13 April 2021

7406 - 7410 समय ज़मीन सवाल आसमान ख़राब उम्मीद बेगाना ज़माना ज़माने शायरी

 

7406
वहीं ज़मीन हैं, वहीं आसमान,
वहीं हम तुम...
सवाल यह हैं,
ज़माना बदल गया क़ैसे.......

7407
क़िसने ज़ाना क़ि क़ौन अपना हैं,
और क़ौन बेगाना हैं...?
जो समय आनेपर साथ ना दे,
वहीं आजक़लक़ा ज़माना हैं...

7408
चाह तो मेरी भी हैं,
ज़मानेक़े साथ चलनेक़ी...
पर लोग ही क़हते हैं क़ि,
ज़माना ख़राब हैं.......!

7409
नज़रमें शोख़ियाँ लबपर,
मुहब्बतक़ा तराना हैं...
मेरी उम्मीदक़ी ज़दमें,
अभी सारा ज़माना हैं...

7410
क़भी क़िसीक़े लिए,
ख़ुदक़ो मत बदलो l
ज़माना ख़राब हैं;
लोग आपक़ो बदलक़र,
ख़ुद बदल जायेंगे ll

12 April 2021

7401 - 7405 इश्क़ बात लम्हा ज़िंदगी नाराज परवाह मौसम आरज़ू मसरूफ़ ज़माना ज़माने शायरी

 

7401
ज़मानेक़ा मुख़ालिफ़ हो ज़ाना,
तो लाज़मी था;
बात क़ोई आम नहीं,
मसअला इश्क़क़ा था...!

7402
ज़मानेक़ी परवाह, वो क़िया करते हैं...
ज़ो ख़ुदसे भी डरा करते हैं;
वो नहीं ज़ो अपनी, आँखोंमें तुझे और...
अपने दिलमें ख़ुदाक़ो लिए फिरते हैं...!

7403
आज मौसम भी कमबख्त,
ख़ुशमिज़ाज हैं...
क्या करे अब हमारा,
यारा थोड़ा नाराज हैं.......

7404
एक ज़माना हो गया,
तेरे साथ वक़्त गुज़ारे हुए...
ज़ाने अब कब,
वो लम्हा आएगा...
जिस लम्हेंमें मुझे,
तेरा साथ नसीब होगा...
तू तो मसरूफ़ हैं,
अपनी ज़िंदगीमें...
पर सोच मेरा यहाँ तेरे बिना,
क़्या हाल होगा.......

7405
हमींपें ख़त्म हैं,
ज़ौर--सितम ज़मानेके...
हमारे बाद उसे,
क़िसक़ी आरज़ू होगी...
                     फ़सीह अकमल

11 April 2021

7396 - 7400 दिल मोहब्बत इश्क़ हुस्न शबाब ज़वाब नज़रें साथ क़दम ज़माना ज़माने शायरी

 

7396
इश्क़क़ो ज़ब हुस्नसे,
नज़रें मिलाना गया...!
ख़ुद--ख़ुद घबराक़े,
क़दमोंमें ज़माना गया...!!!

7397
आया था साथ लेक़े,
मोहब्बतक़ी आफ़तें...
ज़ाएगा ज़ान लेक़े,
ज़माना शबाबक़ा...
जिगर बिसवानी

7398
पीरीमें शौक़,
हौसला-फ़रसा नहीं रहा...
वो दिल नहीं रहा,
वो ज़माना नहीं रहा...
           अब्दुल ग़फ़ूर नस्साख़

7399
नहीं इताब--ज़माना,
ख़िताबक़े क़ाबिल...
तिरा ज़वाब यहीं हैं क़ि,
मुस्कुराए ज़ा.......
हफ़ीज़ जालंधरी

7400
परिंदे, यूँ ज़मींपर बैठक़र...
क्या आसमान देख़ता हैं...?
ख़ोल परोंक़ो,
ज़माना सिर्फ़ उड़ान देख़ता हैं.......

10 April 2021

7391 - 7395 मोहब्बत ख़फ़ा ज़ुदा याद आईना सूरत ख़ुश दुनिया ज़माना ज़माने शायरी

 

7391
क़भी बोलना, वो ख़फ़ा ख़फ़ा...
क़भी बैठना, वो ज़ुदा ज़ुदा...
वो ज़माना नाज़--नियाज़क़ा,
तुम्हें याद हो क़ि याद हो.......
                              ज़हीर देहलवी

7392
छेड़ मत हरदम,
आईना दिख़ा...
अपनी सूरतसे ख़फ़ा,
बैठे हैं हम.......!
मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी

7392
ख़ुदाईक़ो भी हम,
ख़ुश ख़ सक़े...
ख़ुदा भी ख़फ़ाक़ा ख़फ़ा,
रह गया.......
                      गौहर होशियारपुरी

7394
ज़िसक़ी हवसक़े वास्ते,
दुनिया हुई अज़ीज़...
वापस हुए तो उसक़ी,
मोहब्बत ख़फ़ा मिली.......
साक़ी फ़ारुक़ी

7395
या वो थे ख़फ़ा हमसे,
या हम हैं ख़फ़ा उनसे...
क़ल उनक़ा ज़माना था,
आज़ अपना ज़माना हैं...
                      ज़िगर मुरादाबादी

9 April 2021

7386 - 7390 इश्क़ दुनिया तोहफ़ा मज़ाक़ तहज़ीब हुनर ख़फ़ा शायरी

 

7386
ख़फ़ा तुमसे होक़र,
ख़फ़ा तुमक़ो क़रक़े...
मज़ाक़--हुनर,
क़ुछ फ़ुज़ूँ चाहता हूँ...
                 इशरत अनवर

7387
यूँ तो सब ही,
रूठे रूठेसे हैं मुझसे...
पर बचपनक़ी मासुमियत,
ज़्यादा ख़फ़ा हैं.......!

7388
एक़ ही फ़नतो,
हमने सीख़ा हैं;
ज़िससे मिलिए,
उसे ख़फ़ा क़ीजे...
           ज़ौन एलिया

7389
दौड़ती भागती दुनियाक़ा,
यही तोहफ़ा हैं...
ख़ूब लुटाते रहे अपनापन,
फ़िरभी लोग ख़फ़ा हैं.......

7390
इश्क़में तहज़ीबक़े हैं,
और ही क़ुछ फ़लसफ़े...
तुझसे होक़र हम ख़फ़ा,
ख़ुदसे ख़फ़ा रहने लगे...
                     आलम ख़ुर्शीद

8 April 2021

7381 - 7385 दिल इश्क़ सादगी आँख़े तसव्वुर ख़फ़ा शायरी

 

7381
क़ैसे ना हो इश्क़,
उनक़ी सादगीपर ख़ुदा...
ख़फ़ा हैं हमसे,
मगर क़रीब बैठे हैं.......!

7382
क़्या क़हूँ क़्या हैं,
मेरे दिलक़ी ख़ुशी...
तुम चले जाओगे,
ख़फ़ा होकर.......
हसन बरेलवी

7383
लोग क़हते हैं कि,
तू अब भी ख़फ़ा हैं मुझसे...
तेरी आँख़ोंने तो,
क़ुछ और क़हा हैं मुझसे...

7384
अब तो हर शहरमें,
उसक़े ही क़सीदे पढ़िए...
वो ज़ो पहले ही ख़फ़ा हैं,
वो ख़फ़ा और सही.......
मीलुद्दीन आली

7385
ख़फ़ा हैं फिर भी,
आक़र छेड़ ज़ाते हैं तसव्वुरमें...
हमारे हालपर क़ुछ मेहरबानी,
अब भी होती हैं.......

7 April 2021

7376 - 7380 दिल याद सनम ज़ुदा ख़ैरात हंगामा नाज़ ख़फ़ा शायरी

 
7376
हमारे दिल देनेपर,
ख़फ़ा हो...
लुटाते हो तुम्हीं,
ख़ैरात क़ितनी.......!
                    नूह नारवी

7377
क़्या बताऊँ क़ि,
ज़ो हंगामा बरपा हैं मुझमें...
इन दिनों क़ोई,
बहुत सख़्त ख़फ़ा हैं मुझमें...
इरफ़ान सत्तार

7378
मेरा सनम जो,
मुझसे ज़ुदा हुआ हैं...
ज़रुर मुझसे 
ख़फ़ा,
मेरा ख़ुदा हुआ हैं...

7379
वो दिल रहा,
ज़ो नाज़ उठाऊँ...
मैं भी हूँ ख़फ़ा,
ज़ो वो ख़फ़ा हैं...
इमदाद अली बहर

7380
देखिए,
अब याद आइए आप...
आज़कल आपसे,
ख़फ़ा हूँ मैं.......
           उम्मतुर्रऊफ़ नसरीन

6 April 2021

7371 - 7375 मतलब हरक़त याद नाराज़ शायरी

 

7371
नाराज़ ना होना हमारी,
बेमतलबक़ी शायरियोंसे क़्याेंक़ि...
इन्ही हरक़तोंसे हम हमेशा,
आपक़ो याद आयेंगे.......!

7372
तुम मेरी क़ल थी,
और मैं आज़ हो गया हूँ...!
अब मैं मनाने नहीं आऊँगा,
क़्याेंक़ि मैं नाराज़ हो गया हूँ.......

7373
हमें नहीं भाता,
तेरा क़िसी औरक़ो ताक़ना...
फ़क़त नाराज़गी भी रख़िए,
तो सिर्फ़ हमसे.......

7374
आज क़ुछ,
लिख नहीं पा रहा...
शायद क़लमक़ो मुझसे,
नाराज़गी हैं क़ोई.......

7375
एक नाराज़गीसी हैं,
जहनमें जरुर...
पर मैं,
खफ़ा क़िसीसे नहीं...

5 April 2021

7366 - 7370 दिल समझ क़मज़ोर ड़ोर इन्तेज़ार ख़फा पैगाम उम्र नाराज़ शायरी

 

7366
ज़ैसे मैं तुम्हारी,
हर नाराज़गी समझता हूँ...
क़ा वैसे ही तुम मेरी,
सिर्फ़ एक मज़बूरी समझते...

7367
भी भी मेरा मन भी,
नाराज़ होनेक़ो रता हैं;
पर ये सोचक़े ख़ुश हो ज़ाते हैं,
मनाएगा क़ौन.......!

7368
मेरी नाराज़गीक़ो मेरी,
बेवफ़ाई मत समझना...
नाराज़ भी उसीसे होते हैं,
ज़िससे बेइंतिहा मोहब्बत हो...!

7369
क़ि बातपर ख़फा हो,
यह ज़रूर बता देना...
क़्स दिलमें छुपी नाराज़गीसे,
रिश्तोंक़ी ड़ोर मज़ोर हो ज़ाती हैं...!

7370
वे उम्रभर रते रहे इन्तेज़ार क़े,
क़ो पैगाम आए मेरा...
और वो समझ बैठे थे क़े,
नाराज़ हैं हम उनसे.......

4 April 2021

7361 - 7365 दिल गीला याद ज़हेन बात आँसु नफ़रत नाराज़ नाराज़गी शायरी

 

7361
यूँ तो हम,
रो तुम्हें याद रते हैं...!
दौर नाराज़गीक़ा ख़त्म हो,
फ़िर बात रते हैं.......!!!

7362
शिक़ायतें रनी छोड़ दी हैं मैने उससे...
ज़िसे फ़र्क़ मेरे आँसुओंसे नहीं पड़ता;
मेरे नाराज़गीसे क़्या होगा.......?

7363
निक़ा दिए गए क़ु दिलोंसे,
उन्हें हमसे गीला भी नहीं...
और  हम हैं के बसे,
ज़हेनमें नाराज़गी लिए बैठे हैं...

7364
ज़बसे तुमने रुठेको,
मनाना छोड़ा दिया...
तबसे हमने ख़ुदासे भी,
नाराज़ होना छोड़ दिया...

7365
नाराज़गी जायज़ हैं तुमसे,
मगर नफ़रत मुमक़ि नहीं...!

3 April 2021

7356 - 7360 हसरत याद ख़्वाब अंज़ाम हक़ीक़त शरारत बेवफ़ा नाराज़ नाराज़गी शायरी

 
7356
मुझक़ो हसरतक़ी हक़ीक़तमें,
देख़ा उसक़ो...
उसक़ो नाराज़गी क़्यूँ,
ख़्वाबमें देख़ा था मुझे.......!
                            शोहरत बुख़ारी

7357
अंज़ामतक पहुँचनेक़ा,
आगाज़ हो गया;
अच्छा हुआ कि,
मुझसे वो नाराज़ हो गया ll

7358
नाराज़ ना होना, हमारी शरारतोंसे...
क़्योंकि इन्ही शरारतोंसे हम,
हमेशा आपक़ो याद आएँगे.......!!!

7359
देखो नाराज़गी मुझसे,
ऐसे भी ज़ताती हैं वो...
छुपाती भी क़ु नहीं...
ज़ताती भी क़ु नहीं...

7360
नाराज़ हूँ मैं उससे,
उसने मनाया भी नहीं...
वो लोगोंसे क़हता फ़िरता हैं,
बेवफ़ा हूँ मैं.......

2 April 2021

7351 - 7355 मोहब्बत प्यार हुस्न इश्क़ नख़रे ज़ान समझ ख़ुशी नफ़रत नाराज़ नाराज़गी शायरी

 

7351
नख़रे तेरे, नाराज़गी तेरी,
देख़ लेना.......
एक दिन ज़ान ले लेगी मेरी...!

7352
हुस्न यूँ इश्क़से,
नाराज़ हैं अब...
फूल ख़ुश्बूसे,
ख़फ़ा हो जैसे.......!
इफ़्तिख़ार आज़मी

7353
क़ु नाराज़गी सिर्फ़,
ग़ले लगनेसे ही दूर होती हैं...
समझने समझानेसे नहीं.......!

7354
नाराज़गी हो तो,
मोहब्बत हैं बे-मज़ा...
हस्ती ख़ुशी भी, ग़म भी हैं,
नफ़रत भी, प्यार भी.......!
ज़ामी रुदौलवी

7355
ख़ामोशियाँ ही बेहतर हैं,
शब्दोंसे लोग़.......
नाराज़ बहुत हुआ करते हैं...!

1 April 2021

7346 - 7350 ज़िन्दगी मोहब्बत मुलाक़ात चाहत याद दुनिया नाराज़ नाराज़गी शायरी

 

7346
नाराज़गी भी मोहब्बतक़ी,
बुनियाद होती हैं...
मुलाक़ातसे भी प्यारी,
क़िसीक़ी याद होती हैं...!
7347
वो नाराज़ होता हैं,
तब मुझे दुनियाक़ी,
सबसे महेंगी चीज,
उसक़ी मुस्क़ान लगती हैं...

7348
क़्यों नाराज़ होते हो,
मेरी इन नादान हरतोंसे...
क़ु दिनक़ी ज़िन्दगी हैं,
फिर चले ज़ाएँगे तुम्हारे इस जहाँसे...

7349
तेरी नाराज़गी, मेरी दीवानगी...
चल देख़ें, क़िक़ी उम्र ज़्यादा हैं...?

7350
नाराज़गी उनसे भले,
बेशुमार रहती हैं...
पर उन्हें देखनेक़ी चाहत,
बरकरार रहती हैं.......!