको,
ना दो ज़िन्दगीका नाम,
जीनेके बावजूद भी,
मर जाते हैं कुछ लोग !!

Do not Tag the Series of Breaths,
with Name of Life,
In Spite of Living Alive,
Some people are Dead !!

612 इंसान असली नकली रोशनी नोट शायरी


612

नोट, Currency

काश 'इंसान' भी 'नोटों' की तरह होते . . .
'रोशनी' की तरफ करके देख लेते,
'असली' हैं कि 'नकली' !

Would people also be like Currency Note . . .
Would have looked in the Light to See,
It's 'Real' or 'Fake' !

611 कब्र मिटटी हाथ सोच गुरूर शायरी


611

गुरूर, Egoism

कब्रकी मिटटी हाथमें लिए ,
सोच रहा हूँ,
जब लोग मरते हैं,
तो गुरूर कहां जाता हैं...
                                 ग़ालिब

Thinking of,
Holding the Sand of Grave,
Where the Egoism goes,
When people Die...
Ghalib

9 October 2016

609 प्यार लम्हे जुदाई हालात लाचार पढ़ आँखे बेकरार शायरी


609

बेकरार, Disturb

लम्हे जुदाईके बेकरार करते हैं,
हालात मेरे मुझे लाचार करते हैं,
आँखे मेरी पढ़ लो कभी,
हम खुद कैसे कहें की,
आपसे प्यार करते हैं...

Moments of Separation disturbs 
My Situations makes me Helpless,
Read sometimes my Eyes,
How can i Say myself That
I Love You...

610 लिबास एहसास पास याद मोहब्बत शायरी


6100

मोहब्बत, Love

तेरे लिबाससे मोहब्बत की हैं,
तेरे एहसाससे मोहब्बत की हैं...
तू मेरे पास नहीं फिरभी,
मैने तेरी यादसे मोहब्बत की हैं…

Loved your Costume,
Loved your Feelings...
You are not with me though,
I have Loved your Memories...

608 मोहब्बत खामोश आँखो बात रात दिन ख़याल शायरी


608

ख़याल, Memory

जब खामोश आँखोसे बात होती हैं,
ऐसे ही मोहब्बतकी शुरुआत होती हैं,
तुम्हारे ही ख़यालोमें खोए रहते हैं,
पता नहीं कब दिन,
और कब रात होती हैं…

When Silent Eyes starts Communicating,
This is the way Love Starts,
I am always Lost in your Memories,
I never knew When is the day,
and when Night arrives...

607 प्यारकी दीदार मुड़ छोड़ कदर शायरी


607

कदर, Appreciation

हमेशाके लिए छोड़ दिया,
हमने उसका दीदार करना...
जिसको प्यारकी कदर ना हो,
उसे मुड़ मुड़के क्या देखना

I have Left Forever
To Praise her
Who doesn't have Appreciation of Love,
Why to See her turning Back...

606 ज़िंदगी हरपल उदास सपना आस मंज़िल पास यकीन शायरी


605

यकीन, Belief

सपनोंकी मंज़िल पास नहीं होती;
ज़िंदगी हरपल उदास नहीं होती;
ख़ुदापें यकीन रखना मेरे दोस्त;
कभी-कभी वो भी मिल जाता;
हैं जिसकी आस नहीं होती…

Destiny of Dreams are never so near;
Life is not always Upset;
Believe in Yourselves my Friend;
Sometimes you get;
Which is not Expected even...

6 October 2016

605 दिल गहराई याद भूलना ढूंढ़ तस्वीर बेहतर ख़त्म तलाश शायरी


605

तलाश, Search

भूलना चाहो तो भी,
याद हमारी आएगी...
दिलकी गहराईमें,
हमारी तस्वीर बस जाएगी...
ढूंढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर,
हमपें ही ख़त्म हो जाएगी ll

I will be remembered,
Even if you wish to Forget,...
Deep in The Heart,
My Image shall be Stored...
Moved in search of Friend better than me,
Search will Start with me and...
End with me for Sure ll

604 आशिक़ मर दफन कब्र इंतजार शायरी


604

इंतजार, Waitting

आशिक़ मरते नहीं,
दफनाए जाते हैं l
कब्र खोलके देखो,
तो इंतजारमें पाये जाते हैं…!

Lovers doesn't Die
They are Buried,
Open The Grave
They are found in Waitting ...

603 ज़िन्दगी बाक़ी जीने बदल शायरी


603

बदल, Change

कितना और बदलूँ ख़ुदको जीनेके लिए,
ज़िन्दगी...
थोड़ासा तो मुझको,
मुझमें बाक़ी रहने दे...

How much I have to Change to live,
Oh my Life...
Let me be little Myself,
Left within me...

602 दिल इश्क़ प्यार याद आँखे मिसाल शायरी


602

मिसाल, Example

वो मिसाल हम इश्क़में बनाएँगें;
की आँखे जब तुम बंद करोगें तो बस हम आएँगें;
इतना प्यार हम भर देंगे आपके दिलमें की;
बस सबसे पहले हम ही याद आएँगें...

I shall create an Example in Love;
I will appear when you close your eyes;
I shall pour so much of Love in your Heart;
I will be the First to be Remembered...

5 October 2016

601 प्यार किस्मत रूठ मंजूर शहर समझ दीदार शायरी


601

दीदार, Vicinity

रूठा रहें मुझसे वो, मंजूर हैं लेकिन,
उसे समझा दो कि वो मेरा शहर ना छोङे,
प्यार तो किस्मतमें नहीं हैं शायद,
कमसे कम उसका दीदार तो होता रहें।

I accept, You Being angry with me, Though,
Do not Leave my city
Help him Understand,
Love is not in my Fate
Although,
At least He will be
in Vicinity.

4 October 2016

600 दर्द ख़ुशी आँख होठ बात आसान ख़ामोशी शायरी


600

ख़ामोशी, Silence

वो दर्द ही क्या जो आँखोंसे बह जाए,
वो ख़ुशी ही क्या जो होठोंपर रह जाए,
कभी तो समझो मेरी ख़ामोशीको,
वो बात ही क्या जो लफ्ज़ आसानीसे कह जाए !

What that Pain is which flows away from Eyes,
What that Happiness is which stuck up on Lips,
Understand my Silence some times,
What that Talk is which simply Word may tell !

599 अच्छी हाथ बात लकीर शायरी


599

लकीर, Line

एक ही बात,
इन लकीरोंमें अच्छी हैं...
धोखा देती हैं,
मग़र रहती हाथोंमें हीं हैं…!

Only One Thing,
Is Good in Lines...
They Cheat,
But remain on Palms only...!

598 दुकान पहचान दामन कीमत जान खुशियाँ शायरी


598  

खुशियाँ, Happiness

काश खुशियोंकी दुकान होती,
उनमे हमारी थोडी पहचान होती,
सारी खुशियाँ डाल देता तेरी दामनमें,
चाहे उनकी कीमत हमारी जान क्यो होती l

Would have been there shops of Happiness,
Would have been my Influence in there,
Would have poured all the Happiness in your Foothill,
Would the price be of my Life even.

597 दिल प्यार आवाज़ निभा साथ काँटे राह मुस्कुरा ज़रूर शायरी


597

ज़रूर, Definitely

साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर,
प्यार अगर दिलसे करोगे तो निभाएंगे ज़रूर,
कितने भी काँटे क्यों ना हों राहोंमें,
आवाज़ अगर दिलसे दोगे तो आएंगे ज़रूर।

I will Smile if you be with me,
I will Admire if you Love from Heart,
No matter the Path may be with Thrones,
I will definitely come if you call me from Heart.

596 इश्क जिंदा शौक शायरी


596

शौक, Hobby

शौक था...
अपना-अपना...
किसीने इश्क किया,
तो कोई जिंदा रहा......

It was Hobby ...
Every bodies own ...
Some Fall in Love,
Some remained Alive .......

595 ज़िंदगी गुज़र उड़ते अहम आसमान जमीं वक़्त शायरी


595

वक़्त, Time

जो उड़ते हैं अहमके आसमानोंमें,
जमींपर आनेमें वक़्त नहीं लगता।
हर तरहका वक़्त आता हैं ज़िंदगीमें,
वक़्तको गुज़रनेमें वक़्त नहीं लगता l

Those flew away in the Sky of  Pride,
Does not take much time to lay down .
Every Phase touches Life,
It does not take much time to pass away .

593 मुस्कराहट मजा जख्म नमक बेवफा शायरी


593

बेवफा, Traitor

कोई अगर अपना हो तो,
उसकी मुस्कराहट भी मजा देती हैं...
एक बेवफाकी मुस्कराहट यारों,
जख्मोंपें नमक लगा देती हैं...

Your Own Somebodies,
Smile gives a Pleasant feeling...
Friends, Smile of a Traitor,
Applies Salt on the Wounds...

594 नगमे साज़ महफ़िल दूर पास बुला भुला याद शायरी


594

याद, Remember

सभी नगमे साज़में गाये नहीं जाते
सभी लोग महफ़िलमें बुलाये नहीं जाते
कुछ पास रहकर भी याद नहीं आते
कुछ दूर रह कर भी भुलाये नहीं जाते

Not all the Poems are sung with the Rhythm ...
Not all are called in the Gathering ...
Some are not Remembered being very Near ...
Other are not Forgotten being far Apart ...

592 ज़िन्दगी रूठी गम सह साथ निकल मुस्कुरा आँसु शायरी


592

आँसु, Tears

रूठी जो ज़िन्दगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम वो सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,
निकलते हुए आँसुओंमें भी मुस्कुरा लेंगे हम !

I shall Praise the Grieved Life,
I shall Tolerate every Sorrow,
Just be with me Always
I shall smile with the flowing Tears !

591 ज़िन्दगी कायनात दर्द मांग शायरी


591

मांग, Demand

कहाँ मांग ली थी कायनात मैने,
जो इतना दर्द मिला,
ज़िन्दगीमें पहली बार, ए खुदा...
तुझसे ज़िन्दगी ही तो मांगी थी ।।

Where do I demanded Universe,
That I offered Sorrow,
Oh God, First time in Life...
I begged for Life.

3 October 2016

590 बगैर पलगुजारा शख्स सीतम शायरी


590

सीतम, Extremity

बगैर जिसके एक पल भी,
गुजारा नहीं होता...
सीतम देखिए, हीं शख्स,
हमारा नहीं होता...

Without Whom One Moment Even
Not have Passed,
See the Extremity, That Person
Does not belong to Us...

589 अकेले शामिल नजरें मुस्करा जुर्म शायरी


589

जुर्म, Crime

अकेले हम ही शामिल नहीं हैं,
इस जुर्ममें जनाब...
नजरें जब भी मिली थी,
मुस्कराये तुम भी थे।......

Not only me alone Involved
In Violation Man,
When there was an Eye Contact
You also had Smiled.......

588 अच्छे लग अपने शायरी


588

अपने, Mine

जाने तुम किस किसको,
अच्छे लगते हो...
मेरे लिए, तो तुम बस मुझे,
अपने लगते हो !

I don't know who 
Likes you
For me, just You Look
Mine only !

587 दिल हिम्मत हजार मुकम्मल हसरत धड़कता बोझ शायरी


587

बोझ, Bordon

हजारों ना-मुकम्मल,
हसरतोंके बोझ तले...
दिल, तेरी हिम्मत हैं,
जो तू धड़कता हैं......

Under the Burden of, 
Thousands of Unfulfilled Wishes...
Oh Heart, I Praise you Daring,
That you Beats.......

586 ज़िन्दगी दुनियाँ हर सख्श झूठ सच शायरी


586

सच, The Truth

तुम मेरी ज़िन्दगीका,
वो इकलौता सच हो,
जिसके बारेमें मैने,
दुनियाँके हर सख्शसे झूठ कहा हैं...!!!"

You in my Life,
Is the only Truth,
About which I lied to,
everybody of this World...!!!

2 October 2016

585 रात नींद साथ गायब चक्कर शायरी


585

चक्कर, Affair

लगता हैं मेरी नींदका,
किसीके साथ चक्कर चला हैं...
सारी सारी रात,
गायबसी रहती हैं...

I think my Sleep have
An affair with Someone...
Whole the night
She Vanishes...

584 ग़म जाना काम उलझी सँवारे ज़ुल्फ़ें शायरी


584

ज़ुल्फ़ें, Hairs

कुछ और भी हैं काम,
हमें ग़म--जाना,
कब तक कोई,
उलझी हुई ज़ुल्फ़ोंको सँवारे...

I have some other work too,
My Dear, Relief of Sorrow,
Till what time Someone,
May manage your Scrambled hairs...

583 महकसी यादें मुरझा पल खूबसूरत शायरी


583

खूबसूरत, Beautiful

कुछ खूबसूरत पलोंकी,
महकसी हैं तेरी यादें;
ये भी हैं कि,
ये कभी मुरझाती नहीं !

Some of Beautiful Moments,
Aromatic like your Memories;
Its also that
It doesn't Shrivel !