6831
कम नहीं हैं आँसू,
मेरी आँखोंमें मगर...
रोता नहीं कि उनमें,
उसकी तस्वीर दिखती हैं...
6832
रोनेवाले
तो,
दिलमेंही
रो लेते हैं ;
आँखोंमें
आँसू आयें,
ये ज़रूरी तो नहीं !!!
वापसीका सफ़र अब,
न मुमकिन होगा...l
हम निकल चुके हैं,
आँखसे आँसूकी तरह...ll
6834
हमारे दिलमें न आओ,
वर्ना डूब जाओगे...
गमके आँसूका,
समंदर हैं मेरे
अन्दर...
6835
मेरे आँसुओंकी कीमत,
तुम चुका न पाओगे...
मोहब्बत न ले सके,
तो दर्द क्या
खरीदोगे.......