31 March 2017

1170 जीने यादें शायरी


1170

यादें, Memories

बस जीने ही तो,
नहीं देगी, फ़राज़।
और क्या कर लेगी,
तेरी यादें......

Just the living,
Will not give, Faraz.
What else will it do?
Your memories......

1169 दिल मतलब दिलासे दिमाग घूम शायरी


1169

मतलब, Meaningless

बिना मतलबके दिलासे भी,
नहीं मिलते यहाँ, मोहसिन।
लोग दिलमें भी,
दिमाग लिए घूमते हैं......

Even meaningless consolations,
Are not found here, Mohsin.
People even in the heart,
wander with brain...

1168 साँस टूट आम बात बदल मौत शायरी


1168

मौत, Death

साँसोंका टूट जाना तो,
आम बात हैं, मोहसिन।
जहाँ अपने बदल जाये,
उसे तो मौत कहते हैं......

If you lose your breath,
It's a common thing, Mohsin.
Where our own  changes,
It is called as death......

1167 साँस टूट आम बात बदल मौत शायरी


1167

निशाना, Aim

सीनेपें तीर खाके भी,
अगर कोई मुस्करा दे, मोहसिन।
निशाना लाख अच्छा हो,
मगर बेकार हो जाता हैं......

Even with arrows in the chest,
If someone smiles, Mohsin.
The aim would be good.
But it becomes useless...

1166 ख्वाहिश दुआ गुनाह कायनात शायरी


1166

ख्वाहिश, Desire

तेरी ख्वाहिश कर ली तो,
कौनसा गुनाह कर लिया, मोहसिन।
लोग तो दुआओंमें,
पूरी कायनात माँग लिया करते हैं …….!

If I desire for you,
What crime have I committed, Mohsin?
People in prayers,
Demand the entire universe…!

30 March 2017

1165 चाँद किरदार दाग पास रोशनी बाँट शायरी


1165

किरदार, Character

चलो चाँदका किरदार,
अपना लेते हैं फ़राज़।
दाग अपने पास रखके,
रोशनी बाँट देते हैं…….

Let's Moon's character,
accepts it Faraz.
Keeping the stain with us,
Let's distribute the light...

1164 दिल समंदर सुन गहरा समाया सिवा शायरी


1164

गहरा, Deeper

सुना हैं दिल, समंदरसे भी...
गहरा होता हैं, फ़राज़।
फिर क्यूँ नहीं समाया,
कोई और उसके सिवा......

I have heard it, the heart...
Is deeper than Sea, Faraz.
Then why didn't accommodated in,
Anyone else but her......

1163 जरूरत यकीन पास कहने शायरी


1163

यकीन, Believe

अगर तुम्हे यकीन नहीं,
तो कहनेको कुछ नहीं मेरे पास, फ़राज़।
अगर तुम्हे यकीन हैं,
तो मुझे कुछ कहनेकी जरूरत ही नहीं......

If you don't believe,
So I have nothing to say, Faraz.
If you are sure,
So I don't need to say anything......

1162 जानता शख्स मुस्करा उदास शायरी


1162

उदास, Sad

कितना कुछ जानता होगा,
वो शख्स मेरे बारेमें, फ़राज़।
मेरे मुस्करानेपर भी जिसने पूछ लिया,
की तुम उदास क्यूँ हो......?

How much he must be knowing,
That person about me, Faraz.
The one who asked me, even after I smiled,
Why are you sad......?

1161 मौत कह नाराजगी ख़त्म बहुत बदल जिया शायरी


1161

नाराजगी, Sulkiness

अब मौतसे कह दो,
हमसे नाराजगी ख़त्म भी करें, फ़राज़।
वो बहुत बदल गए हैं,
जिनके लिए हम जिया करते थे......

Now tell death,
Stop sulkiness with me, Faraz.
She have changed a lot,
For whom I used to live......

29 March 2017

1160 ज़ख़्म इलाज कुरेदकर देख कह वक़्त शायरी


1160

इलाज, Treatment

करती हैं वो मेरे,
ज़ख़्मोंका इलाज, फ़राज़।
कुरेदकर देख लेती हैं रोज,
और कहती हैं, वक़्त लगेगा . . . . . . . !

She does that for me,
Treat wounds, Faraz.
She scrapes and checks every day,
And says, it will take time. . . . . . !

1159 ख्वाब देख पूछ बेखबर यादें सोने शायरी


1159

बेखबर, Unaware

वो मुझसे पूछती हैं,
ख्वाब किस किसके देखते हो, फ़राज़ l
बेखबर जानती ही नहीं,
यादें उसकी सोने कहाँ देती हैं. . . . . . .ll

She asks me,
Whose dreams do you see, Faraz?
Unaware doesn't even know,
Where do her memories let him sleep. . . . . .ll

1158 दिल जान मुहब्बत आलम साँस जरूरत जीने शायरी


1158

जरूरत, Need

ये दिल ही तो जानता हैं,
मेरी पाक मुहब्बतका आलम, फ़राज़।
के मुझे जीनेके लिए,
साँसोंकी नहीं, तेरी जरूरत हैं . . . . . . .

Only the heart knows,
World of my pure love, Faraz.
To let me live,
I don't need breath, I need you. . . . . .

1157 हुस्न पर्दे जरूरत शायरी


1157

होश, Sense

तेरे हुस्नको,
पर्देकी जरूरत ही क्या हैं, फ़राज़।
कौन रहता हैं होशमें,
तुझे देखनेके बाद . . . . . . .

For your beauties,
What is the need for a curtain, Faraz.
Who remains in senses?
After seeing you. . . . . .

1156 दीदार काबिल इनायत नजर रुख इधर शायरी


1156

रुख, Direction

दीदारके काबिल,
कहाँ मेरी नजर हैं, फ़राज़।
ये तेरी इनायत हैं की,
रुख तेरा इधर हैं......

Worth seeing,
Where are my eyes, Faraz?
This is your kindness,
Your direction is here...

28 March 2017

1155 दिल देख इमानदारी फिक्र शायरी


1155

फिक्र, Worry

देखली तेरी इमानदारी, दिल...
तू मेरा और...
फिक्र किसी औरकी...?

I saw your honesty, oh heart...
You are mine and...
Worried about someone else...?

1154 ख़ामोशियाँ अजीब रिश्ता निभा लब अक्सर खुल आवाज़ शायरी


1154

ख़ामोशियाँ, Silences

ख़ामोशियाँ भी,
अजीब रिश्ता निभाती हैं...
लब अक्सर खुलते हैं,
पर कभी आवाज़ नहीं आती हैं...

Even the silences,
Maintain a strange relationship...
The lips open often,
But no sound ever comes...

1153 देख फूल वफा खिल मुरझा शायरी


1153

वफा, Loyalty

तुमने अभी देखी ही कहाँ हैं,
हमारी फूलों जैसी वफा,
हम जिसपर खिलते हैं,
उसीपर मुरझा जाते हैं...

Where have you just seen?
Our loyalty is like flowers,
on which we bloom,
They wither on that...

1152 ज़िन्दगी सफर शिकायत दर्द दर्ज कतारे शायरी


1152

शिकायते, Complaints

यूँ तो ज़िन्दगी,
तेरे सफरसे शिकायते बहुत थी...
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे,
तो कतारे बहुत थी...!

This is life,
There were many complaints about your journey...
But when I came to register the pain,
There were a lot of queues...!

1151 बार साथ रिश्ता चोट शायरी


1151

रिश्ता, Relationship

हर बार यहीं,
होता हैं मेरे साथ,
हर एक रिश्ता,
नयी चोट दे जाता हैं !

Every time here,
Happens to me,
Every relationship,
Gives a new injury!

27 March 2017

1150 प्यार ज़िन्दगी आशना अजनबी बदली ख़बर चाँदनी शायरी


1150

चाँदनी, Moonlight

किया हैं प्यार जिसे हमने,
ज़िन्दगीकी तरह;
वो आशना भी मिला हमसे,
अजनबीकी तरह;
किसे ख़बर थी,
बढ़ेगी कुछ और तारीकी;
छुपेगा वो किसी बदलीमें
चाँदनीकी तरह।

Whom I have loved,
Like life;
That hope also came from us,
Like a stranger;
Who knew?
Some more darkness will increase;
He will hide in some place
Like moonlight.

1149 शाम बीत चाहते बेखबर कल शायरी


1149

बेखबर, Unaware

एक और शाम बीत चली हैं,
उन्हें चाहते हुए...
वो आज भी बेखबर हैं,
बीते हुए कलकी तरह...

Another evening has passed,
Wanting for her...
She is still unaware,
Like yesterday...

1148 खुबसूरत बचपनके उंगलियाँ जुड दिन दोस्ती शुरू शायरी


1148

बचपन, Childhood

कितने खुबसूरत हुआ करते थे,
बचपनके वो दिन...
के सिर्फ दो उंगलियाँ जुडनेसे,
दोस्ती फिर शुरू हो जाती थी . . . !

How beautiful used to be,
Those days of childhood...
By joining just two fingers,
Friendship would start again. . . !

1147 जिंदगी गुलशन आबाद हसीन फूल याद बर्बाद शायरी


1147

बर्बाद, Ruin

उजड़े हुए गुलशनको,
फिरसे आबाद मत कर l
उसके हसीन फूलोंको,
तू फिरसे याद मत कर l
जी ले जिंदगीको मन मारकर यूँ ही,
तू अपने हसीन कलको,
फिरसे बर्बाद मत कर...!

To the ruined Garden,
Don't populate again.
To its beautiful flowers,
Don't remember again.
Live life by killing your heart's emotions,
You, yours beautiful tomorrow,
Don't ruin it again...!

1146 जिंदगी मोहब्बत इश्क़ मायने हज़ूर मालुम शायरी


1146

मायने, Meaning

हमें कहाँ मालुम थे,
इश्क़के मायने हुज़ूर...
बस वो मिले और,
ज़िंदगी मोहब्बत बन गयी !!!

Where did I knew?
Love's meaning, mister...
She just met and,
Life has become love!!!

26 March 2017

1145 ख़ुशी गम बिक लोग गलतफहमी मरहम शायरी


1145

गलतफहमी, Misconception

बिकती हैं ना ख़ुशी कहीं,
ना कहीं गम बिकता हैं...
लोग गलतफहमीमें हैं,
कि शायद कहीं मरहम बिकता हैं...

Happiness is sold anywhere,
Sorrow is not sold anywhere...
People are under misconception,
Maybe ointment is sold somewhere...

1144 शुक्र आँसु रंग तकिये राज खोल शायरी


1144

राज, Secret

शुक्र हैं खुदा,
इन आँसुओंका,
कोई रंग नहीं होता;
वरना ये तकिये,
हमारे कई राज खोल देते
...


Thank God,
of these tears,
There is no color;
Otherwise these pillows,
Would have revealed many of our secrets...

1143 आज लिख पता हैं तू ढुंड अल्फाज शायरी


1143

अल्फाज, Words

, आज लिख दूँ,
कुछ तेरे बारेमें...
पता हैं तू ढुंडता हैं खुदको ;
मेरे अल्फाजोंमें...

Come, let me write today,
Something about you...
I know you are searching yourself;
In my words...

1142 वक़्त नूर छोटे जख्म नासूर वक़्त मजबूर चाहत दूर शायरी


1142

मजबूर, Helpless

वक़्त नूरको बेनूर बना देता हैं,
छोटेसे जख्मको नासूर बना देता हैं,
कौन चाहता हैं अपनोंसे दूर रहना
पर वक़्त सबको मजबूर बना देता हैं . . .

Time turns brightness into darkness,
Turns small wounds into canker sores,
Who wants to stay away from their loved ones…
But time makes everyone helpless. . .

1141 दिन बीत कहानी यादें निशानी रिश्ते होठ मुस्कान बन आँख पानी शायरी


1141

मुस्कान, Smile

दिन बीत जाते हैं कहानी बनकर,
यादें रह जाती हैं निशानी बनकर,
पर रिश्ते हमेशां रहते हैं…
कभी होठोंकी मुस्कान बनकर,
तो कभी आँखोंका पानी बनकर… !

Days pass like a story,
Memories remain as traces,
But relationships always last…
Sometimes as a smile on the lips,
Sometimes it becomes a tear in the eyes…!

25 March 2017

1140 ज़िन्दगी मोहब्बत हसीन नफरत दुनियाँ मोड़ शायरी


1140

नफरत, Hate

बड़ी हसीन थी ज़िन्दगी जब,
ना किसीसे मोहब्बत थी,
ना किसीसे नफरत थी....!
फिर ज़िन्दगीमें एक ऐसा मोड़ आया
कि मोहब्बत एकसे और,
नफरत सारी दुनियाँसे हो गयी…!!!

Life was very beautiful when,
I was not in love with anyone,
I didn't hate anyone...!
Then such a turn came in life…
that love one the one And,
Hate with the whole world...!!!

1139 जिंदगी हमसफर पूरी हमसफर चंद लम्हा शायरी


1139

हमसफर, Companion

एक हमसफर वो होता हैं,
जो पूरी जिंदगी साथ निभाये..,
और एक हमसफर वो जो,
चंद लम्होमें पूरी जिंदगी दे जाये !

He is a companion,
The one who stays with you all your life..
And a companion who,
Give your entire life in a few moments!

1138 मोहब्बत याद रख फासले शायरी


1138
याद रखते हैं हम आज भी,
उन्हें पहलेकी तरह;
कौन कहता हैं फासले,
मोहब्बतकी याद मिटा देते हैं।