5 November 2020

6736 - 6740 खामोश प्यार फ़ना गम ज़ुल्फ हिना मेहँदी शायरी

 

6736
ज़ुल्फ बिखेरे उसकी मोहब्बत,
मुझे नुमाइशसी लगती हैं...
उसके हाथोंपें लगी मेहँदी,
मुझे पराईसी लगती हैं.......

6737
रातभर बेचारी मेहँदी,
पिसती हैं पैरोंतले...
क्या करू कैसे कहूँ,
रात कब कैसे ढले...
गुलजा़र

6738
मुझे भी फ़ना होना था,
तेरे हाथोंकी मेहँदीकी तरह...
ये गम नहीं मिट जानेका,
तू रंग देख निखरा हूँ किस तरह...

6739
तेरे हाथोंकी मेहँदीमें,
मेरे प्यारका भी रंग हैं...
तू किसी औरका हो जा,
पर तेरा प्यार मेरे संग हैं...

6740
शादीके सात फेरोंके वक्त,
खामोश खड़ा एक शख्स था...
दुल्हनकी मेहँदीमें आज भी,
बस उसका ही अक्स था.......

4 November 2020

6731 - 6735 दिल जिंदगी वक्त चाहत खुशियाँ रिश्तें हिना मेहँदी शायरी

 

6731
पीपलके पत्तोंजैसा मत बनो,
जो वक्त आनेपर सूखकर गिर जाते हैं;
बनना हैं तो मेहँदीके पत्तोंजैसा बनो,
जो पिसकर भी दूसरोंकी जिंदगीमें रँग भर देते हैं ll

6732
पूरी मेहंदी भी,
लगानी नहीं आती अब तक...
क्यूँ कर आया तुझे,
ग़ैरोंसे लगाना दिलका...
दाग़ देहलवी

6733
मेहँदीके पत्ते जैसा,
हो जाना चाहता हूँ...
मिटकर भी खुशियाँ,
दे जाना चाहता हूँ.......!

6734
वक्तके साथ मेहंदीका,
रंग उतर जाता हैं...
पर चाहतके रंग अपने दिलसे,
कैसे उतारोगी.......

6735
कुछ रिश्तें मेहँदीके,
रंगकी तरह होते हैं...
शुरुवातमें चटख,
बादमें फीके पड़ जाते हैं...

3 November 2020

6726 - 6730 जिन्दगी होठ इश्क़ प्यार याद बर्बाद रिश्तें हिना मेहँदी शायरी

 

6726
होठोंपर हँसी हो तो,
हाथोंमें मेहँदी नहीं लगाई जाती हैं;
इश्क़ किसी औरसे हो तो,
किसी गैरसे शादी नहीं रचाई जाती हैं...

6727
लड़कीके हाथोंपर जब,
मेहँदी रचाई जाती हैं...
तो बहुत सारे रिश्तोंकी,
अहमियत बताई जाती हैं...

6728
किसी औरके रंगमें रंगने लगे हैं वो...
मेरी दुनिया बेरंग कर,
किसी गैरकी यादमें,
हँसने लगे हैं वो.......

6729
भीतर ही भीतर चिल्लाई होगी,
हाथोंमें जब मेहँदी सजाई होगी...
मैंने उजाड़ दी जिन्दगी उसकी,
ये बात उसने खुदको समझाई होगी...

6730
मेरे प्यारकी मेहँदी सजाकर,
किसी औरका घर बसाने चली हैं वो...
मुझे बर्बाद करके किसी औरको,
बर्बाद करने चली हैं वो.......

2 November 2020

6721 - 6725 दिल नाम लकीर जिन्दगी अरमान दफन आशिक हिना मेहँदी शायरी

 

6721
मेरे हाथोंकी लकीरोंमें,
वो नहीं.......
उसके हाथोंकी मेहँदीमें,
मैं नहीं.......

6722
शादीमें लगी मेहँदीका,
रंग कभी नहीं छूटता हैं..
ऐसे मौकेपर ना जाने कितने,
आशिकोंका दिल टूटता हैं.......

6723
मेहँदी हाथोपें लगाकर,
वो मुस्करा रहीं थीं...
मेरे अरमानोंको दफन कर,
वो नया घर बसा रही थी.......

6724
हाथोंकी लकीरोंपर,
बड़ा गुरूर था ;
किसी औरके नामकी,
मेहँदीने तोड़ दिया.......

6725
माना कि सब कुछ पा लुँगा,
मैं अपनी जिन्दगीमें...
मगर वो तेरे मेहँदी लगे हाथ,
मेरे ना हो सकेंगे.......

1 November 2020

6716 - 6720 लकीर सजना नाम आँख आँसू हिना मेहँदी शायरी

 

6716
मेहँदी जब तुम,
मेरे नामकी लगाती हो...
तो क्या इसे तुम अपने,
सहेलियोंको भी दिखती हो...

6717
हाथोंकी लकीरोंमें,
उनका नाम नहीं...
फिर भी हम मेहँदीसे,
लिख लिया करते हैं...!

6718
कैसे भूल जाऊँ मैं उसको,
जो चाहता हैं इस कदर...
हथेलीकी मेहँदीमें लिखा हैं,
उसने मेरा नाम छिपाकर...

6719
इन हाथोंमें लिखके,
मेहँदीसे सजनाका नाम...
जिसको मैं पढ़ती हूँ,
सुबह शाम.......!

6720
उसकी हाथोंकी मेहँदीका,
रंग बड़ा गहरा हैं...
फिर भी आँखोंमें,
कुछ बूँद आँसू ठहरा हैं...

31 October 2020

6711 - 6715 मुहब्बत इश्क़ महफ़िल लब साँसे चाहत लकीर हिना मेहँदी शायरी

 

6711
अगर मुहब्बत उनकी,
कमालकी होती...
तो मेरे हाथोंकी मेहँदीभी,
यूँ लाल होती.......!

6712
तेरे हाथोंके मेहँदीका,
रंग गहरा लाल हैं...
क्योंकि मेरे इश्क़का,
चाहत बेमिसाल हैं.......!

6713
अपने हाथोंकी लकीरोंमें,
मुझको बसाले...
ये मुमकिन नहीं तो,
मेहँदीमें मुझको रचाले...

6714
हाथोंकी मेहँदी,
गालोंपर निखर कर आई हैं ;
तेरे लबोंकी लालीने,
यह महफ़िल सजाई हैं ll

6715
मेहँदीका रंग चढ़ा,
ऐसे मेरे हाथोंमें...
जैसे तेरी इश्क़ चढ़ा था,
मेरी साँसोंमें.......!

30 October 2020

6706 - 6710 दिल मुहब्बत बहाना जमाने खुशियाँ हिना मेहँदी शायरी

 

6706
उसे शक हैं,
हमारी मुहब्बतपर...
लेकिन गौर नहीं करती,
मेहँदीका रंग कितना गहरा निख़रा हैं !!!

6707
जमानेके आगे,
दिलका हाल छुपाये बैठे हैं...
नादान हैं वो जो मेहँदीमें,
मेरा नाम छुपाये बैठे हैं.......

6708
चुराके दिल मेरा,
मुठ्ठीमें छिपाए बैठे हैं...
और बहाना ये हैं कि,
मेहँदी लगाए बैठे हैं...!

6709
मेहँदी जो मिटकर,
हाथोंपर रंग लाती हैं...
दो दिलोंको मिलाकर,
कितनी खुशियाँ दे जाती हैं...

6710
मैं तेरे हाथोंपर,
रच जाऊँगा मेहँदीकी तरह...
तू मेरा नाम कभी,
हाथोंपर सजा कर तो देख...!

29 October 2020

6701 - 6705 दिल मोहब्बत कम्बख्त ख़्वाहिश हिना मेहँदी शायरी

 
6701
मैं लगाऊँगी,
मेहँदी तेरे नामकी...
कम्बख्त रंग चढ़कर,
उतरता ही नहीं.......!

6702
पहले तो मोहब्बतकी,
आजमाईश होगी...
बादमें उसके नामके,
मेहँदीकी ख़्वाहिश होगी...

6703
तू हमेशा रहें,
मेरे साथमें...
जल्दी मेहँदी रचे,
मेरे हाथमें.......

6704
खुदा ही जाने क्यूँ तुम,
हाथोपें मेहँदी लगाती हो...
बड़ी नासमझ हो,
फूलोंपर पत्तोंके रंग चढ़ाती हो...

6705
वो जो सर झुकाए बैठे हैं,
हमारा दिल चुराए बैठे हैं...
हमने कहा, हमारा दिल लौटा दो,
वो बोली, हम तो हाथोमें मेहँदी लगाये बैठे हैं...!

28 October 2020

6696 - 6700 दिल नाम लकीर किस्मत शर्म हिना मेहँदी शायरी

 
6696
वो मेहंदीके हाथोंमें,
क्या तराशेंगे नाम हमारा...
जब नामही छुपा लिखा हैं,
उनके हाथोंमें.......!

6697
करतूतें तो देखियें,
मेहंदीकी...
तेरा नाम क्या लिखा,
शर्मसे लाल हो गई.......!

66978
तूने जो मेहँदी वाले हाथोंमें,
मेरे नाम लिखा हैं...
तुम कहो या कहो,
तुम्हारे दिलका प्यार मुझे दिखा हैं...

6699
मेहंदी रचाई थी,
मैने इन हाँथोंमें...
जाने कब वो मेरी,
लकीर बन गई......

6700
किस्मतकी लकीरें भी,
आज इठलाई हैं...
तेरे नामकी मेहँदी,
जो हाथों उपर रचाई हैं...

27 October 2020

6691 - 6695 सलाम गुनहगार निगाह लफ्ज़ पैगाम ज़ालिम हिना मेहँदी शायरी

 

6691
अल्लाह-रे नाज़ुकी,
कि जवाब--सलाममें...
हाथ उसका उठके रह गया,
मेहंदीके बोझसे.......
                        रियाज़ ख़ैराबादी

6692
हम गुनहगारोंके क्या,
ख़ूनका फीका था रंग...
मेहंदी किस वास्ते,
हाथोंपें रचाई प्यारे...?
मिर्ज़ा अज़फ़री

6693
कुश्ता--रंग--हिना हूँ मैं,
अजब इसका क्या...
कि मिरी ख़ाकसे मेहंदीका,
शजर पैदा हो.......
             मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी

6694
मेहंदीके धोके मत रह ज़ालिम,
निगाह कर तू...
ख़ूँ मेरा दस्त-ओ-पा से,
तेरे लिपट रहा हैं.......
मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी

6695
तेरे मेहंदी लगे हाथोंपें,
मेरा नाम लिखा हैं...!
ज़रासे लफ्ज़में,
कितना पैगाम लिखा हैं...!!!

26 October 2020

6686 - 6690 दिल ख़याल मुश्किल मजबूर हिना मेहँदी शायरी

 

6686
मेहंदी लगानेका जो,
ख़याल आया आपको...
सूखे हुए दरख़्त,
हिनाके हरे हुए.......
                        हैदर अली

6687
मेहंदीने ग़ज़ब,
दोनों तरफ़ आग लगा दी ;
तलवोंमें उधर और,
इधर दिलमें लगी हैं ll

6688
चुराके मुठ्ठीमें,
दिलको छुपाए बैठे हैं...
बहाना ये हैं कि,
मेहंदी लगाए बैठे हैं...!
                     क़ैसर देहलवी

6689
मेहंदी लगाए बैठे हैं,
कुछ इस अदासे वो...
मुठ्ठीमें उनकी दे दे,
कोई दिल निकालके...
रियाज़ ख़ैराबादी

6690
दोनोंका मिलना मुश्किल हैं,
दोनों हैं मजबूर बहुत...
उसके पाँवमें मेहंदी लगी हैं,
मेरे पाँवमें छाले हैं.......
                               अमीक़ हनफ़ी

25 October 2020

6681 - 6685 ज़िन्दगी नज़रें उजाला नाम फरिश्ते खुश ख़्याल बेख़्याल ख़्यालोंकी शायरी

 

6681
किसीको खुश रखनेका,
मौका मिले तो छोड़िये मत...
फरिश्ते होते हैं वह लोग जो,
दूसरोंकी खुशीका ख़्याल रखते हैं...!

6682
जरूरी नहीं की,
कामसे ही इन्सान थक जाए...
कुछ ख़्यालोंका बोझ भी,
इन्सानको थका देता हैं...

6683
खोजते फिरोगे नाम, पता,
अंधेरो और उजालोमें...
अगर मिलेंगे भी तो बस,
कभी ख़्यालोमें कभी सवालोमें...

6684
नज़रें मिली,
तो बेख़्याल हो गए... 
नज़रें झुकी,
तो सवाल हो गए...
 
6685
शमशानकी राख देख,
मनमें एक ख़्याल आया कि...
सिर्फ राख होने के लिए,
हर इंसान ज़िन्दगीमें,
दुसरेसे कितनी बार जलता हैं...

24 October 2020

6676 - 6680 दिल प्यार जिन्दगी जन्नत हकीकत सवाल तसल्ली तबाह ख़्याल ख़्यालोंकी शायरी

 

6676
अब रिहा कर दो,
अपने ख़्यालोंसे मुझे...
लोग सवाल करने लगे हैं, 
कहाँ रहते हो आज कल.......!

6677
तबाह हूँ तेरे प्यारमें,
तुझे दूसरोंका ख़्याल हैं...
कुछ मेरे मसलेपर भी गौर कर,
मेरी तो जिन्दगीका सवाल हैं.......

6678
रोज जाता हैं,
मेरे दिलको तसल्ली देने...
तेरा ख़्याल भी मेरा,
कितना ख़्याल रखता हैं.......!

6679
ख़्यालोंकी हदोके पार,
वो चेहरा नही जाता...
उसको सोचनेके बाद,
और कुछ सोचा नही जाता...!

6680
हमको मालूम हैं,
जन्नतकी हकीकत लेकिन...
दिल खुश रखनेको गालिब,
ये ख़्याल अच्छे हैं.......!
                           मिर्जा गालिब

23 October 2020

6671 - 6675 दिल याद रौनक नज़र उजाला ख़्याल ख़्यालोंकी शायरी

 

6671
उतरही आते हैं,
कलमके सहारे कागजपर...
तेरे ख़्याल कमबख्त,
जिद्दी बहोत हैं.......!

6672
तेरे ख़्यालसे ही,
एक रौनक आ जाती हैं दिलमें;
तुम रूबरू आओगे तो,
जाने क्या आलम होगा...!!!

6673
मेरी हर नज़रमें बसे हो तुम,
मेरी हर कलमपर लिखे हो तुम...
तुम्हें सोच लूँ, तो शायरी मेरी,
ना लिख सकूं, तो वो ख़्याल हो तुम...

6674
लादकर तेरी यादोंका बस्ता,
झुकने लगी हैं, पीठ ख़्यालोंकी...

6675
मिला वो लुत्फ हमको,
डूबकर उनके ख़्यालोंमें...
कहाँ अब फर्क बाकी हैं,
अंधेरे और उजालोंमें.......!

22 October 2020

6666 - 6670 दिल दुनिया दाग़ ख़्वाब अंजुमन ख़याल ख़्याल ख़्यालोंकी शायरी

 

6666
दिलसे ख़याल--यार,
भुलाया जाएगा...
सीनेमें दाग़ हैं कि,
मिटाया जाएगा.......
          अल्ताफ़ हुसैन हाली

6667
उसे क़रीब मैं पाता था,
जिसके होनेसे...
उसीने ज़ेह्नसे मेरा,
ख़याल छीन लिया.......

6668
दुनिया हैं ख़्वाब,
हासिल--दुनिया ख़याल हैं...
इंसान ख़्वाब देख रहा हैं,
ख़यालमें.......
                 सीमाब अकबराबादी

6669
हैं आदमी बजाए ख़ुद,
इक महशर-ए-ख़याल...
हम अंजुमन समझते हैं,
ख़ल्वत ही क्यूँ न हो.......
मिर्ज़ा ग़ालिब

6670
औरतको चाहिए कि,
अदालतका रुख़ करे...
जब आदमीको सिर्फ़,
ख़ुदाका ख़याल हो.......!
                  दिलावर फ़िगार

21 October 2020

6656 - 6660 दिल ज़माने बेवफ़ाई ज़िक्र याद अश्क आरज़ू आँख ख़याल शायरी

 
6656
तिरे ख़यालके हाथों,
कुछ ऐसा बिखरा हूँ...
कि जैसे बच्चा किताबें,
इधर उधर कर दे...
                       वसीम बरेलवी

6657
अश्क आँखमें फिर अटक रहा हैं,
कंकरसा कोई खटक रहा हैं;
मैं उसके ख़यालसे गुरेज़ाँ,
वो मेरी सदा झटक रहा हैं ll

6658
तेरा सोचना, मेरा मशगला...
तुझे देखना, मेरी आरज़ू...
मुझे दिन दे अपने ख़यालका,
मुझे अपने क़ुर्बकी रात दे.......!

6659
मैं अपने दिलसे निकालूँ,
ख़याल किस किसका...
जो तू नहीं तो कोई और,
याद आए मुझे.......
क़तील शिफ़ाई

6660
चला था ज़िक्र,
ज़मानेकी बेवफ़ाईका...!
सो गया हैं,
तुम्हारा ख़याल वैसेही...!!!
                       अहमद फ़राज़

19 October 2020

6661 - 6665 दुनिया यार याद चैन शमा मुद्दत ग़म डर खौफ़ करवट जाम सोने दो शायरी

 

6661
एक मुद्दतसे मिरी माँ,
नहीं सोई ताबिश...
मैने इक बार कहा था,
मुझे डर लग़ता हैं.......
                  अब्बास ताबिश

6662
करवट-दर-करवट रातभर,
खुदसे कहता रहा...
सो ग़या हूँ मैं.......

6663
इस दुनियामें लाखों लोग़ रहते हैं,
कोई हँसता हैं, तो कोई रोता हैं;
पर सबसे सुखी वही होता हैं,
जो शामको दो जाम पीके सोता हैं...

6664
हर शख्स,
अपने ग़ममें खोया हैं,
और जिसे ग़म नहीं,
वो कब्रमें सोया हैं.......

6665
रातभर मुझको ग़म--यारने सोने दिया,
सुबहको खौफ़--शब--तारने सोने दिया...
शमाकी तरह मेरी रात कटी सूलीपर,
चैनसे याद--कद--यारने सोने दिया...

18 October 2020

6651 - 6655 साँस कसम तकलिफ याद ख़याल सो जा सोने दो शायरी

 

6651
किताब पढ़नेके लिए होती हैं,
उसमे सिर्फ़ तकते हो क्यों...
रात सोनेके लिए होती हैं,
ऱोज देर रात जगते हो क्यों...

6652
ऐ दिल, सो जा कसमसे,
कोई नहीं, कोई नहीं, कोई नहीं...
दरवाजा सिर्फ,
तेज हवासे खुला हैं.......

6653
वो ही करता और वो ही करवाता हैं...
क्यों बंदे तू इतराता हैं;
एक साँसभी नही हैं तेरे बसकी...
वोही सुलाता और वोही जगाता हैं...!

6654
कुछ लोग ख़यालोंसे,
चले जाएँ... तो सोएँ;
बीते हुए दिन रात,
न याद आएँ... तो सोएँ ll
हबीब जालिब

6655
सो जाइए,
सभी तकलिफोंको सिरहाने रखकर...
सुबह उठतेही,
इन्हें फिरसे गले लगाना हैं.......