2 October 2016

585 रात नींद साथ गायब चक्कर शायरी


585

Chakkar, Affair

लगता हैं मेरी नींदका,
किसीके साथ चक्कर चला हैं...
सारी सारी रात,
गायबसी रहती हैं...

I think my Sleep have
An affair with Someone...
Whole the night
She Vanishes...

584 ग़म जाना काम उलझी सँवारे ज़ुल्फ़ शायरी


584

Julfe, Hairs

कुछ और भी हैं काम,
हमें ग़म--जाना,
कब तक कोई,
उलझी हुई ज़ुल्फ़ोंको सँवारे...

I have some other work too,
My Dear, Relief of Sorrow,
Till what time Someone,
May manage your Scrambled hairs...


583 महकसी यादें मुरझा पल खूबसूरत शायरी


583

Khoobsurat, Beautiful

कुछ खूबसूरत पलोंकी,
महकसी हैं तेरी यादें;
ये भी हैं कि,
ये कभी मुरझाती नहीं !

Some of Beautiful Moments,
Aromatic like your Memories;
Its also that
It doesn't Shrivel !


29 September 2016

582 तमन्ना महफ़िल तकदीर शायरी


582

Taqdeer, Luck

तमन्नाओंकी महफ़िल तो,
हर कोई हैं…
पूरी उसकी होती हैं,
जो तकदीर लेकर आता हैं !!!
Concerts of Wishes,
Decorates everybody...
It Fulfils of Those,
Who Brings Luck with him !!!

581 अल्फ़ाज़ यार महसूस एहसास शायरी


581

Ehesas, Emotions

यहां अल्फ़ाज़की तलाशमें,
आया करो यारों,
हम तो बस एहसास लिखते हैं,
महसूस किया करो...

Do not visit Friends,
In search of Phrases,
I just write the Emotions,
Just Feel it...

28 September 2016

580 आँख बंद ख्वाब खुली तलाश जलन शायरी


580

Jalan, Envy

"अब तो इन आँखोंसे भी,
जलन होती हैं मुझे...
खुली हों तो तलाश तेरी,
बंद हों तो ख्वाब तेरे......"

"I Envy,
These Eyes now...
They Search you when Open,
Dream you when Closed......."

579 ज़िन्दगी मौत वजूद मोहलत शायरी


579

Moholat, Discount

अपने वजूदपर,
इतना इतरा...! -ज़िन्दगी,
वो तो मौत हैं,
जो तुझे मोहलत देती जा रही हैं...

Don't be so Pride,
on your Existence...! O-Life,
That is the Death,
Which is Discounting you...

578 जमाने बात नजर दोस्ती चीज जताने भुलाने आदत रिश्ते शायरी


578

Rishte, Relationship

दोस्ती चीज नहीं जतानेकी,
हमें आदत नहीं किसीको भुलानेकी...
हम इसलिये आपसे कम बात करते हैं,
की नजर लग जाती हैं रिश्तोंको जमानेकी...

Friendship is not for Showoff,
I am not habitual to Forget anyone...
I do speak less with you ,
As our Relation should not caught by Eye of Society...

27 September 2016

577 दोस्ती बराबरी शायरी


577

Barabari, Equal

कौन कहता हैं कि,
दोस्ती बराबरीमें होती हैं...
सच तो ये हैं,
दोस्तीमें सब बराबर होते हैं...!

Who says that,
Friendship is made in Equality...
The Truth is that,
Everybody is Equal in Friendship...!

576 दिल तरस मिलने कतरा लोग बदल शायरी


576

Badal, Change

तरसते थे जो मिलनेको हमसे कभी !
आज वो क्यों मेरे साएसे कतराते हैं !
हम भी वहीं हैं, दिलभी वहीं हैं !
जाने क्यों लोग बदल जाते हैं !

Those were desperate to meet me sometime !
They are afraid of my Shadow Today !
I am The Same, My Heart is Same !
Don't Understand Why people Change !

26 September 2016

575 वक़्त गुज़र मोहब्बत आरज़ू सजदा शायरी


575

Sajda, Worship

वो वक़्त गुज़र गया,
जब मुझे तेरी मोहब्बतकी आरज़ू थी;
अब तू ख़ुदा भी बन जाए,
तो मैं तेरा सजदा ना करुँ...

That Time has Passed away
When I was Desperate for your Love;
Now If you become God even,
I may not Worship You...



573 प्यार दुनियाँ भीड पता तन्हा शायरी


573

Tanha, Desolate

निकले हम दुनियाँकी भीडमें,
तो पता चला...
हर वो शक्स तन्हा हैं,
जिसने प्यार किया...!

I went out in the Crowd of World,
And I came to know...
Every person is Desolate,
Who was in Love...!

574 मोहब्बत ज़रूरत समेट अधूरे क़िस्से झूठे वादे शायरी


574

Zoothe Wade, Fake Promises

समेटकर ले जाओ...
अपने झूठे वादोंके अधूरे क़िस्से
अगली मोहब्बतमें तुम्हें फिर...
इनकी ज़रूरत पड़ेगी।

Gather and Take away...
Your Incomplete stories of Fake Promises...
I will need it...
In your Forthcomming Love.

25 September 2016

572 याद बेताब रात जिस्म दर्द टूट बहाना अक्सर शायरी


572

Aksar, Always

बेताबसे रहते हैं
उसकी यादमें
अक्सर,
रातभर नहीं सोते हैं
उसकी यादमें
अक्सर,
जिस्ममें दर्दका बहानासा बनाकर,
हम टूटकर रोते हैं
उसकी यादमें
अक्सर।

Being Desperate
In her Memory
Always,
Could not go to Sleep
In her Memory
Always,
Creating Excuse of some Body pain,
I Break and cry intensely
Always.

571 लिख याद हाथ साथ रुक भूल दोस्त शायरी


571

Dost, Friends

लिखते लिखते आज हाथ रुकसे गए,
कुछ लम्हे याद आये कुछ भूलसे गए,
जो साथ ना होकर भी , साथ हो हमारे,
ऐसे दोस्त कहाँ खोसे गए......

Hands got stuck up while Writting,
Some moments Remembered, Some Forgotten,
Those are not with me , still being together,
Where Lost those Friends.......

24 September 2016

570 लिख याद हाथ साथ रुक भूल दोस्त शायरी


570

Jiddi, Obstinate

सुना हैं तुम,
ज़िद्दी बहुत हो,
इश्क़में मुझे भी अपनी,
जिद्द बना लो

I have heard that,
You are very Obstinate,
Make me In the Love,
Your Obstinate...

569 क़ैद सुना आवाज़ ग़ज़ल शायरी


569

Gazal, Poem

शायर तो हम हैं, शायरी बना देंगे,
आपको शायरीमें क़ैद कर लेंगे l
कभी सुनाओ हमें अपनी आवाज़...
आपकी आवाज़को हम ग़ज़ल बना देंगे ll

I am a Poet, shall make a Poetry,
Will Apprehend you in Poetry.
Make me Hear your Voice,
I will make Poem of your Voice.

568 क़ैद सुना आवाज़ ग़ज़ल शायरी


568

Haque, Right

तू चाँदमें सितारा होता,
आसमानके एक आशियानामें,
एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूरसे देखते,
नज़दीकसे देखनेका हक़ बस हमारा होता l

Would you be a Star on the Moon,
In the array of Homes,
One would be mine,
People would have watched you from a Distance,
I would have the Right of the Closer Look.

567 दिल मोहब्बत दीवानगी हद वादा धड़क साँस शायरी


567

Sans, Breath

दीवानगीमें कुछ ऐसा कर जाएंगे,
मोहब्बतकी सारी हदे पार कर जाएंगे;
वादा हैं तुमसे...
दिल बनकर तुम धड़कोगे और
साँस बनकर हम आएँगे ll

Will do something in Insanity,
Will cross all the Limits of Love,
Promise you...
You will Flutter by becoming Heart and
I will arrive becomming Breath.

566 सीख सिखा उम्र तमाम किताबें करीब चेहरे सबक शायरी


566

Sabak, Lesson

सिखा सकी जो उम्रभर,
तमाम किताबें मुझे...
फिर करीबसे कुछ चेहरे पढ़े,
और जाने कितने सबक सीख लिए।

Could not Teach me in whole the Life Span,
Any of the Books...
Then I read few faces closely,
And innumerous Lessons Learned unknowingly.

23 September 2016

565 माहिर शेरो वफा याद लफ़्ज शायरी


565

Lafz, Word

माना की आप भी बड़े माहिर हो,
शेरो-शायरी करनेमें...
"वफा" के लफ़्जपें कभी अटको,
तो मुझको याद कर लेना...!

I accept that you are Pronouned Poet
I making Poetry,
When you stuck up with the Word "Love"
Remember me...!

564 प्यार कसम बदल ॠत मौसम इंतज़ार समझ क़यामत शायरी


564

Kayamat, Destiny

बदलना आता नहीं में मौसमकी तरह,
हर इक ॠतमें तेरा इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं l

I do not change like Whether,
I wait for you in every Season,
You may not understand till the Destiny,
I swear I Love to to the Extent.

563 भले दिन खुशनुमा गुल मौसम जरूरत शायरी


563

Jarurat, Need

वो कौनसा दिन था जब तुम मिले थे
मौसम खुशनुमा था और गुल खिले थे
आज ना ही तुम हो और ना ही वो मौसम
क्या जरूरत थी तुम्हे मिलनेकी
हम तो पहले ही भले थे...!!!

Which day was that when you met me...
Ambience was Pleasant and Flowers were blooming...
Today neither you are there nor the Ambience...
What was that Need to meet me...
I was better even before...!!!


562 वज़न छलक हल्का आँसु शायरी


562

Aansu, Tears

कौन कहता हैं कि,
आँसुओंमें वज़न नहीं होता...
एक भी छलक जाता हैं,
तो मन हल्का हो जाता हैं...

Who says,
Tears doesn't weigh...
If a Drop Spills out,
Mind becomes Lighter...

561 तन्हा आलम थक जरूरत इंतजार मुस्कुरा रोना शायरी


561

Rona, Cry

तेरी जरूरत, तेरा इंतजार और...
ये तन्हा आलम,
थककर मुस्कुरा देती हूँ...
मैं जब रो नहीं पाती !!!

Your need, your waitting and...
this Lonely Ambience,
I Smile being Tired...
When I Could not Cry !!!

20 September 2016

560 मोहब्बत नफरत चुक शायरी


560

Chook, Mistake

मुझसे नफरत ही करनी हैं...
तो नफरत रखना l
जरासे भी चुके तो,
मोहब्बत हो जायेगी…!!!

If you want to Hate me...
Keep the Intention Strong.
A small Mistake,
Will make you fall in Love...

559 ख्वाहिश पूरी इबादत लिपटे बगैर इजाजत शायरी


559

Ejajat, Permission

एक ख्वाहिश पूरी हो,
इबादतके बगैर...
वो आकर लिपटे मुझसे,
मेरी इजाजतके बगैर...

One Wish to complete,
Without a Prayer...
She comes n Hug me,
Without my Permission...

558 इश्क औक़ात जमाने कबख़्त कीमत मुफ़्त नीलाम शायरी


558

Neelami, Auction

औक़ात नहीं थी जमानेमें 
जो मेरी कीमत लगा सके,
कबख़्त इश्कमें क्या गिरे,
मुफ़्तमें नीलाम हो गए

Incapable was the Society,
To Tag my Price...
Damned, What I felt in Love,
That Auctioned me in Free...

19 September 2016

557 सीने रख सोयी पगली कमबख्त नींद टूटे रोक धड़कन शायरी


557

Dhadkan, Heartbeats

मेरे सीनेपर सर रख,
सोयी थी वो पगली,
कमबख्त हमने अपनी धड़कन ही रोक ली,
ताकि उसकी नींद टूटे...

She slept keeping her Head on my Chest Nutty,
Certainly,
I stopped my Heartbeats,
So as not to break her Sleep...

556 मोहब्बत अजीब बात झुक चमकता सूरज ढल चाँद शायरी


556

Chand, The Moon

मोहब्बतमें झुकना,
कोई अजीब बात नहीं हैं…
चमकता सूरज भी तो,
ढल जाता हैं, चाँदके लिए…!

Stooping down in Love
Is not a Strange thing...
Shining Sun too
Sets down, for Moon...!

17 September 2016

555 कोशिश टूटा बिखर संभल बेहिसाब शायरी


555

Behisaab, In-numerously

कोशिश भी मत करना,
मुझे संभलनेकी अब तुम,
बेहिसाब टूटा हूँ,
जी भरके बिखर जाने दो मुझे

Do not even Try to,
Protect me any more,
I have Broken In-numerously,
Let me get scattered wholeheartedly...

554 इश्क इरादा कत्ल सर कलम साँस मौत शायरी


554

Sans par Maut, Death on Breath

इरादा कत्लका था तो ~
मेरा सर कलम कर देते ...
क्यूँ इश्कमें डालकर तुने ~
हर साँसपर मौत लिख दी…!

If your Intention was to Kill ~
You would have decapitated me...
By Embedding me in your Love ~
Why you wrote Death on every Breath...!

553 दिल गम याद ज़ख़्म मुस्कुरा क़ाबिल शायरी


553

Kabil, Capable

ना हम रहें दिल लगानेके क़ाबिल,
ना दिल रहा गम उठानेके क़ाबिल,
लगा उसकी यादोंके जो ज़ख़्म दिलपर,
ना छोड़ा उसने मुस्कुरानेके क़ाबिल

Neither I am left competent for making Love,
Nor my Heart is left capable to withstand Pains,
Scars of your memories are wounded on Heart,
That have not left me capable to smile any more...