29 April 2017

1270 ज़िंदगी वक़्त प्यार ख़ास शायरी


1270

वक़्त और प्यार, Time & Love

वक़्त और प्यार ज़िंदगीमें
बहुत ख़ास होते हैं।
लेकिन वक़्त किसीका नहीं होता;
और प्यार हर किसीसे नहीं होता...!

Time and love in life
Are very special.
But time doesn't belong to anyone;
And love doesn't happen to everyone...!

1269 सीख वक्त चाहत कदर थक एहसास शायरी


1269

चाहत, Appreciation

सीख जाओ वक्तपर,
किसीकी चाहतकी कदर करना...
कहीं कोई थक ना जाये तुम्हें,
एहसास दिलाते दिलाते...

Learn on time,
To appreciate someone's affection...
Lest anyone get tired of you,
Making  you realize...

1268 मीठा नशा झुठी बात वक्त गुज़र आदी शायरी


1268

आदी, Addict

कुछ मीठासा नशा था,
उसकी झुठी बातोंमें...
वक्त गुज़रता गया और,
हम आदी हो गये...!

There was some sweet intoxication,
In her lies...
Time passed away and,
I became addicted...!

1267 गुमान दुश्मन वार जान ख्याल शायरी


1267

गुमान, Suspicion

गुमान था कि कोई दुश्मन,
जान नहीं ले सकता...
तेरे वारका तो,
ख्याल तक नहीं था......

Suspicion was that any enemy,
Can't take life...
Of your attack,
Didn't even think about it.

1266 एहसास सागर लहरें मचल साहिल मजधार आँख बात होठ प्यार शायरी


1266

प्यार, Love

एहसासोंके सागरमें,
आज लहरें हैं मचल रहीं,
समझ नहीं रही हैं की,
साहिल हैं या मजधार हैं,
हम कह चुके हज़ारों बार,
आँखोंसे अपने यह बात,
कहना हैं आज होठोंसे की,
हमको उन्हीसे प्यार हैं…

In the ocean of feelings,
Today the waves are raging,
I don't understand that,
Are they Shore or Lerch,
I have said it thousands of times,
Say this with my eyes,
Today I have to say with my lips,
I love her only…

28 April 2017

1265 होठ उगलियाँ लिख दिन शायरी


1265

होंठ, Lips

कोई होंठोंपें,
उगलियाँ रख गया था,
उसी दिनसे,
मैं लिखकर बोलता हूँ . . . !

Someone on the lips,
Had kept her fingers,
From that day onwards,
I speak by writing. . . !

1264 दिल दर्द आईना रिश्वत हँसता चेहरा शायरी


1264

रिश्वत, Bribe

आईना फिर आज,
रिश्वत लेते पकड़ा गया...
दिलमें दर्द था, फिरभी...
चेहरा हँसता हुआ दिखाई दिया...!

Mirror again today,
Caught taking bribe...
There was pain in the heart, still...
The face appeared smiling...!

1263 मोहब्बत इश्क अलफाज खुबसूरत इशारा पहचान पत्थर ताज महल शायरी


1263

ताज महल, Taj Mahal

इशारोंमें होती मोहब्बत अगर,
इन अलफाजोंको खुबसूरती कौन देता ?
बस पत्थर बनके रह जाता ‘ताज महल’,
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता...

If love exists in gestures,
Who gives beauty to these words?
'Taj Mahal' would have remained just a stone,
If love doesn't give it its identity...

1262 दिल मोहब्बत ज़िन्दगी हासिल शायरी


1262

कमी, Missing

मोहब्बत दिलमें कुछ ऐसी होनी चाहिये...
की हासिल भले दुसरेको हो,
पर कमी उसको ज़िन्दगीभर,
अपनी होनी चाहिये...!

Love should be like this in the heart...
Even if someone else gets it,
But she should miss one all her life,
The one must be you...!

1261 दिल रिश्ते निभाने वास्ता रास्ता शायरी


1261

वास्ता, Concern

नहीं छोड़ी कमी,
किसीभी रिश्तेको निभानेमें हमने...
आनेवालेको दिलका रास्ता भी दिया हमने... और...
जानेवालेको रबका वास्ताभी दिया हमने...

Didn't leave any stone unturned,
In maintaining any relationship, me...
I also gave the path to the heart to the one who came... and...
I also gave the concern of God to the one who was going...

27 April 2017

1260 नकाब पर्दा कयामत यकीन शायरी


1260

नकाब, Mask

नकाब कहती हैं,
मैं पर्दा-ए-कयामत हूँ,
अगर यकी न हो तो,
देखलो उठाके मुझे . . .

The mask says,
I am the curtain of doom,
If you don't believe it,
Look, pick me up. , ,

1259 दिल वहम आहट दिन काट याद शायरी


1259

वहम, Illusion

तेरे आनेकी आहट. . .
और मेरे दिलका वहम...
बस दोनों मिलकर एक यादों भरा,
दिन काट लेते हैं . . .

The sound of your arrival. , ,
And the illusion of my heart...
Just the two of us together is full of memories,
Let's spend the day. . .

1258 समझ वफा मिट्टी लोग कागज टुकडे बिक शायरी


1258

वफा, Loyal

समझ नहीं आता,
वफा करें तो किससें करें...
मिट्टीसें बने ये लोग,
कागजके टुकडोंपें बिक जाते हैं !!!

I don't understand,
If I should be loyal then to whom should I be loyal...
These people are made of clay,
They are sold in pieces of paper!!!

1257 लिखते हाथ रुक लम्हे याद भूल साथ दोस्त शायरी


1257

दोस्त, Friends

लिखते लिखते आज हाथ रुक से गए,
कुछ लम्हे याद आये कुछ भूल से गए,
जो साथ ना होकर भी साथ हो हमारे,
ऐसे दोस्त कहाँ खो से गए ???

Today my hands stopped writing,
Some moments were remembered, some were forgotten,
Even the one is with us even when not together,
Where have such friends lost ???

1256 दिल सच्चे एहसास मामूली शब्द खास शायरी


1256

खास, Special

दिलके सच्चे,
कुछ एहसास लिखते हैं,
मामूली शब्दोंमें ही सहीं,
कुछ खास लिखते हैं . . . !

True to heart,
Write some feelings,
Even in simple words,
Write something special. . . !

25 April 2017

1255 मर मिटे पगली रूठ संभल शायरी


1255

पगली, Crazy

कैसे ना मर मिटे,
उनपर हम......
पगली रूठकर भी,
कहती हैं...
सुनो......
संभलके जाना...!!!

How can I not fall in love,
With her......
Even after getting angry,
Crazy says...
Listen......
Go carefully...!!!

1254 बेरुखी ऐतराज़ हाल शायरी


1254

बेरुखी, Indifference

तेरी बेरुखीपें कोई,
ऐतराज़ नहीं हैं हमें...
किस हालमें हैं हम...
इतना तो पूँछ लिया करो . . .

Your indifference,
I don't mind...
What condition am I in?
Just ask this much. . .

1253 दिल आँख हकीकत रिश्ता हमदर्द हाथ दर्द दुआ शायरी


1253

दुआ, Pray

आँखोंमें देखकर,
वो दिलकी हकीकत जानने लगे;
उनसे कोई रिश्ताभी नहीं,
फिरभी अपना मानने लगे;
बनकर हमदर्द कुछ ऐसे,
उन्होंने हाथ थामा मेरा;
कि हम खुदासे,
दर्दकी दुआ मांगने लगे ll

looking into the eyes,
He started knowing the reality of the heart;
I have no relation with them even,
Still she started considering myself as her own;
By becoming sympathizers like this,
She held my hand;
That to the God,
I Started praying for pain.

1252 इश्क़ जूनून मयख़ाने सिर दरवाज़ा शायरी


1252

जूनून, Passion

फिर इश्क़का जूनून,
चढ़ रहा हैं सिरपें,
मयख़ानेसे कहदो जरा की...
दरवाज़ा खुला रखे !!! 

Again the passion of love,
Getting into my head,
Just tell the tavern...
Keep the door open !!!

1251 मुहब्बत दर्द जान शायरी


1251

दर्द, Pain

कैसे बताऊ तुम्हे...
मुहब्बतका दर्द...
जान जाओगी,
तो जानसे जाओगी......!

How can I tell you...
The pain of love...
If you come to know,
Then you will die...!

24 April 2017

1250 जिंदगी अजीब खेल याद लफ्ज शायरी


1250

याद, Memory

यह अजीब खेल हैं,
मेरी जिंदगीमें...
जहां यादका लफ्ज आजाये,
वहां तुम याद आते हो...

This is a strange game,
In my live...
Wherever the word Memory comes,
I remember You...

1249 जहर असरदार जनाब राजी मौत शायरी


1249

राजी, Agree

जहरके असरदार होनेसे,
कूछ नहीं होता जनाब...
खुदा भी राजी होना चाहिए,
मौत देनेके लिए…

Due to the effectiveness of poison,
Nothing happens sir...
God should also agree,
To give death…

1248 कोशिश ख्वाहिश डर जुदाई शायरी


1248

ख़्याहिश, Desire 

कोशिश तो होती हैं,
की तेरी हर ख़्याहिश पुरी करूं,
पर डर लगता हैं की तू ख़्याहिशमें...
मुझसे जुदाई न मांग ले...

Efforts are made,
That I may fulfill your every desire,
But I am afraid that you in my desires...
May ask for separation from me...

1247 मोहब्बत खास रात आखरी खयाल सुबह पहली सोच शायरी


1247

ख़्याल, Thought

कुछ खास नहीं,
बस इतनीसी हैं मोहब्बत मेरी…!
हर रातका आखरी ख़्याल और,
हर सुबहकी पहली सोच हो तुम…!!!

Nothing much,
My love is just like this…!
The last thought of every night and,
You are my first thought of every morning...!!!

1246 मजबूरी समझ मजबूरी वापस शायरी


1246

मजबूरीयाँ, Compulsions

मैने तुम्हारी मजबूरीयाँ समझी,
और तुम्हे जाने दिया...
अब तुम भी मेरी मजबूरी समझो,
और वापस आ जाओ...

I understood your compulsions,
And let you go...
Now you also understand my helplessness,
and come back...

22 April 2017

1245 इश्क होश नशा मजबूरी शायरी


1245

होश, Senses

हमने तो इश्कके नशेमें,
उनको खुदा बना डाला,
होश तो तब आया जब उन्होंने कहां,
कि खुदा किसी एकका नहीं होता…

I was intoxicated with love,
Made her a God,
When I came to my senses, she said,
That God does not belong to only one...

1244 छुपे सरेआम रिश्ते एहसास नाम शायरी


1244

एहसास, Feelings

छुपे छुपेसे रहते हैं,
कभी सरेआम नहीं हुआ करते;
कुछ रिश्ते बस एहसास होते हैं,
उनके नाम नहीं हुआ करते…

live secretly,
Never happens in public;
Some relationships are just feelings,
They don't have names...

1243 दिल आँख ख्वाब सुलगते तूफ़ान रास्ते क़दम निशान शायरी


1243

क़दमोंके निशान, Footprints

देख मेरी आँखोंमें ख्वाब किसके हैं,
दिलमें मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं,
नहीं गुज़रा कोई आजतक इस रास्तेसे,
फिर ये क़दमोंके निशान किसके हैं...?

Look whose dreams are in my eyes,
Whose are the smoldering storms in my heart?
No one has ever passed through this path,
Then whose footprints are these...?

1242 महक फ़िज़ा कलआज शहर शायरी


1242

महक, Fragrance

कुछ तो महक रहा था,
फ़िज़ाओंमें... कलसे...
हमें आज मालूम हूआ,
के वो मेरे शहर आये थे...

Something has fragrance,
Spread in the air... since yesterday...
We came to know today,
That she had came to my city...

1241 इश्क़ आँख आँसू ख्वाब दूर रुला एहसास शायरी


1241

एहसास, Realization

आँसू निकल पड़े ख्वाबमें...
उसको दूर जाते देखकर,
आँख खुली तो एहसास हुआ...
इश्क़ सोते हुए भी रुलाता हैं !

Tears came out in my dreams...
Seeing her going away,
When I opened my eyes, I realized...
Love makes you cry while sleeping even !

21 April 2017

1240 जिंदगी इम्तिहान आसमान मुठ्ठी ज़मीन उड़ान शायरी


1240

इम्तिहान, Test

जिंदगीकी असली उड़ान अभी बाकी हैं,
जिंदगीके कई इम्तिहान अभी बाकी हैं,
अभी तो नापी हैं मुठ्ठीभर ज़मीन आपने,
आगे अभी सारा आसमान बाकी हैं !

The real flight of life is yet to come,
Many tests of life are still left,
You have just measured a handful of land,
There is still sky ahead!

1239 दुनियाँ गम फ़साना खुशियाँ ढूढ आशियाना वक़्त उदास मुस्कुराना शायरी


1239

फ़साना, Fable

गम न हो वहां, जहाँ हो फ़साना आपका,
खुशियाँ ढूढती रहें आशियाना आपका,
वो वक़्त ही न आये जब आप उदास हों,
ये दुनियाँ भुला न सके मुस्कुराना आपका !

There should be no sorrow where your fable is there,
May happiness keep searching for your home,
May that time never come when you are sad,
This world should forget your smile!

1238 दिल कोशिश याद चाहत फुर्सत बहाने लम्हे शायरी


1238

मिलन, Meet

करिये तो कोशिश हमको याद करनेकी;
फुर्सतके लम्हे तो अपने आप मिल जायेंगे;
दिलमें अगर हैं, चाहत हमसे मिलनेकी;
बहाने मिलनेके खुद-ब-खुद बन जायेंगे।

Try to remember me;
You will get free moments automatically;
If there is a desire in your heart to meet me;
Reasons of meeting will be created automatically.

1237 जिंदगी उसूल यार खातिर काँटे फूल कबूल कांच टुकडे शायरी


1237

उसूल, Principles

अपनी जिंदगीके अलग उसूल हैं,
यारकी खातिर तो काँटे भी कबूल हैं,
हँसकर चल दूँ काँचके टुकड़ोंपर भी,
अगर यार कहे, यह मेरे बिछाए हुए फूल हैं !

There are different principles of my life,
For the sake of my friend, even thorns are acceptable.
I can walk smilingly even on pieces of glass,
If a friend says, these are the flowers laid by me!

1236 सुकून चौखट सर झुके भटक शायरी


1236

भटक जा, Astray

एक ही चौखटपर सर झुके,
तो सुकून मिलता हैं.....
भटक जाते हैं वो लोग,
जिनके हजारो खुदा होते हैं......

Heads bowed at the same threshold,
So feels relieved...
Those people go astray,
Who have thousands of Gods...