30 May 2017

1365 ज़िन्दगी साँचे अज़ल घडी़ वक़्त शाम साँस उम्र हलक़ शायरी


1365

शाम-ए-ज़िन्दगी, Evening of life

साँचेमें अज़लक़े हर घडी़ ढलती हैं।
हर वक़्त यह शाम-ए-ज़िन्दगी ज़लती हैं॥
आती-ज़ाती हैं साँस अन्दर-बाहर।
या उम्रक़े हलक़पर छुरी चलती हैं॥

Eternal moments are cast in the mould every moment.
This evening of life burns every moment.
Breaths come and go, in and out.
Or a knife is being used on the throat of life.

1364 प्यार चाहत तकदीर शायरी


1364

तकदीर, Luck

सिर्फ चाहतसे क्या होता हैं...
तकदीरभी होनी चाहिए...
प्यारको पानेके लिए...!!!

What does just desire do...
You need to have luck too...
To get love...!!!

1363 ज़िंदगी रफ़्ता वक़्त साँचे पेंच शायरी


1363

लचीले, Flexible

वक़्तके साँचेमें ढलकर,
हम लचीले हो गए...
रफ़्ता-रफ़्ता ज़िंदगीके,
पेंच ढीले हो गए !

By fitting into the mould of time,
we became flexible...
Gradually the screws of life,
Became loose!

1362 मोहब्बत बडे शौक बेताब बदल शायरी


1362

शौक, Hobby

बडे बेताब थे वो,
मोहब्बत करनेको...
जब मैने भी कर ली तो,
उन्होने शौक बदल लिया...

He was very eager,
To fall in love...
When I fell in love,
He changed his hobby...

1361 मैक़दे अजीब मंज़र मैकश आदतन बहक हाल आरज़ू ज़िद्द हाल होश शेर शायरी


1361

मंज़र, Scene

हर एक मैक़देमें,
कुछ अजीब मंज़र होता हैं,
कुछ मैकश आदतन,
हर रोज़ बहक जाते हैं,
फिरभी हर हालमें,
आरज़ू भरी ज़िद्दसे,
जानेसे पहले होशपर,
इक शेर सुनाते हैं l

In every tavern,
There is some strange scene,
Some lovers get lost everyday by habit,
But still in every situation,
With a desire filled stubbornness,
Before leaving,
They recite a couplet on their senses.

29 May 2017

1360 साँचे वक्त ढल बदल शायरी


1360

साँचे, Mould

कुछ एसे थे,
जो वक्तके साँचेमें ढल गये...
कुछ एसे हु,
जो वक्तके साँचे बदल गये !!!

There were some,
who got moulded in the mold of time...
There were some,
who changed the mold of time!!!

1359 रात महफ़िल दीवार तस्वीर शायरी


1359

तस्वीर, Picture

रात महफ़िलमें तेरी,
हम भी खड़े थे ऐसे...
जैसे तस्वीर लगा दे कोई,
दीवारके साथ…

In your night's gathering,
I was also standing like this...
Like someone would put a picture,
on the wall...

1358 इश्क़ उंचाई नाम मौत जिक्र शायरी


1358

जिक्र, Mention

इश्क़ उस उंचाईका नाम हैं...!
जहाँसे गिरनेके बाद.....!!
मौतका कभी,
कोई जिक्र नहीं हुआ.....!!!

Love is the name of that height...!
From where after falling.....!!
There was never,
Any mention of death.....!!!


1357 जीवन नया उड़न खुशबु फुल याद शायरी


1357

खुशबु, Fragrance

जी लुंगा नया जीवन,
तेरी यादोंमें बैठकर...
खुशबु जैसे फुलोमें,
उड़नेपें रह जाये...!

I will live a new life,
Sitting in your memories...
Like the fragrance in the flowers,
Let it remain flying...!

1356 आह वाह दर्द शायरी


1356
दर्द, Pain
मेरी हर "आह" को
"वाह" मिली हैं यहाँ…!
कौन कहता हैं...
दर्द बिकता नहीं...!!!

My every "sigh"
has received a "wow" here...!
Who says...
Pain cannot be sold...!!!

26 May 2017

1355 दिन ख्वाब थक आँख रोया शायरी


1355

ख्वाब, Dream

इक दिन हमारी आँखोंने भी,
थककर कह दिया...
की ख्वाब वो देखा करो जो पूरा हो,
रोज रोज हमसे भी,
रोया नहीं जाता......

One day our eyes, too,
Got tired and said...
That dream only which can be fulfilled,
Everyday myself too,
Cannot cry......

1354 साँसे मुद्दत बाद आजकल बेफ़िक्री शायरी


1354

बेफ़िक्र, Careless

मुद्दतों बाद उसने पूछ ही लिया,
क्या चल रहा आजकल.....???
हमने भी बेफ़िक्रीसे कह दिया...

साँसे......

After a long time she asked,
What's going on these days.....???
I too replied carelessly...

Breaths......

1353 ज़िन्दगी माँग दिया सिवा शायरी


1353

ज़िन्दगी, Life

मैने ज़िन्दगीसे कुछ नहीं माँगा,
“तेरे सिवा” और . . . . . . .
ज़िन्दगीने मुझे सब कुछ दिया,
“तेरे सिवा'......

I did not ask for anything from life,
“except you” and . . . . . . .
Life gave me everything,
“except you'......

1352 दुनियाँ आँख महबूब आखिरी वसीयत दफन शायरी


1352

वसीयत, Last Will

दुनियाँवालो,
मेरी आखिरी वसीयत सुनलो,
मुझे मेरे महबूबकी,
आँखोंमें दफन होना हैं...!

People of the world,
Listen to my last will,
I want to be buried,
In my sweetheart's eyes...!

1351 दिल सोच अपने शायरी


1351

अपने, Our Own

दिल सोचता हैं तो फिर,
सोचता ही रह जाता हैं,
ये जो अपने होते हैं वो...
अपने क्यूँ नहीं होते ?

When the heart thinks,
It keeps on thinking,
These people who are our own...
Why are they not becomming our own?

25 May 2017

1350 दुनियाँ कदर मशरूफ दिन मेहमान बुरा शायरी


1350

मशरूफ, Busy

इस कदर हो गयी,
मशरूफ दुनियाँ...
एक दिन ठहरे तो,
मेहमान बुरा लगता हैं...

The world has become,
So busy...
If a guest stays for a day,
It feels bad...

1349 हिम्मत दर्द सहने थक शायरी


1349

दर्द, Pain

हममें तो हिम्मत हैं,
दर्द सहनेकी...
तुम इतना दर्द देते हो,
कहीं थक तो नहीं जाते...?

We have the courage,
To bear the pain...
You give me so much pain,
Don't you get tired...?

1348 साथ रास्ते बदल दूर वादा ख़ातिर शायरी


1348

साथ, Companionship

तुम तो कुछ दूर भी,
साथ ना चले वादा करके...!
और हमने रास्ते बदल लिए,
तुम्हारे साथकी ख़ातिर...!!!

You promised not to walk with you,
Even for some distance...!
And I changed my path,
For the sake of your companionship...!!!

1347 जुदाई बर्बाद तल्ख़ लहज़े हज़ार शायरी


1347

बर्बाद, Ruin

जब मैने कहां तुम्हारी जुदाई,
बर्बाद कर देगी मुझे......
तो उसने बड़े तल्ख़ लहज़ेमें कहां,
बर्बाद हज़ारों हैं,
एक तुमभी सहीं......!

When I said that your separation will ruin me...
Then she said in a very bitter tone,
Thousands are ruined,
You are one too...!

1346 इंतजार टूटा हसते पत्थर शायरी


1346

टूटा, Broken

लोग इंतजार करते रहें,
कि हमें टूटा हुआ देखें,
और हम थे कि,
हसते-हसतेपत्थरके हो गए. . .

People kept waiting,
To see us broken,
And I am so full of laughter,
That we turned to stone...

24 May 2017

1345 गाल खातिर बिखर जमीन शायरी


1345

गुलाल, Gulaal (Red Powder)

तेरे गालोमें लगनेके खातिर,
गिर गया जमीनपर...
हाँ, होलीका वहीं,
बिखरा हुआ गुलाल हूँ मैं…

To touch your cheeks,
I fell on the ground...
Yes, that is the Holi festival,
I am the scattered gulaal...

1344 अजीब बस्ती झांक ठिकाना शायरी


1344

बस्ती, Locality

अजीबसी बस्तीमें,
ठिकाना हैं मेरा,
जहाँ लोग मिलते कम,
झांकते ज़्यादा हैं...!

I live in a,
Strange locality,
Where people meet me less,
And peep more...!

1343 जिंदगी अपनापन वक़्त शायरी


1343

वक़्त, Time

जिंदगीमें अपनापन तो
हर कोई दिखाता हैं…
पर अपना हैं कौन ?
यह वक़्त ही बताता हैं…

In life, everyone,
shows closeness…
But who is your own ?
Only time tells…

1342 दिल सच्चे ज़ज़्बात मन बात शायरी


1342

ज़ज़्बात, Feelings

हम दिलके सच्चे,
ज़ज़्बात लिखते है,
अपनी नहीं सबके मनकी,
बात लिखते है...!!

I write the true feelings,
Of our hearts,
I write not our own but,
everyone's feelings...!!

1341 लकीर नाम ढूंढ झूठ शायरी


1341

लकीरें, lines on Palm

जब वो अपने हांथोंकी लकीरोंमें,
मेरा नाम ढूंढकर थक गयी...
"तो सिर झुकाकर बोली...
लकीरें तो झूठ बोलती हैं...
तुम सिर्फ मेरे हो…...

When she got tired of searching for my name
In the lines on her palm,
She bowed her head and said...
Lines tell lies...
You are only mine….

23 May 2017

1340 सजदे दुआएँ हमदम खुशी जिंदगी शायरी


1340

सजदे, Prayers

मेरे सजदेकी दुआएँ,
तुम क्या जानो हमदम…
सर झुका तो तेरी खुशी माँगी,
हाथ उठे तो तेरी जिंदगी . . .

My prayers of prostration,
What do you know my love…
When I bow my head, I ask for your happiness,
When I raise my hands, I ask for your life…

1339 बात फितरत खता याद शायरी


1339

फितरत, Nature

कुछ तो बात हैं
तेरी फितरतमें ऐ यार;
वरना तुझको याद करनेकी
खता हम बार-बार न करते !

There is something special
About your nature my friend;
Otherwise I would not have made
The mistake of remembering you again and again!

1338 क़द्र तनहाई दिल्लगी शायरी


1338

क़द्र, Appreciation

हमारी "क़द्र" होगी उन्हें,
"तनहाईयों" में...
अभी तो बहुत लोग हैं,
उनके पास दिल्लगीके लिए...!!!

She will "appreciate" us,
In their "solitude"...
Right now she has many people,
To love...!!!

1337 क़द्र तनहाई दिल्लगी शायरी


1337

खुश, Happy

सभी पुराने ठौर ठिकाने,
टोक रहे हैं आते - जाते,
मैं भी खुश हूँ, तुम भी खुश हो ,
काश के "हम" भी खुश हो पाते.....!

All the old places,
They are teasing me while coming and going,
I am happy, you are happy,
I wish "we" could also be happy.....!


1336 जिंदगी खत्म बाद याद शायरी


1336

खत्म, End

लो खत्म कर रहें हैं जिंदगी,
तेरे जानेके बाद l
पर तुम याद तो आओगे ही मुझे,
मर जानेके बाद…ll

Look, I am ending my life,
after you left.
But I will remember you,
after my death…

22 May 2017

1335 यार बाजार गम शायरी


1335

गम, Sorrow

ये आप कहाँ घूमते हो यार...
ये तो बस गमका हैं बाजार...

Where do you roam around friend...
This is just a market of sorrow...

1334 तक़दीर सिलसिला वक़्त गुजार शायरी


1334

तक़दीर, Destiny

अपनी तक़दीरमें तो कुछ,
ऐसा ही सिलसिला लिखा हैं,
किसीने वक़्त गुजारनेके लिए अपना बनाया,
तो किसीने अपना बनाकर,
वक़्त गुज़ार लिया......

Something like this
Is written in my destiny,
Some made me their own to pass time,
So some made me their own and
spent time with me.....

1333 अनजान गुज़र दूर पहचान शायरी


1333

अनजान, Stranger

वो अब पाससे अनजान बनकर,
गुज़र जाते हैं !
जो कभी हमको दूरसे पहचान,
लिया करते थे......

She is pretending like a Stranger,
While passing by me now,
Who used to recognize me
From a distance.....

1332 हक़ दुआ चाह शायरी


1332

हक़, Right

वैसे इतना हक़ तो बनता हैं,
मेरा तुमपर... बस,
यहीं दुआ हैं कि...
मेरी तरह कोई और न चाहे तुम्हें...

Well, this much right,
I have on you,
I just pray that...
No one else should love you like me...

1331 दिल इजाजत गुलजार गुलशन बिरान बाद दरबाजे शायरी


1331

इजाज़त, Allow

इजाज़त किसे दें दिलमें आनेकी,
सब दरबाजे बन्द कर लिये,
तेरे जानेके बाद;
गुलजार था जो गुलशन,
तुजे पानेके बाद,
बिरान हैं हबेली,
तेरे जानेके बाद...

Whom should I allow to enter my heart,
I have closed all the doors,
After you left;
The garden which was blooming,
After getting you,
The mansion is deserted,
After you left...

21 May 2017

1330 ज़िन्दगी खोना याद ग़म खोया ख्वाब कम लाजवाब शायरी


1330

याद, Remember

“​ज़िन्दगीमें कुछ खोना पड़े तो...
यह दो लाइन याद रखना ,
"जो खोया हैं उसका ग़म नहीं,
जो पाया हैं वह किसीसे कम नहीं,
जो नहीं हैं वह एक ख्वाब हैं,
और जो हैं वह लाजवाब हैं…!"

“If you have to lose something in life...
Remember these two lines,
"I don't grieve for what I have lost,
What I have gained is not less than anything,
What I don't have is a dream,
And what I have is wonderful…!"